Ad

Tag: IPLMatchFixing

PM Postponed Obligatory Gift For Congress And Media In His Own “Man Ki Baat”

Alas!PM Postponed Obligatory Gift For Congress And Media In His Own “Man Ki Baat”
P M Narendra Modi​ Postponed Obligatory Gift For Congress Lead Opposition+Sympathizer Media Goups,
By Not Touching Hot Lalit Modi​ Episode, In His Own #ManKiBaat .He Preached For Special Donation+Gifts On Raksha Bandhan.
PM Talked About Monsoon+Jandhan Youjna+Toilets+Jeevan Suraksha Youjnaa+Incredible India+++ But Dit Not Utter a Single Word About IPL’s Tainted Commissioner Lalit Modi

एन श्रीनिवासन बी सी सी आई की अध्यक्षता नहीं छोड़ते तो २७ मार्च को सुप्रीम कोर्ट का हथौड़ा चलेगा

आई पी एल फिक्सिंग काण्ड की निष्पक्ष जांच के लिए यदि दागी एन श्रीनिवासन बी सी सी आई की अध्यक्षता नहीं छोड़ते तो २७ मार्च को सुप्रीम कोर्ट अपना हथौड़ा चला सकता है| सुप्रीम कोर्ट में आज की हियरिंग में यह कहा गया है |
आज की तारीख में सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से कहा,कि क्रिकेट की साफ-सफाई करने की बात करने वालों के भीतर गंदगी भरी हुई है| इसीलिए जब तक अध्यक्ष एन श्रीनिवासन अपने पद से इस्तीफा नहीं देते तब तक कोई बात नहीं सुनी जायेगी | बी सी सी आई को दो दिन का समय देते कहा गया है कि यदि ऐसा नहीं होता तो कोर्ट अपना फैंसला सुना देगी
जस्टिस एके पटनायक तथा जस्टिस ऍफ़ एम् इब्राहीम कालीफुला की दो-सदस्यीय पीठ ने आईपीएल फिक्सिंग मामले की जांच करने वाले जस्टिस मुकुल मुद्गल की रिपोर्ट पर सुनवाई की, इसमें श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को मैच फिक्सिंग का दोषी बताया गया है।
गौरतलब है कि पंजाब + हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मुकुल मुद्गल ने सुप्रीम कोर्ट को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग से जुड़ी अपनी रिपोर्ट 10 फरवरी को सौंपी थी। बीसीसीआई ने अभी तक इस जांच रिपोर्ट पर अपना पक्ष सुप्रीम कोर्ट के सामने नहीं रखा है