Ad

Tag: ITBP

Travellers Advised To Refrain From Travel to China:Corona

(New Delhi)Travellers Advised To Refrain From Travel to China
As per Ministry of Health and Family Welfare Cabinet Secretary held a high level review meeting on the preparedness for Novel Coronavirus with Secretaries of Health and Family Welfare,External Affairs, Home Affairs, Civil Aviation, Dept of Health Research, and representatives fromITBP, AFMS and NDMA, here today. Cabinet Secretary has held six review meetings so far.
A new Travel Advisory has been issued urging everyone to refrain from travel to China; travellers on return could be quarantined. Also, anyone with travel history of China since 15th Jan 2020 and from now on could be quarantined.
As of today, 58,658 passengers from 445 flights have been screened. Total of 142 symptomatic travellers picked up by the IDSP have been referred to the isolation facilities. 130 samples have been tested of which 128 have been found to be negative. The two positive cases found in Kerala are being monitored and areclinically stable.
The second batch of 330 passengers (including 7 Maldivan citizens)from Wuhan have arrived in India. Of these, 300 (including 7 Maldivan citizens) are housed at ITBP Chawla Camp and 30 are in Manesar. They are being effectively monitored.

Dragon Again Militarizes The Demilitarized Area In Uttrakhand

[New Delhi] Dragon Again Militarizes The Demilitarized Area In Uttrakhand
Chinese troops recently violated the border in Chamoli district of Uttarakhand area and were seen camping along with arms despite the two nations having agreed to keep it a demilitarised area.
The incident took place on July 19 when a team led by Chamoli District Magistrate and others including officials from ITBP went for a survey of Barahoti ground,
The sources said that the civilian team was sent back by Chinese People’s Liberation Army troops, who claimed it to be their land.
The 80 square kilometre ground has been agreed by the two countries to be a disputed part since 1957 and was to be sorted out at the negotiating table by the two sides.
Over the past few years, Chinese troops have been spotted in the area and even air violations have taken place in this area
Uttarakhand Chief Minister Harisgh Harish termed the development as “something to worry about” hoping that Centre will pay heed to his request for increased vigil, Union Minister of State for Home Kiren Rijiju said ITBP had been asked to look into the matter.New Delhi]

मोदी सरकार ने पैरा मिलिट्री फोर्सेज के लिए १३ हजार घरों के निर्माण को मंजूरी दी

[नई दिल्ली]मोदी सरकार ने पैरा मिलिट्री फोर्सेज के लिए १३ हजार घरों के निर्माण को मंजूरी दी
आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए)ने आज सीआईएसएफ+सीआरपीएफ+आईटीबीपी के विभिन्न प्रतिष्ठानों में मकान और बैरकों के निर्माण को मंजूरी दी है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-2017) के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 68 स्थानों में विभिन्न श्रेणी के 13072 घरों और 113 बैरकों के निर्माण को अपनी मंजूरी दी।
इस पर 3090.98 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। इसमें मुख्य रूप से सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और आईटीबीपी के 68 स्थानों पर 13072 आवासीय मकान (टाइप-दो, तीन, चार, पांच और छह) और 113 बैरकों का निर्माण (टाइप- पुरुष बैरक-120, 150, 180, 240, 252, 264, 360) शामिल हैं।
सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और आईटीबीपी में आवास की मौजूदा संतोषजनक स्थिति का स्तर 12.06 प्रतिशत है और प्रस्तावित परियोजना के पूरा होने के बाद यह स्तर 15.13 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। इस परियोजना से आवास की संतोषजनक स्थिति के स्तर में वृद्धि के साथ-साथ बलों की दक्षता में सुधार की तत्काल जरूरत भी पूरी हो सकेगी। आवास की संतोषजनक स्थिति के स्तर में वृद्धि से सीएपीएफ का मनोबल बढ़ेगा, कानून एवं व्यवस्था से निपटने, आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन, नक्सल विरोधी अभियान और भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की रखवाली करने की दक्षता में सुधार आएगा।

A New Mess For Indian Army Officers at ITBP Force Camp in Samba:China Border

[New Delhi]A New Mess For Indian Army Officers at ITBP Force Camp in Samba:China Border
A New Mess For Indian Army Officers at the camp of the Indo-Tibetan Border Police (ITBP) force in Samba
Rajnath to Inaugurate this mess.
Indian Home Minister Rajnath Singh will next week visit forward areas along the borders with Pakistan + China, including Chumar in eastern Ladakh which saw a fortnight-long stand-off between Indian and Chinese troops a year ago.
HM will inaugurate a new officers’ mess at the camp of the Indo-Tibetan Border Police (ITBP) force in Samba and may also go to posts in the sector which has often witnessed firing from across the border.
Singh will then visit border posts in Chumar in eastern Ladakh where Indian and Chinese troops had eyeball-to-eyeball confrontation in sub-zero temperatures in September 2014. It will be followed by a visit to the police memorial in Hot Spring and ITBP posts in Thakung and Chushul.
Following a flag meeting at Spanggur Gap, both the forces had decided to de-escalate the standoff by pulling back troops in the Himalayan plateau after a fortnight last year.
The Home Minister will review the situation along the Sino-Indian border and interact with troops of ITBP, which guards the border.
He is also expected to chair a meeting with local administration and Border Roads Organisation about the development activities being carried out in the forward areas.

Indian P M Salutes Brave+Determined ITBP Personnel: ITBP Raising Day

PM salutes India’s Brave ITBP Personnel on the Raising Day of ITBP
Prime Minister, Shri Narendra Modi has saluted Nation’s brave ITBP personnel on the Raising Day of ITBP.
“On the Raising Day of ITBP, I salute our brave ITBP personnel. Prime Minister said. “We are proud of their valour, determination and service to the Nation”
,I T B P Was Raised On 24 oct 1962

डॉ मन मोहन सिंह ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखी

[ नई दिल्ली ]प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आज केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखी
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए पी एम् ने कहा
” केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल आयुर्विज्ञान संस्थान उस आवश्यकता को पूरी करेगा जो लंबे समय से महसूस की जा रही थी। यह उन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के परिवारों के लिए बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करेगा जो अपना अधिकांश समय अपनी दुष्कर और दूभर जिम्मेदारियां पूरी करने के लिए घर से दूर रहते हैं। इसके फलस्वरूप इन बलों का कामकाज अत्यधिक नैतिक एवं अधिक दक्ष बनेगा| संस्थान से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को बेहतरीन संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने की हमारी सरकार की प्रतिबद्धता का पता चलता है। हम जानते हैं कि इन बलों के पुरुष और महिलाएं बहुत विपरीत दशाओं प्रायः अपने जीवन को जोखिम में डालकर काम करते हैं। वे देश के कुछ बेहद मुश्किल स्थानों में तैनात रहते हैं जिनमें वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्य, पूर्वोत्तर राज्य और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। बीएसएफ+ आईटीबीपी+एसएसबी +असम राइफल्स पाकिस्तान,+चीन+ पनेपाल,+भूटान+ बांग्लादेश + म्यांमार से लगी हमारी 15000 किमी से अधिक लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं और नियंत्रण रेखा की रक्षा करते हैं तथा सीमा पार अपराधों को भी रोकते हैं। सीआरपीएफ कानून और व्यवस्था कायम रखने और आंतरिक व्यवधानों एवं विद्रोह को नियंत्रित करने में मदद करती है। सीआइएसएफ हमारे परमाणु बिजलीघरों, अंतरिक्ष ठिकानों, हवाई अड्डों, मिन्ट, मुद्रा नोट प्रेस, तेल क्षेत्रों और रिफायनरी एवं प्रमुख बंदरगाहों सहित देशभर की 300 से अधिक इकाइयों को सुरक्षा उपलब्ध कराती है।”
पी एम् ने बताया “सशस्त्र पुलिस बल में अब 9 लाख से अधिक कर्मचारी हैं। केंद्र सरकार ने इन बलों में 126 अतिरिक्त बटालियनों की मंजूरी दी है जिनमें से 71 बटालियन बनाई जा चुकी हैं तथा शेष वर्तमान वित्तीय वर्ष में बनने की संभावना है। हमने बुनियादी ढांचे और इमारत क्षमता मजबूत करने पर भी ध्यान दिया है। । 12वीं योजना के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बुनियादी ढांचा मजबूत करने के लिए 12,500 करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च की जाएगी। वर्ष 2008 से इन बलों के लिए 24 नए प्रशिक्षण संस्थानों की मंजूरी दी गई है”
डॉ मन मोहन सिंह ने बताया “हमारी सरकार ने स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में सुधार और बल के कर्मियों और उनके परिवारों को चिकित्सा सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। केंद्रीय बलों के लिए मेडिकल काडर को 2004 में नया रूप दिया गया था ताकि बलों के कर्मियों और उनके परिवारों को दूरदराज के क्षेत्रों में तैनाती पर भी न्यूनतम बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। 6 पुराने अस्पतालों को उन्नत बनाकर 100 बिस्तर वाले कंपोजिट अस्पताल बनाया गया तथा 32 पुराने अस्पतालों को 50 बिस्तर वाले कम्पोजिट अस्पताल बनाए गए हैं ताकि विशेष ईलाज उपलब्ध कराया जा सके। 200 बिस्तर का रैफरल अस्पताल नोएडा में निर्माणाधीन है तथा इस वर्ष के आखिर तक चालू होने की उम्मीद है।
यह संस्थान 1350 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा तथा इसमें 500 बिस्तर वाला सामान्य अस्पताल, 300 बिस्तर वाला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, नर्सिंग कालेज और स्कूल ऑफ पैरामैडिक्स शामिल होंगे। इससे न सिर्फ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों और उनके परिवारों के लिए क्षेत्रीय स्तर पर स्वास्थ्य देखभाल में सुधार होगा बल्कि उनकी जरूरतों से पूरी तरह परिचित डॉक्टर, पैरामैडिकल स्टाफ एवं नर्स उपलब्ध कराने के जरिए उन्हें उपलब्ध अन्य मेडिकल सुविधाओं को सुधारने में भी योगदान मिलेगा।
अंत में पी एम् ने इन शब्दों के साथ आभार व्यक्त किया कि हम सब राष्ट्र को उपलब्ध कराई गई केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की सेवाओं के लिए आभारी हैं। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

Subhas Goswami Has Been Appointed as Director General I T B P

Subhas Goswami Has Been Appointed as Director General I T B P
Shri Subhas Goswami, IPS(AM:77), presently working as Director, Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy, Hyderabad has been appointed as Director General in Indo Tibetan Border Police (ITBP) .
The appointment of Shri Goswami will be effective from the date of taking over the charge of the post and till the date of his superannuation (Dec. 31,2014) or until further orders, whichever event takes place earlier.