Ad

Tag: InternationalWomenDay

महिला के लिए सशक्तिकरण के मायने उनके स्तर के अनुसार भिन्न भिन्न है

झल्लीगल्लां
बुद्धिजीवी
ओए झल्लेया! अंतराष्ट्रीयमहिलादिवस की लख लख वधाइयाँ💐!ओये आज तो घर 🏠मे भरजाई 🌚जी की हकूमत चलनी है !
झल्ला
भापा जी!हसाडे मुल्क में हर वर्ग की महिला के लिए सशक्तिकरण के मायने भिन्न भिन्न है ।मसलन राजनीति में रुचि रखने वाली महिला के लिए केवल विधायिका में आरक्षण तक सीमित है।
व्यवसाई और बुद्धिजीवी महिला के लिए मंचो पर सम्मानित होने की लालसा रहती है
घरेलू महिला को कुछ घण्टो के लिए छुट्टी मगर
एक मजदूर महिला के लिए तो ध्याड़ी जरूरी है

महिलादिवस पर महिलाओं के लिए सभी टिकट #स्मारकों में #प्रवेशनिशुल्क

(नईदिल्ली) #महिलादिवस पर महिलाओं के लिए सभी टिकट #स्मारकों में #प्रवेशनिशुल्क
#ताजमहल सहित सभी एएसआई संरक्षित टिकट स्मारकों को सभी भारतीय और विदेशी महिला आगंतुकों के लिए मुफ्त करने की घोषणा की गईै है
स्मारकों पर महिला आगंतुकों को सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने के लिए भारतीय केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल के अनुसार स्मारकों पर निम्नलिखित प्रावधान किए हैं
(1)भारत भर के विभिन्न स्मारकों में बेबी फीडिंग रूम / चाइल्ड केयर सेंटर।
-(2)स्मारकों पर आने वाली महिलाओं के लिए स्वच्छ शौचालय की सुविधा।
-(3)महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला सुरक्षा गार्ड की तैनाती।
(4) लाल किला और ताजमहल जैसे कुछ प्रमुख स्मारकों में टिकट / टोकन खरीदने वाली महिलाओं के लिए अलग कतार।
(5) #लालकिला और ताजमहल जैसे कुछ प्रमुख स्मारकों में महिलाओं के लिए अलग प्रवेश और निकासी द्वार।
(6) एएसआई और सीआईएसएफ के कर्मचारियों के लिए ‘लैंगिक संवेदनशीलता’ जैसे विषयों पर नियमित रूप से बातचीत सत्र जैसी विशेष पहल।
(7) महिला यात्रियों की तलाशी के लिए प्रवेश द्वार पर महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती।

इंटरनेशनल वीमेन डे की पूर्व संध्या पर आईऐएस [प्रताड़ित]गम्लीन को दिल्ली से भी किया बाहर

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां!ओये आज ध्याडा भागे भरेया है|पूरा विश्व आज महिला दिवस मना रहा है |गूगल बाबा ने भी अपना डूडल इंटरनेशनल वीमेन डे को समर्पित किया है |हमने भी महिलाओं के कल्याण के लिए कमर कसी हुई है |

इंटरनेशनल वीमेन डे की पूर्व संध्या पर आईऐएस [प्रताड़ित]गम्लीन को दिल्ली से भी किया बाहर

इंटरनेशनल वीमेन डे की पूर्व संध्या पर आईऐएस [प्रताड़ित]गम्लीन को दिल्ली से भी किया बाहर

झल्ला

ओ मेरे चतुर भापा जी!इंटरनेशनल वीमेन डे की पूर्व संध्या पर शकुंतला डोले [प्रताड़ित ]गम्लीन नाम की आईऐएस अधिकारी को ट्रांसफर क्यूँ करा दिया?पहले “आप” लोगों ने उस बेचारी अधिकारी को छुट्टी पर जाने को मजबूर किया और अब सेंटर से सांठ गाठ करके दिल्ली से ही ट्रांसफर करा दिया |हो सकता है के आज का दिन दिल्ली या भारत महिला दिवस नहीं हैं ,शायद इसीलिए इंटरनेशनल वीमेन डे की पूर्व संध्या पर, अापसी रस्साकसी को शंट करने के लिए ,महिला उत्पीड़न को जायज माना गया होगा

महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्र द्वारा प्रत्‍येक जिले से प्रतिवर्ष एक महिला को पुरस्‍कृत किया जायेगा

महिला सशक्तिकरण के लिए महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रत्‍येक जिले से प्रतिवर्ष एक महिला को पुरस्‍कृत किया जायेगा|इस पुरस्‍कार में 25 हजार रूपये की नकद राशि तथा एक प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।
केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए प्रत्‍येक जिले से प्रतिवर्ष एक महिला को पुरस्‍कृतकिये जाने की घोषणा की है |
इस घोषणा के अनुसार राष्‍ट्रीय स्‍तर पर विभिन्‍न क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान को मान्‍यता देने के लिए स्‍त्री शक्ति पुरस्‍कारों की भांति महिलाओं के मुद्दों तथा सशक्तिकरण की दिशा में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए प्रत्‍येक वर्ष देश के प्रति जिले से एक महिला को आठ मार्च को अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के दिन पुरस्‍कृत किया जायेगा।
श्रीमती गांधी ने कहा कि सामुदायिक विकास एवं राष्‍ट्र निर्माण की दिशा में स्‍थानीय स्‍तर पर गतिविधियों को संचालित करने में महिलाओं को मदद मिलेगी और इसके साथ ही इस पुरस्‍कार से क्षेत्र स्‍तर पर उत्‍कृट योगदान करने वाली महिलाओं को पहचान मिलेगी। इससे समाज में उनका मनोबल बढ़ेगा और इनकी भांति काम करने की अन्‍य महिलाओं को भी प्ररेणा प्राप्‍त होगी। यह पुरस्‍कार देशभर के प्रत्‍येक जिले की एक लड़की अथवा महिला को प्रदान किया जायेगा।
पुरस्‍कार के चयन के संबंध में एक जांच सूची जिला स्‍तरीय समितियों को उपलब्‍ध कराई जायेगी।