Ad

Tag: Jaipur

जयपुर में 2 और लोगों की मौत:कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,270 हुई

(जयपुर)जयपुर में 2 और लोगों की मौत:कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,270 हुई
जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण का उपचार करा रहे दो और लोगों की मौत हो गयी है।
इसके साथ ही राजस्थान में संक्रमण के 41 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर शनिवार सुबह तक 1,270 हो गयी।
राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह के अनुसार जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती दो संक्रमित लोगों की मौत हो गयी है। शनिवार सुबह 41 नये मामले सामने आए जिनमें 27 भरतपुर से हैं।
वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,270 हो गयी है। उपचार के बाद 93 मरीज ठीक भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
अधिकारियों के अनुसार जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती 76 वर्षीय बुजुर्ग और 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वे क्रमश: किडनी रोग एवं मधुमेह से पीड़ित थे। राज्य में 41 नये मामलों में से 27 भरतपुर में, पांच कोटा में, दो-दो मामले जयपुर, जोधपुर एवं अजमेर में तथा एक-एक मामला बांसवाड़ा, नागौर एवं जैसलमेर में सामने आया है।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के अलावा 60 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है।
राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

जयपुर में साम्प्रदायिक तनाव ,रावण नही फुंका,कर्फ्यू लगाया

(जयपुर)जयपुर के मालपुरा में दशहरा जुलूस पर पथराव:कर्फ्यू लगाया
कस्बे के दशहरा जुलूस में कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया जिसके बाद दो वर्गों में तनाव पैदा हो गया। इससे हंगामा हुआ और रावण का पुतला नहीं जलाया जा सका।
हिंदू समुदाय के सदस्यों ने पथराव में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया।
टोंक के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के अनुसार “आज सुबह मालपुरा कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।”

साठ करोड़ की ठगी वाले पर इनाम केवल रु २ हजार,फिर भी हो गया गिरफ्तार

[जयपुर,राजस्थान]साठ करोड़ रूपये की ठगी करने वाले पर इनाम केवल रु २ हजार फिर भी हो गया गिरफ्तार |यह मामला राजस्थान के जयपुर का है |
जयपुर के क्षिप्रा रोड थाना पुलिस ने साठ करोड़ रूपये की ठगी कर फरार हुए आरोपी को १२ अप्रैल को गिरफ्तार किया है ।
जयपुर के पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल के अनुसार पांच साल से फरार आरोपी रामप्रकाश उर्फ परस्या मीणा अपने गिरोह के साथ चैन सिस्टम से दो वर्ष में दुगुना रूपया करने के नाम से जनता से करीब 60 करोड़ रूपये इकट्ठा कर फरार हो गया था।
आरोपी की गिरफ्तारी पर दो हजार रूपये का इनाम घोषित था।ठगी की रकम अभी तक वसूली नहीं जा सकी है |