Ad

Tag: International women’s day

State Run Carrier AI Operates’World’s Longest All-Women Flight:Women’s Day

[New Delhi]State Run Carrier Air India Operates ‘World’s Longest All-Women Flight’:Women’s Day
National carrier Air India today said it flew the “world’s longest” all-women operated and supported flight from the national capital to San Francisco.The National carrier has about 3,800 women employees, including pilots, cabin crew, engineers, technicians, doctors, security personnel and executives
The flight, which travelled a distance of around 14,500 kilometre in close to 17 hours, was operated as part of International Women’s Day celebrations.
The non-stop Delhi-San Francisco flight took off from Delhi on March 6.
Air India CMD Ashwani Lohani said it was a historic flight and “the longest operated by all-women crew”. “The airline has immense respect for women and it is a symbol of women empowerment,”
The flight was under the command of Kshamta Bajpayee and Shubhangi Singh, along with First Officers Ramya Kirti Gupta and Amrit Namdhari.

To Mark International @Women’s Day Air India Operated 4 ‘All-Women Crew’Flights

[New Delhi]To mark International @Women’s Day, @Air India today operated four ‘all-women crew’ flights to international and domestic destinations with one flown by two pilots who were also part of the maiden such feat in the world way back in 1985.
Air India was the first carrier in the world to operate an all-women crew in 1985.
Budget carrier SpiceJet and regional airline Air Costa also operated such flights to mark the Day.

महिला कल्याण के लिए कानूनों के साथ समर्पित भाव से संभावनाएं भी पैदा की जानी चाहिए:राष्ट्रपति

[नई दिल्ली]महिलाओं की सुरक्षा और कल्याण के लिए कानूनों के साथ समर्पित भाव से सम्भावांयें भी पैदा की जानी चाहिए:भारत के राष्ट्रपति
भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अंतरास्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा
“अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस मनाने से हमें महिलाओं की सुरक्षा और कल्‍याण के प्रति नई प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त करने का अवसर मिलता है। महिलाओं के हितों के संरक्षण के लिए अनेक कानून होते हुए भी इस दिशा में अभी बहुत कुछ किया जाना शेष है। केवल कानून से महिलाओं का उद्धार नहीं किया जा सकता।
आइए इस वर्ष के अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर हम यह संकल्‍प लें कि हम भारत की महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने और उनके लिए अधिक संभावनाएं पैदा करने के लिए काम करेंगे। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर हाल में महिलाओं की गरिमा और उनका सम्‍मान बरकरार रहे”’ अपने इस सन्देश में प्रेजिडेंट मुखर्जी ने गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर के महिला कल्याणकारी उद्गारों को भी व्यक्त किया

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति ने स्त्री शक्ति पुरस्कार प्रदान किए

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति ने प्रतिष्ठित महिलाओं के नाम पर स्त्री शक्ति पुरस्कार प्रदान किए महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश को दो दो ओडिसा और दिल्ली को एक एक पुरुस्कार मिला
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज छह महिलाओं को विशिष्ट उपलब्धियों के लिए स्त्री शक्ति पुरस्कार प्रदान किए। स्त्री शक्ति पुरस्कार पाने वालों को राज्य सरकारें, सांसद, अति विशिष्ट व्‍यक्ति और स्व प्रेरणा पर मनोनित करते है और राष्ट्र स्तरीय एक स्क्रीनिंग कमेटी उनका चुनाव करती है । भारत की प्रतिष्ठित महिलाओं के नाम पर छह पुरस्कारों की शुरुआत की गई थी। पुरस्कार के तौर पर तीन लाख रुपये नकद और सम्मान-पत्र दिया जाता है। इस वर्ष की पुरस्कार विजेताओं का विवरण-
[1]ओडिशा की श्रीमती मानसी प्रधान को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार 2013 से सम्मानित किया गया।
[2]आंध्र प्रदेश की डॉ. एम. वेंकैया को महिलाओं के स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान के लिए रानी रुद्रम्मा देवी पुरस्कार 2013 से सम्मानित किया गया।
[3]महाराष्ट्र की श्रीमती बीना शेठ लश्करी को शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में योगदान के लिए माता जीजाबाई पुरस्कार 2013 से सम्मानित किया गया।
[4]आंध्र प्रदेश की श्रीमती टी. राधा के. प्रशांति को अनाथों, दृष्टिबाधितों, विकलांगों और बेसहारा महिलाओं की सहायता करने के लिए कन्नगी पुरस्कार 2013 से सम्मानित किया गया।
[5.]दिल्ली की डॉ. वर्तिका नंदा को मीडिया के माध्यम से महिलाओं से जुड़े मुद्दों के विषय में जागरूकता पैदा करने के लिए रानी गायडिन्ल्यू ज़ेलियांग पुरस्कार 2013 से पुरस्कृत किया गया।
[6] महाराष्ट्र की डॉ. सीमा सखारे को महिलाओं और लड़कियों को महिला अधिकार, लैंगिक मुद्दों, कानूनी परामर्श और संस्थागत सहायता के लिए देवी अहिल्याबाई होल्कर पुरस्कार 2013 प्रदान किया गया।
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने इस अवसर पर कहा कि महिलाएं गृहणी, माता और शिक्षक के रूप में देश की भावी पीढ़ी तैयार करती हैं। वे कॉरपोरेट वर्ल्ड में व्यवसायी और सहायक रूप में कार्य करती हैं। वे अपने प्रयासों से राष्ट्र निर्माण में बड़े और छोटे योगदान देती हैं। जीवन के सभी क्षेत्रों में एक सम्मानित पेशेवर के रूप में महिलाएं किसी से कम नहीं हैं। वे विज्ञान, अंतरिक्ष और अनुसंधान सभी क्षेत्रों में योगदान दे रही हैं। राष्ट्रपति ने खाद्य सुरक्षा सहित कृषि क्षेत्र में महिलाओं के योगदान का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि देश में निर्माण क्षेत्र में पुरुष से कंधे से कंधा मिलाकर भी महिलाएं अपना योगदान दे रही हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि नए कानूनों को हमें उचित रूप से लागू करना होगा। कानून अकेले महिलाओं को बंधन मुक्त नहीं कर सकता है। इसलिए हमें अपने मानसिक और नैतिक मूल्यों में आधारभूत परिवर्तन करना होगा। हमें हमारी नागरिक सूझबूझ और सामाजिक व्यवहार में भी बदलाव लाना होगा। इसके लिए हमारी माताओं और बहनों को हमारी परम्परा के अनुसार सम्मान और इज्जत देनी होगी। इस तरह हम खुद भी सम्मानित होंगे।
इस मौके पर महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती कृष्णा तीरथ, योजना आयोग की सदस्य श्रीमती सईदा हामिद, समाज सेविका श्रीमती मोहिनी गिरि और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Jet Airways Adjudged Winner Of Coveted 1CC Suppy Chain And Logistics Excellence Award

Jet Airways Has Been Adjudged Winner Of Coveted 1CC Suppy Chain And Logistics Excellence Award.For 2014 This Award Is Given In The Category Of Air Cargo Carrier Category .This Award Was Received By Mohammad Ali El Ariss
+Nischal Bhasin+From Minister Of Road Transport & Highways. Oscar Fernandes
India’s Premier international airline,Jet Airways is observing International Women’s Day’.by announcing special fares its lady guests to mark this occasion
Vice President Of the Airlines Ragini Chopra has stated that “airline will offer its lady travellers a special 10% discount on base fares for international travel on the airlines network and a 10% discount on base fare and fuel surcharge (excluding applicable taxes) on domestic services operated by Jet Airways and JetKonnect. All tickets, for both domestic and international travel, must be booked online on www.jetairways.com between March 8, 2014 and May 8, 2014, with travel validity of 11 months. As a part of this international women’s day initiative Jet Airways will also support three Non-Governmental Organisations (NGOs) working on a range of women’s issues by conducting its unique in-flight fundraising drive from 8th to 22nd March, on all its domestic flights.
Jet Airways will contribute the benefits of these in-flight collection proceeds to three NGOs
In Addition To Above it is also informed that this airline, has now integrated Google Now into it’s booking system for guests booking flights on www.jetairways.com and the Jet Airways mobile apps. Google Now will show guests timely and relevant updates through Google Now flight cards.