Ad

Tag: InternationalYogDay

रामदेव “अंतराष्ट्रीय योग दिवस” को चुनाव के लिए तैयार महाराष्ट्र के नांदेड़ में मनाएंगे

 [हरिद्वार] रामदेव “अंतराष्ट्रीय योग दिवस” को चुनाव के लिए तैयार महाराष्ट्र के नांदेड़ में करेंगे
आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां हर की पौड़ी पर गंगा नदी के किनारे यौगिक क्रियायें करने का अपनी तरह का पहला प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द हो गया है ।
योग गुरु के करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पतंजलि योगपीठ और गंगा सभा के बैनर तले बाबा रामदेव के नेतृत्व में होने वाला यह कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों के चलते रद्द कर दिया गया है।
हालांकि, उन्होंने कहा कि योग दिवस पर पतंजलि तथा उसके सहयोगी संस्थानों में प्रस्तावित सभी कार्यक्रम यथावत होंगे ।
यहां राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा चल रही है कि रामदेव अब अपना यह कार्यक्रम संभवत: महाराष्ट्र के नांदेड़ में करेंगे जहां इस वर्ष के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नांदेड में बाबा रामदेव के इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं ।

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के लिए योगगीत प्रतियोगिता का आयोजन :विजेता को मिलेंगे ५ लाख रुपये

 अंतराष्ट्रीय योग दिवस के लिए योगगीत प्रतियोगिता का आयोजन :विजेता को मिलेंगे ५ लाख रुपये

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के लिए योगगीत प्रतियोगिता का आयोजन :विजेता को मिलेंगे ५ लाख रुपये

[नई दिल्ली]अंतराष्ट्रीय योग दिवस के लिए योगगीत प्रतियोगिता का आयोजन :विजेता को मिलेंगे ५ लाख रुपये
नवगठित आयुष मंत्रालय ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस के लिए खुली योग गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसके विजेता को ५ लाख रुपये का पुरूस्कार देने की घोषणा की गई है |3- ५ मिनट्स के गीत के लिए यह प्रतियोगिता हिंदी में होगी |२१ जून को अंतराष्ट्रीय योगदिवस मनाया जाएगा | प्रतिभागी 31 मार्च तक केवल 2 प्रविष्टि भेज सकता/सकते है

योगगुरु बाबा रामदेव ने सतगुरू नानक देव को योग का आदर्श बताया

[श्री आनंदपुर साहिब]योगगुरु बाबा रामदेव ने सतगुरू नानक देव को योग का आदर्श बताया और सिख समुदाय के जुझारूपन की प्रशंसा की।
श्रीआनंदपुर साहिब के 350वें स्थापना दिवस के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए योग गुरु ने कहा, ‘‘मैं गुरू नानक देव को योग के आदर्श के तौर पर समझता हूं।’’ उन्होंने कहा”योग महज व्यायाम नहीं है। वास्तव में यह किसी व्यक्ति की पूरी जिंदगी है।’’ उन्होंने कहा कि देश की राजनीतिक प्रणाली को ‘‘स्वच्छ’’ करने में लंबा वक्त लगेगा।सिख समुदाय की प्रशंसा करते हुए रामदेव ने कहा कि समय पड़ने पर उन्होंने हिंदुओं की रक्षा की।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्रीआनंदपुर साहिब का 350वां स्थापना दिवस पूरे देश में मनाया जाना चाहिए।

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के स्वागत की तैयारिआं शुरू

[मेरठ]अंतराष्ट्रीय योग दिवस के स्वागत की तैयारिआं शुरू हो गई है
योग हो गया शुरू जी हाँ शास्त्रीनगर के सरस्वती शिशु मंदिर में योग का पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हो गया है ७२ बटा एन सी सी के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में योग से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है गौरतलब है कि २१ जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है

अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए लोगो तो लांच मगर मेडिकल टूरिज्म की दिशा में कोई कदम नहीं

[नई दिल्ली] अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए लोगो लांच मगर मेडिकल टूरिज्म की दिशा में कोई कदम नहीं
२१ जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए भारत सरकार ने आज लोगो लांच किया |
केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज और आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीपद नायक ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए ‘लोगो’ लांच किया। जिसका आयुष मंत्रालय द्वारा गठित योग विशेषज्ञों की समिति द्वारा चयन किया गया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीद्वारा अनुमोदित किया गया है।
इस अवसर पर श्री नायक ने कहा कि देश 21 जून, 2015 को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनायेगा। विश्वभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए 177 देश सह-प्रायोजक है और विश्व के 193 देशों में इसे मनाया जाएगा।
योग चूंकि चिकित्सा के छेत्र में भी अहम भूमिका निभाता है| बाबा रामदेव +श्री श्री रवि शंकर सरीखे योग गुरु आये दिन रोग मुक्त जीवन के लिए योग की सिफारिश करते है |ऐसे में जाहिर है भारत में मेडिकल टूरिज्म कि अपर संभावनाएं हैं लेकिन दुर्भाग्य वश इस दिशा में फिलहाल कोई काम होता नही दिख रहा|
संयुक्त राष्ट्र ने २१ जून को अंतराष्ट्रीय “योग” दिवस की घोषणा की है यह भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर किया गया है|भारत चूंकि योग का केंद्र माना जाता है इसीलिए यहां योग चिकित्सा पर्यटकों के आगमन की पूरी संभावनाएं दिखती है
लेकिन दुर्भाग्य से पूरे देश में मात्र ७ योग चिकित्सालय हैं|कर्नाटका में तीन +के अलावा छत्तीसगढ़ +राजस्थान+तमिल नाडु+अंडमान एंड निकोबार में एक एक योग चिकित्सालय है| भारत सरकार ने केंद्र प्रायोजित योजना राष्‍ट्रीय आयुष मिशन (नेशनल आयुष मिशन) को 29-9-2014 को अधिसूचित और अनुमोदित किया है। इनमें आयुष सेवाओं के कई तत्‍व शामिल हैं, जैसे राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 50 बिस्‍तरों वाले आयुष अस्‍पतालों की स्‍थापना।
36 राज्यों में ३६०१ अस्पताल हैं इनमे आयुर्वेद के २८२७ अस्पताल हैं +यूनानी अस्पतालों की संख्या २५२ बताई गई है +सिद्ध पद्धति के २६४ अस्पताल हैं इनमे से २६१ केवल तमिल नाडु राज्य में ही हैं |२१६ अस्पताल होमियोपैथी के हैं |सौआ रिग्बा पद्धति का केवल एक मात्र हिमाचल प्रदेश में ही हैं +प्राकृतिक चिकित्सालय ३४ बताये गए हैं
फोटो कैप्शन
The Union Minister for External Affairs and Overseas Indian Affairs, Smt. Sushma Swaraj along with the Minister of State for AYUSH (Independent Charge) and Health & Family Welfare, Shri Shripad Yesso Naik launching a logo for the International Day for Yoga, in New Delhi on April 29, 2015.
The Secretary, Ministry of AYUSH, Shri Nilanjan Sanyal is also seen

२१ जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस है लेकिन भारत में एक भी”योग”आयुष सुपर स्पेशलिटी अस्पताल नहीं हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां!ओये हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी की कोशिशों से २१ जून को अंतराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जाएगा ओये भारत योग में गुरु है इसीलिए अब भारत में योग पर्यटकों की लाइन लग जानी हैं हसाडे इकॉनमी भी आसमान छूने लग जानी है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी २१ जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस है लेकिन भारत में अभी तक एक भी “योग”आयुष सुपर स्पेशलिटी अस्पताल नहीं हैं
अच्छा ये बताओ कि योग टूरिज्म को भुनाने के लिए क्या प्रयास किये जा रहे हैं? केंद्र सरकार के आयुष के तहत विभिन्‍न चिकित्‍सा पद्धति से जुड़े 50 बिस्‍तरों वाले ३६०१ अस्‍पतालों में मात्र ७ अस्पताल ही योग पद्धति पर आधारित हैं और ये भी ३६ राज्यों में से केवल चार राज्यों में ही हैं |अब सारे पर्यटक छत्तीस गढ़[१]+कर्नाटका[३]+अंडमान निकोबार[१]+तमिलनाडु [१]राजस्थान[१]में ही जाने से रहे अरे भापा जी ३६ राज्यों में एक भी सुपर स्पेशलिटी स्तर का योग आयुष अस्पताल नहीं है|
इसीलिए झल्लेविचारनुसार विश्व योग गुरु बनने से पहले अपने घर में ही योग को महत्व देना शुरू करो|
विश्व स्तरीय योग शालाएं+अस्पताल बनवाओ

२१ जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एनसीसी कैडेट्स से सहयोग का पीएम ने किया आग्रह:एनसीसी रैली

[नई दिल्ली]अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एनसीसी कैडेट्स से सहयोग का पीएम ने किया आग्रह
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने एनसीसी कैडेटों का आह्वान किया कि वे 21 जून को पहले अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्‍य में देशभर में एक शानदार समारोह का आयोजन करें।
एनसीसी रैली के अवसर पर देशभर के कैडेटों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने उनसे आग्रह किया कि वे बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जुट जायें, जिससे पूरी दुनिया को एक मजबूत प्रेरणादायक संदेश पहुंच सके।
पीएम ने कहा कि योग अब पूरे विश्‍व में फैल चुका है और चूंकि योग हमारे देश में उदित हुआ, इसलिए हमें विश्‍व को बताना है कि योग एक संतुलित और समर्थ मानव की रचना के लिए बहुत जरूरी है।
कैडेटों द्वारा स्‍वच्‍छ भारत अभियान को समर्पित एक झांकी के प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसका आरंभ 125 करोड़ भारतीयों में स्‍वच्‍छता के प्रति झुकाव पैदा करने के लिए किया गया है। उन्‍होंने कैडेटों से आग्रह किया कि वे स्‍कूलों और गांवों में इस विषय में जागरूकता पैदा करें। उन्‍होंने कहा कि स्‍वच्‍छ भारत एक तरह से मातृभूमि की सेवा भी है।
प्रधानमंत्री ने पिछले एक महीने के दौरान कैडेटों द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की। बालिका कैडेट की बहुत संख्‍या में भागीदारी को देख कर उन्‍होंने गणतंत्र दिवस को याद करते हुए कहा कि पूरी परेड एक तरह से ”स्‍त्री शक्ति” का समारोह था। उन्‍होंने कहा कि देशवासियों को यह संदेश मिल गया है कि रानी लक्ष्‍मीबाई और जीजा माता आज प्रत्‍येक गांव और प्रत्‍येक परिवार में मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देशभर से कैडेट यहां आये हुए हैं और वे एक लघु भारत का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि स्‍वामी विवेकानंद और महात्‍मा गांधी जैसे महान व्‍यक्तियों ने भी भारत की अस्मिता को समझने के लिए देशभर की यात्रा की थी। उन्‍होंने कहा कि देश की विविधता को समझने के लिए पूरे देश में घूमना आवश्‍यक है और कैडेटों को यह अवसर मिल रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज एनसीसी रैली को देखकर उन्‍हें अपने बचपन के दिन याद आ गए जब वे स्‍वयं एक एनसीसी कैडेट थे, हालांकि एक कैडेट के रूप में उन्‍हें दिल्‍ली आने का अवसर न‍हीं मिला था। गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्‍य में, जिसका अंग यह रैली है, दिल्‍ली आगमन के लिए चुने जाने हेतु कैडेटों द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की। अपने सम्बोधन में श्री मोदी ने एन सी सी से जुड़े रहे अनेकों प्रतिभाओं का उल्लेख किया और गॉर्ड ऑफ़ आनर का निरिक्षण भी किया
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi inspecting the Guard of Honour, during the Prime Minister’s NCC Rally, in New Delhi on January 28, 2015.

भारत के पीएम ने अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस+भारतीय दूतावासों में सेवाओं पर लोगों से मांगे सुझाव

भारत के पीएम ने अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस+भारतीय दूतावासों में सेवाओं पर लोगों से मांगे सुझाव
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस+भारतीय दूतावासों में सेवाओं पर लोगों से सुझाव आमंत्रित किए
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ‘अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस’ और भारतीय दूतावासों में सेवाओं पर लोगों से MyGov (मेरी सरकार ) प्‍लेटफॉर्म पर सुझाव आमंत्रित किए हैं
प्रधानमंत्री ने कहा,कि दूतावासों के बारे में प्राप्‍त जानकारी फरवरी में आयोजित होने वाले मिशन प्रमुखों के सम्‍मेलन के लिए बहुत मूल्‍यवान होंगी।
गौरतलब है कि दूतावासों में एनआरआई को बहस परेशनियों का सामना कारण पड़ता है|श्री मोदी के विदेशों में दौरोंके दौरान एनआरआई समाज द्वारा भव्य आयोजन किये गए थे और आम सभाओं में ही श्री मोदी ने उनकी समस्यायों को दूर करने ककी घोषणा भी कर दी थी इनमे से पीआईओ+आगमन पर वीजा आदि को लागू किया जा चुका है लेकिन अमेरिका आदि के एनआरआई को अभी भी अनेकों समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है |अंतराष्ट्रीय योग दिवस के लिए संयुक्त राष्ट्रं की आम सभा में सहमति प्रदान की जा चुकी हैअब उसकी रूप रेखा बनाई जानी है इसके लिए सुझाव आमंत्रित किये गए हैं