Ad

Tag: Indigoairlines

कथित सस्ती इंडिगो एयरलाइन्स बीते वित्तीयवर्ष के आखिरी महीने में भी शिकायतों में नंबर वन रही

[नई दिल्ली]कथित सस्ती एयर लाइन्स इंडिगो बीते वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने में भी यात्रियों की शिकायतों के मामले में नंबर वन रही |यदपि मार्च में यह संख्या फरवरी के मुकाबिले कम है ,लेकिन अन्य निजी एयर लाइन्स के मुकाबिले इंडिगोशिकायतों में टॉप पर ही है|
मार्च में कुल विलम्बित[ Delayed] फ्लाइट्स की संख्या ३४ ११९ हैं इनमे से नेशनल कर्रिएर एयर इंडिया की संख्या १८५२८ है इसके बाद निजी एयर लाइन्स में इंडिगो एयरलाइन्स की ९२४९ फ्लाइट्स को दो घंटे या उससे अधिक देरी से उड़ाया गया |शेष एयर लाइन्स का आंकड़ा निम्न है
टोटल डिले ==३४११९
[ऐ][1]इंडिगो ============९२४९
[2]जेट एयरवेज ========२८०१
[3]स्पाइस जेट ==========२२६५
[4]गो एयर =============७४९
[5]एयर एशिया ============२७१
[6]विस्तारा ==============२५६
[बी]एयर इंडिया ================१८५२८
फ्लाइट्स को देरी से उड़ाने के पीछे भी कंपनी का अपना व्यवसायिक गणित हो सकता है | फ्लायर्स लोड फैक्टर बढ़ाने के लिए फ्लाइट्स को निर्धारित समय के पश्चात भी रोके रखा जाता है|इससे एक तो फ्लाइट्स को कैंसिल नहीं करना पड़ता+फ्लायर्स भी मिल जाते हैं|कंपनसेशन के नाम पर मात्र रिफ्रेशमेंट का खर्चा ही बुक किया जाता है|
यात्रियों से सम्बंधित विभिन्न शिकायतों के कुल ११९४ मामले दर्ज कराये गए हैं इनमे से इंडिगो एयर लाइन्स कंपनी के विरुद्ध १९८ मामले दर्ज कराये गए जिनमे से एक शिकायत का निस्तारण नहीं हुआ है |
इंडिगो एयर लाइन्स का मार्किट शेयर 22.86%बताया गया है इसका लोड फैक्टर [Passengers load factor ]७७% है जोकि आठ एयरलाइन्स में पांचवें स्थान पर है|इंडिगो एयरलाइन्स को अनेकों विशेषणों से नवाजा जाता है जैसे [१]नो फ्रिल [२]बजट एयरलाइन्स[३]प्रॉफिट मेकिंग आदि आदि

इंडिगो एयरलाइन्स पर नवजात शिशु के लिए९हजार रुपये एक्स्ट्रा वसूलने का आरोप

इंडिगो एयरलाइन्स पर नवजात शिशु के लिए९हजार रुपये एक्स्ट्रा वसूलने का आरोप|एयर लाइन्स नवजात शिशु और एक वयस्क में अंतर नहीं कर पाई जिसके फलस्वरूप वयस्क टिकट के चार्जेज वसूले गए|
बजट केर्रियर और बिना तामझाम [NoFrill] का दावाकरने वाली इंडिगो एयर लाइन्स पर नवजात शिशु के लिए ९ हजार रुपये वसूलने का आरोप लगा है |
घरेलू उड़ान के एक यात्री ने जब अपने नवजात शिशु का बर्थ सर्टिफिकेट नहीं दिया तो इंडिगो एयरलाइन के कर्मचारियों ने जबरन उनसे 9 हजार रुपये वसूल लिए। कस्टमर ने इसकी शिकायत डीजीसीए से की है ।
हिंदी के राष्ट्रीय अखबार नभाटा ने शिकायतकर्ता श्री संजय शर्मा का यह आरोप छापा गया है
कंपनी ने सीट नंबर के बगैर एक कन्फर्म्ड टिकट (बुकिंग संदर्भ क्यू2यू14वाई) जारी किया। उसने कहा, ‘शिशु टिकट को महज इसलिए वयस्क टिकट में तब्दील कर दिया गया और 9,115 रपये वसूले गए क्योंकि फ्लायर बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र नहीं दिखा सका |
इसके आलावा प्रोटेस्ट में पहले से बुक दो रिटर्न टिकटों को कैंसल करवाने पर भी इंडिगो ने 3,600 रपये और काट लिए।

इससे पहले कथित बजट एयरलाइन्स विजय माल्या की राह पकड़ें इनसे सरकारी कर्जा वसूल ही लो जी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

बजट एयरलाइन का चीयर लीडर

ओये झल्लेया १०० दिनों में ही अच्छे दिन आ गए |अब तो करले हवाई सफर का अपना सपना पूरा |ओये देख एक के बाद एक एयर लाइन अपने किराये गिराती जा रही है |एयर इंडिआ की १००/= वाली वेब साइट बेशक क्रैश हो गई मगर स्पाइस जेट ने ४९९/= में टिकट बेचने शुरू किये तो एक दम एक लाख टिकट बिक गए |भारी भरकम जेट एयरवेज ने ५०० रुपयों में हवाई सैर कराने की घोषणा कर दी है | और तो और नखरे वाली इंडिगो भी अब ९९९/= में आसमान में लेजाने की बात करने लग गई है|ओये हसाडे देखा देखी दुबई की अमीरात और एयर एशिआ आदि आदि भी किराये कम करने लग गई हैं

झल्ला

चलो अच्छा हैइस बहाने मिस गवर्नेंस का दाग तो हल्का हो जाएगा |झल्लेविचारनुसार इससे पहले ये सभी कंपनियां 4000 करोड़ दबाने वाले किंग फिशर एयर लाइन वाले विजय माल्या की राह पकड़ें इन बजट एयर लाइन्स से सरकारी+बैंकों का करोडो का लोन+बेडलोन +कर्जा वसूल लो जी

इंडिगो एयर लाइन्स सबसे सस्ती+समय की पाबन्द होगी मगर क्या सुरक्षित भी है ?

इंडिगो एयर लाइन्स द्वारा आये दिन सबसे सस्ती+सुरक्षित+समयानुसार उड़ान भरने वाली एक मात्र एयर लाइन होने का दावा किया जाता है लेकिन वास्तव में दिनों दिन इस एयर लाइन में हवाई सफर जोखिम भरा होता जा रहा है |इस महीने दूसरी बार इंडिगो एयर लाइन की फ्लाइट्स दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं |
बीते दिन भी मुंबई से आ रहे विमान के दिल्ली में लैंडिंग के समय विमान से धुआं उठ गया और यात्रियों को बमुश्किल स्लाईड शूट से उतारा गया |इस दौरान अनेकों यात्रियों के जख्मी होने के भी समाचार आये हैं |
यात्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई से दिल्ली आ रही इस फ्लाइट में लैंडिंग के समय एटीसी ने धुआं उठने की जानकारी ‍दी। जिसके पश्चात एयर लाइन के कर्मचारी हरकत में आये और यात्रियों को स्लाइड शूट से बाहर निकाला गया|
बताया जा रहा है कि इंडिगो एयर लाइन्स के इस विमान में डेढ़ सौ यात्री और चालक दल के सभी सदस्य जीवित हैं |
इससे पूर्व काठमांडू में ८ मार्च को इसी कंपनी के विमान के ब्रेक में धुआं उठने के समाचार छप चुके हैं|
इससे पूर्व इसी माह १०१ यात्री लेकर जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा चुकी है | उसके लिए बिना जांच कराये ही पक्षी से टकराने का कारण बताया गया है|

जेट एयरवेज +इंडिगो +एयर इंडिया में हवाई यात्रा हुई रिस्की

जेट एयरवेज +इंडिगो +एयर इंडिया में हवाई यात्रा हुई रिस्की |डी जी सी ऐ आये दिन सुधार के दावे कर रहा है जबकि अंतरास्ट्रीय ऍफ़ ऐ ऐ सुरक्षा को लेकर व्यवस्था को ही डाउन ग्रैड करने पर तुला है |पिछले दिनों इंडिगो +जेट एयरवेज और एयर इंडिया के प्लेन्स दुर्घटना ग्रस्त हुए गंमत रही की इनमे सवार सैंकड़ों यात्री सुरक्षित रहे |
भारत में उड्डयन छेत्र में असुरक्षा को लेकर आये दिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर से नकारात्मक टिपण्णियां मिल रही हैं|सिविल एविएशन के महानिदेशक द्वारा स्थिति में सुधार के लिए बढे बढे दावे भी किये जा रहे हैं लेकिन वास्तविक दृष्टि से जमीनी हकीकत इसके उलट ही दिखाई दे रही है|जेट एयरवेज और इंडिगो एयर लाइन्स की फ्लाइट्स में नवीनतम दुर्घटनाओं से राष्ट्रीय अपमान की स्थिति बनती जा रही है| गौरतलब है कि अंतराष्ट्रीय नियामक यूं एस फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन [ USFAA ] ने भारतीय सिविल एविएशन को सुरक्षा कारणों से डाउन ग्रैड किया हुआ है जिसे लेकर डी जी सी ऐ द्वारा आये दिन सुधार के दावे किये जा रहे हैं लेकिन कथित बजट विमानकंपनियों में लापरवाही की घटनाओ से स्थिति और विकट हो रही है | इंडिगो एयर लाइन्स के प्लेन की जांच किये बगैर ही केस बंद कर दिया गया जबकि अन्य के विषय में जांच के आदेश दिए गए हैं लेकिन डी जी सी ऐ या सिविल एविएशन की वेब साइट्स पर लेटेस्ट अप डेट्स अप लोडेड नहीं हैं|
जेट एयरवेज की लगातार दो फ्लाइट्स में पायलट्स की लापरवाही और इंडिगो के प्लेन्स में हवा में ही दुर्घटना के समाचार मिले हैं |इंडिगो की लगातार दो फ्लाइट्स को हवा में ही झटके झेलने पढ़े| बीते माह बजट एयर लाइन्स इंडिगो का विमान हवा में दुर्घटना से बाल बाल बचा |
|१०१ [ ९५+6 ]फ़्लायर्स के साथ अहमदाबाद -मुंबई बाउंड फ्लाइट 6E-244 को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पढ़ी|बतायब गया कि प्लेन को किसी पक्षी ने हिट किया जिसके कारन प्लेन को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पढ़ी| कंपनी के इस दलील की कोई जांच किये बगैर ही केस बंद कर दिया गया |
पश्चिम बंगाल में बागडोगरा से उड़ान भरने वाला इंडिगो का यह विमान नेशनल कैरियर एयर इंडिया के उतर रहे विमान के काफी नजदीक पहुंच गया|बाग़ डोगरा से दिल्ली के लिए इंडिगो ने १ फरवरी से छह नई नॉन स्टॉप उड़ाने शुरू की है|इसके अलावा स्पाइस जेट ने भी इस रूट को व्यस्त करते हुए बाग़ डोगरा से सस्ती फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार |पश्चिम बंगाल में बीते दिन [शुक्रवार] को बागडोगरा से उड़ान भरने वाला इंडिगो[ ६ई ४७२] का एक विमान एयर इंडिया[आई सी [८७९] के उतर रहे विमान के काफी नजदीक पहुंच गया एक बार तो हवा में एक्सीडेंट होने की आशंका जताई जाने लगी लेकिन सम्बंधित अधिकारीयों की तत्काल सूझ बूझ से २५० यात्रियों के जीवन पर आया खतरा टल गया| एयर इंडिया के विमान में १२० जबकि इंडिगो के प्लेन में १३० यात्री सवार थे|
|
दिल्ली से भोपाल के रूट पर ८० सवारियों के साथ निकले जेट एयरवेज की फ्लाइट9W-2654 के दायें इंजन में बीते दिनों आग लग गई| स्टाफ की तत्परता से दुर्घटना को टाला गया और यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया | इसके अलावा मुंबई से ब्रुसेल्स की उड़ान पर निकले प्लेन के पायलट सो गया जबकि सहायक पायलट “टेबलेट” पर व्यस्त रही जिसके फलस्वरूप जहाज खतरनाक नीचाई तकआ गया |अंकारा कंट्रोल रूम से अलार्म बजाये जाने पर पायलट की नींद टूटी और जहाज को उचाई पर ले जाकर दुर्घटना को टाला गया | यह समाचार आग कि तरह विदेशी मीडिया में भी छाया हुआ है| डी जी सी ऐ ने दोनों मामलों की जांच का एलान किया है|
नेशनल कर्रिएर एयर इंडिया का यात्री विमान लैंडिंग करते हुए दुर्घटना का शिकार हुआ |
जेद्दा से आ रहे एयर इंडिया के एक यात्री विमान[फ्लाइट ९६२ के लैंडिंग करते समय पिछले टायर फट गए |यह हादसा कोझिकोड के पास करीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुआ|
इसके अलावा हवाई अड्डे के रखरखाव में अंतराष्ट्रीय संस्था दवारा नंबर दो घोषित चेन्‍नई एयर पोर्ट में भारत सरकार ने अनेकों कमियां पाई गई हैं
जीमे सुधर के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं
नागरिक उड्डयन मंत्री श्री अशोक गजपति राजू ने चेन्‍नई अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के कामकाज की समीक्षा करने के लिए नागरिक उड्डयन सचिव और भारतीय विमान पत्‍तन प्राधिकरण (एएआई) के अध्‍यक्ष और वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की। यह बैठक चेन्‍नई हवाई अड्डे के रखरखाव में कमी और सुविधाओं में कमी से संबंधित शिकायतें मिलने के बाद बुलाई गई थी।

सस्ती+समयबद्ध और सुरक्षा के दावेवाली+इंडिगो एयरलाइन का एक और विमान दुर्घटना का शिकार:यात्री सुरक्षित

इंडिगो एयर लाइन का एक और यात्री विमान हवा में हादसे से दो चार हुआ | उड़ान में सवार सवा सौ यात्री सुरक्षित बताये गए हैं|
बजट एयर लाइन होने का दावा करने वाली “इंडिगो”एयर लाइन की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाने की रफ़्तार कम नहीं हुई है| अब इसकी विंड शील्ड चटखने की घटना हुई है| बुधवार को इंडिगो एयर लाइन का एक और यात्री विमान हादसे का शिकार हुआ |”भाषा” के अनुसार उड़ान में सवार सभी १२५ यात्री सुरक्षित हैं| भुवनेश्वर से विशाखापत्तनम के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ान में सवार 125 यात्री आज उस समय बाल बाल बच गये जब इसके कॉकपिट के विंडशील्ड में दरार पड़ गयी। हवाईअड्डे के अधिकारियों के अनुसार विमान को सुरक्षित उतार लिया गया और सभी यात्री महफूजबताये गए हैं|
ऐसा नहीं के सस्ती+सुरक्षित +समयबद्ध हवाई यात्रा कराने के बड़े बड़े ड्रम पीटने वाली इस इंडिगो एयर लाइन में यह पहला हादसा हुआ हो साल के प्रारम्भ में ही जिन तीन एयर लाइन्स को सुरक्षा से सम्बंधित निर्देशों का उल्‍लंघन करने के लिए दण्डित करते हुए दिल्‍ली से निर्धारित समय अवधि[ time slots ] को वापस लिया गया था उनमे से एक इंडिगो एयर लाइन भी थी |घने कोहरे के कारण दृश्‍यात्‍मकता बेहद कम होने के बावजूद उड़ान स्थगित नहीं की गई और यात्रियों के प्राणों को संकट में डाल कर उड़ाने भरी गई|
नागरिक विमानन महानिदेशालय[ DGCA ] ने दिल्‍ली से संचालित होने वाली इंडिगो के टाइम स्लॉट 6E-०२४ और 6E-३१६ को तत्‍काल प्रभाव से वापस ले लिया गया था ।मार्च के शुरूआती दूसरे सप्ताह में चंडीगढ़ से १४० यात्रियों के साथ मुम्बई आ रही इंडिगो एयर लाइन्स की फ्लाईट ६ ई ४३३ रनवे पर ही फिसल गई