Ad

Tag: Indo China Relations

ParliamentarianTarun Vijay Presents Book,in Chinese Language,to P M Narendra Modi

Parliamentarian Tarun Vijay Presents A Book ,to Indian P M Narendra Modi.This Book Is Written On Modi In Chinese Language
Shri Tarun Vijay, Member of Parliament, today presented a book on Prime Minister Shri Narendra Modi, published in Chinese language, to the Prime Minister. This Book Will Help China To Under stand Narendra Modi And India In Their Own Language .The book was presented in the Central Hall of Parliament, on 22 July 2014.Senior Leader Shri Lal Krishna Advani +Union Ministers Shri Venkaiah Naidu Defence And Finance Minister Shri Arun Jaitley,and other senior leaders Were Also Present
Source: P M O
Photo caption
Shri Tarun Vijay, Member of Parliament, presenting a book on Prime Minister, Shri Narendra Modi, published in Chinese language, to the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in Central Hall of Parliament, on 22 July 2014.
S

कैलाश मानसरोवर की दुर्गम यात्रा के माध्यम से चीन के साथ सम्बन्ध प्रगाढ़ बनाये जा सकते हैं

पवित्र कैलाश मानसरोवर की दुर्गम यात्रा के माध्यम से चीन के साथ सम्बन्ध प्रगाढ़ बनाये जा सकते हैं| यह विचार आज विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्‍वराज ने व्यक्त किये ,अवसर था कैलाश मानसरोवर 2014 यात्रा के पहले जत्‍थे को रवाना करने का|
विदेश मामलों और प्रवासी भारतीय मामलों की मंत्री श्रीमती सुषमा स्‍वराज ने रवानगी की औपचारिकता के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा 2014 पर जाने वाले यात्रियों के पहले जत्‍थे को झंडी दिखा कर रवाना किया|इस अवसर पर श्रीमती सुषमा स्वराज ने अपने सम्बोधन में यह घोषण भी की कि आगामी वर्ष से चीन के हिस्से वाला मार्ग खुलवाने के लिए चीन की सरकार से बात की जाएगी|उन्होंने बताया कि कैलाश मानसरोवर की यह पवित्र यात्रा सबसे दुर्गमं यात्रा है यहां सड़क भी नहीं हैं|बच्चे बूढ़ों और जवान सभी को ट्रैकिंग करके जाना पड़ता है लेकिन चीन के हिस्से वाले नथुला पास के आगे मोटर के आवागमन के लायक सड़क बनी हुई है| यदि यह मार्ग इस यात्रा के लिए खुल जाता है तो यात्रियों को सुविधा मिलेगी |चूँकि इस यात्रा में चीन की सरकार की सहायता भी जरुरी होती है| इसीलिए भारत सरकार ने यात्रा की व्यवस्था को अपने हाथों में लिया है | आगामी वर्ष तक इस दुर्गम यात्रा को सुगम बनाने के लिए चीन के साथ बातचीत का प्रयास किया जाएगा|
इससे ना केवल यात्रियों को सुविधा होगी वरन चीन के साथ हमारे सम्बन्ध भी सुधरेंगे
फोटो कैप्शन
Smt. Sushma Swaraj the Union Minister for External Affairs,

भारत और चीन बेशक सीमा पर बंदूकें ताने खड़े हैं मगर मीडिया क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं

भारत और चीन बेशक सीमा पर आँख मिचौली के खेल को खेल रहे हों मगर वर्ष 2014 को दोनों देशों ने दोस्ताना आदान-प्रदान वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय ले लिया है|यह सहमति सूचना एवं प्रसारण युवा मंत्री मनीष तिवारी और चीन के राज्य परिषद सूचना कार्यालय मंत्री कई मिंग झाव की बैठक के दौरान बनी। चीनी मंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। बैठक की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया गया है कि दोनों देश उच्च स्तरीय मीडिया आदान-प्रदान और सुविधा को बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से कदम उठाने पर विचार करने के लिए सहमत हैं।
दोनों देशों के बीच सहमति दोस्ताना आदान-प्रदान को यादगार बनाने की दिशा में सक्रिय पहल के तहत विशेष परियोजनाओं/प्रस्तावों को शामिल करने के लिए रूपरेखा तैयार करने पर भी बनी है। दोनों पक्षों का मानना है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को सकारात्मक तरीके से उजागर करते हुए मीडिया दोनों देशों में बेहतर सहयोग के लिए एक माध्यम के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है।
दोनों प्रतिनिधिमंडलों के बीच बातचीत के दौरान क्षमता निर्माण के क्षेत्र में भी संभावित सहयोग का पता लगाने के उपाय ढूंढने+ फिल्मों से जुड़े सहनिर्माण समझौता प्रसारण क्षेत्र को डिजिटल रूप देने में सांस्थानिक अनुभव का आदान-प्रदान करने और दोनों देशों में होने वाले फिल्म उत्सवों में भागीदारी बढ़ाने में पर समहति बनी है। बातचीत में यह सुझाव भी दिया गया कि दोनों देशों के बीच गठित कार्यकारी समूह के तहत सभी संभावित क्षेत्रों की पहचान की जा सकती है। दोनों देशों में मीडिया और मनोरंजन उद्योग की संभावनाओं को देखते हुए दोनों पक्ष विभिन्न मीडिया के लिए रणनीति, नीतिगत पहलों, नवाचार और क्रियान्वयन के संदर्भ में अपने अनुभव साझा करने पर सहमत हुए।
बातचीत के दौरान श्री तिवारी ने अपने चीनी समकक्ष श्री झाव को नीतियों को सहज बनाने की दिशा में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया जिनके चलते दुनिया भर में मीडिया क्षेत्र में वैश्विक मंदी के बावजूद भारत के मीडिया और मनोरंजन उद्योग ने विकास किया।
चीन से आए राज्य परिषद सूचना कार्यालय मंत्री ने भी दोनों देशों के नागरिकों के बीच सीधे सम्पर्क बनाने में मीडिया की भूमिका को रेखांकित किया। चीनी मंत्री ने 2014 को दोस्ताना आदान-प्रदान वर्ष के रूप में मनाए जाने वाले समारोह में 2014 में आने के लिए श्री तिवारी को आमंत्रित किया।
Photo caption
[1]The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari with the Minister of State Council Information Office, People’s Republic of China, Mr. Cai Mingzhao, in New Delhi on September 16, 2013.