Ad

Tag: InUSA

भारतीय पीएम ने प्रकृति+मानव में सद्भाव के लिए”विश्व”योग” दिवस मनाये जाने के उपदेश “यूंएन” में दिए

इंडियन प्राइम मिनिस्टर ने वैश्विक भाई चारे के लिए विश्व स्तर पर योग दिवस मनाये जाने के उपदेश दिए ,वे संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में बोल रहे थे |
भारतीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में बोलते हुए कहा कि जीवन शैली बदलने के लिए शुद्ध ऊर्जा की जरुरत है जबकि उपभोक्ता वादी संस्कृति इसके विपरीत है |इसीलिए “योग” सदियों से जांचा परखा और अपनाया गया माध्यम है |योग पौराणिक भारतीय परम्परा का बेशकीमती उपहार है| योग से मन और शरीर विचार और कार्यान्वयन में एक रूप हो जाते हैं|इससे प्रकृति और मानव में सद्भाव बनता है इसीलिए विश्व योग दिवस मनाया जाना चाहिए इस एक दिवस से अनेकों अंतराष्ट्रीय समस्यायों का निदान हो सकता है |
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing the 69th Session of the United Nations General Assembly, in New York on September 27, 2014