Ad

Tag: J Sablok

“आप”को मिले चुनावी चंदे की जांच भी अब बिहार से इम्पोर्टेड ५ इंस्पेक्ट्रों से ही करा ली जाएगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां !ओये हसाडे सोणे अरविन्द जी केजरीवाल साहब ने बिहार से पांच पोलिस इंस्पेक्टरों को एंटी करप्शन ब्यूरो के इम्पोर्ट कर लिया है |ओये ये एलजी साहब रखें दिल्ली पोलिस को अपने कब्जे में हमने बिहार की पोलिस से दिल्ली में बैलेंस बनाये रख लेना है|ओये इससे बिहार के लाखों लोगों के मनोबल में भी वृद्धि हो जाएगी|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान वाकई इस एक तीर से आप जी की पार्टी को मिले दो करोड़ के दान की जांच भी इनकम टैक्स+सी बी आई दिल्ली पोलिस से करवाने के बजाय बिहार के इन्हीं इंस्पेक्ट्रों को दी जा सकेगी और तीसरे शिकार के रूप में बिहार में होने वाले चुनावों को भी साधा जा सकेगा

डीजीसीऐ प्रभातकुमार को अन्सेरेमोनियली हटाने के कारण किस पोर्टल पर उपलब्ध हैं ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

सिविल एविएशन चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे सोणे पी गजपति अशोक राजू और डॉ महेश ने सिविल एविएशन मंत्रालय को एक नई उचाईयों पर पहुंचा दिया है|हवाई यात्रियों के लिए नया पोर्टल नो योर राइट्स (केवाईआर) शुरू करा दिया है इससे अब उड़ान के विलंब होने+ उड़ान रद्द होने+विमान में बैठाने से मना करने+सामान के गुम+किराया आदि की जानकारी घर बैठे ले सकेंगे

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजान जी वाकई पिछले साल हवाई सेवाओं में अनेकों सुधार किये गए +नीति समौदे को वेबसाइट पर डाल दिया +नि:शक्त यात्रियों के लिए सुविधाएं मुहैया कराई +एयर इंडिया ने सफलतापूर्वक अपने छह विशेष उड़ानों के जरिये इराक और लीबिया से 1361 भारतीय कामगारों और नौ बच्चों को निकाला+सीआईएसएफ से 52 हवाईअड्डों पर हेल्पडेस्क बनवाए + हज के लिए संचालन शुरू किया+मास्को के लिए अपनी सेवाएं शुरू कराई+उसकी बधाई
लेकिन कर्जदार एयर लाइन्स की जानकारी +संघीय उड्डयन प्रशासन(एफएए)अमेरिका द्वारा डाउनग्रेडेशन की समीक्षा+ डीजीसीऐ प्रभात कुमार को अन्सेरोमोनियली हटाने के कारण किस पोर्टल पर उपलब्ध हैं |कृपया बतलाएं ?

कैग का कोयला संसद में आज जले बिना ही रह गया|

कैग का कोयला संसद में आज जले बिना ही रह गया|
राज्य सभा में आज एक बार फिर सत्ता का मद मुद्दों पर हावी रहा| संसदीय कार्य राज्य मंत्री अपने बास संसदीय कार्यों के मंत्री पवन बंसल से भी दो कदम आगे निकल गए|
आज कोयले पर सी ऐ जी के आरोपों को लेकर विपक्ष द्वारा प्रधान मंत्री का इस्तीफा मांगा जा रहा था उस समय केंद्रीय मंत्री और दागी क्रिकेट गेम के एक कर्णधार राजीव शुक्‍ला उपसभापति के नजदीक गए और पूरे दिन के लिए संसद की कार्यवाही स्‍थगित करने को कहा और संसद वाकई स्थगित हो गई|एक बार फिर कैग का कोयला जले बिना ही रह गया|
.. जैसे ही राज्यसभा में कोयला आवंटन घोटाले को लेकर चर्चा शुरू हुई वैसे ही सत्ता मद में चूर +पूर्व पत्रकार + कांग्रेस के सांसद + केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने सभापति के दायें कान में जाकर ये कहकर सदन की कार्यवाही रुकवा दी कि शोरगुल होगा इसलिये सदन को एडजर्न कर दें
राज्यसभा में 12:45 बजे जैसे ही नए उपसभापति पी जे कुरियन कुर्सी पर पहली बार बैठने आए, राजीव शुक्ला इस अंदाज में उठे मानों उन्हें बधाई देने जा रहे हों, लेकिन उन्होने वहां जाकर कुरियन से कहा की शोरगुल होगा, पूरे दिन के लिए सदन को स्थगित कर देना|श्री शुक्ला आज कल लाईम लाईट में आने का कोई मौका नहीं छोड़ते.आज भी वोह चुके नहीं |हो सकता है की पार्टी प्रधान की नज़रों में उनका भाव चढ़ गया हो मगर बेचारे कुरियन तो आज ही उपाध्यक्ष बने और पहले दिन ही उन्हें आलोचना के औले झेलने पड़े
शुक्ला का यह कहना पूरे सदन को सुनायी दे गया क्योंकि उस समय उपसभापति का माइक ऑन था. इस बात को लेकर सदन में शोर मच गया और पूरे विपक्ष ने शुक्ला से माफी की मांग कर डाली
लेकिन सदन तो भंग हो ही गया कैग का कोयला जले बिना ही रह गया संसदीय कार्यवाही पर खर्च करोड़ों रुपया स्याह होगया