Ad

Tag: IVRCL

फ्लाईओवर घटना में मरने वालों की संख्या २४ निर्माण कंपनी भी हुई जाँच को उत्सुक

[कोलकाता]फ्लाईओवर घटना में मरने वालों की संख्या २४,जांच के आदेश,निर्माण कंपनी भी हुई जाँच को उत्सुक
निर्माणाधीन पुल के ध्वस्त हुए हिस्से के मलबे से तीन और शव मिलने के बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है।
स्थानीय पुलिस अधिकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम+एनडीआरएफ+दमकल कर्मियों के साथ सेना ने रात भर चले बचाव अभियान में कंक्रीट के मलबे से तीन और शवों को बाहर निकाला।
हादसे में घायल हुये लोगों की संख्या करीब 90 बताई जा रही है।
जबकि एक लॉरी अभी भी भीतर फंसी हुयी बताई गई है|
बीती दोपहर को निर्माणाधीन विवेकानंद फ्लाईओवर का करीब 60 मीटर लंबा हिस्सा गिर गया था।|प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने संवेदना प्रगट की है |
हादसे को लेकर विपक्ष द्वारा ममता बनर्जी सरकार पर निष्ठुरता का आरोप लगाये जाने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है जिसके दवाब में पश्चिम बंगाल सरकार ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है।भाजपा भी सी बी आई जाँच की मांग कर रही है
कोलकाता पुलिस ने हैदराबाद स्थित निर्माण कंपनी आईवीआरसीएल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 308 और 407 के तहत मामला दर्ज किया है तथा कंपनी के स्थानीय कार्यालय को सील कर दिया गया है
बीते दिन निर्माण कंपनी के पांडुरंगा राव ने इसे एक्ट ऑफ़ गॉड बताया था जबकि कंपनी के लीगल हेड ने सेफ स्टेण्ड लेते हुए मीडिया में कहा है के फ्लाईओवर के गिरने से हम भी शॉक्ड हैं और इसके कारणों को जानने के लिए जांच के निर्णय को उत्सुक हैं

रावल जी!आईवीआरसीएल के”पांडुरंगा” को”ओ माय गॉड”के पार्ट२में साइन तो नहीं कर लिया ?

सांसद परेश रावल जी!रावल जी!आपने हैदराबादी कंस्ट्रक्शन कंपनी आईवीआरसीएल के “पांडुरंगा” को ओ माय गॉड के पार्ट २ में साइन तो नहीं कर लिया ?
क्योंकि अभी तक वे क्रेक्टरव से निकल नहीं पाए हैं |
कोलकत्ता में बीते ९ सालों से बन रहा फ्लाईओवर धड़ाम हो गया|
जिसके नीचे दब कर २२ लोग मारे गए इससे चार गुने जख्मी हैं |
फ्लाईओवर के नीचे दबों को निकालने के लिए मशीनों के बजाय नंगे हाथों से प्रयास किये जा रहे हैं
फ्लाईओवर बनाने वाली कंपनी बररबजर एरिया[Burrabazar area] में गिरे इस फ्लाईओवर
के लिए ,ईश्वर को दोष दे रही है+
वेस्ट बंगाल में सत्तारूढ़ ममता की टी एम सी कांग्रेस की कमीशन खोरी को और
वाम पंथियों के चंगुल में फसी कांग्रेस बेचारी मुंह छुपाने लिए टीएमसी की तरफ ही इशारे कर रही है।
हो सकता है के इससे कांग्रेस और वामपंथियों को टी एम सी के विरुद्ध थोड़ी बहुत सियासी जमीन मिल जाये और आप को “ओ माय गॉड “का पार्ट २ बनाने के
इस घटना से अनेकों सुपात्र मिल जाएँ
लेकिन खुदा +खुदाई+खुद के वास्ते ये मत कहना के ये “एक्ट ऑफ़ गॉड” है|और हाँ एक और बात आपसे पूछनी थी के क्या आपने ओ माय गॉड का पार्ट २ बनने के निर्णय लिया है यदि हाँ तो क्या IVRCL कंस्ट्रक्शन कंपनी के खुदाई मददगार पांडुरंगा राव का स्क्रीन टेस्ट तो नहीं लिया था ?क्योंकि हो सकता हे के ये बेचारे अभीतक करेक्टर से निकल ही नहीं पाए हों