Ad

Tag: JaipurCollector

जयपुर में १३५ डॉक्टर एवं चिकित्साकर्मी मिले अनुपस्थित:नोटिस जारी

[जयपुर] जयपुर में १३५ डॉक्टर एवं चिकित्साकर्मी मिले अनुपस्थित
जिला कलक्टर ने दिये नोटिस जारी करने के निर्देश
जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव के निर्देश पर बुधवार को अलग-अलग अधिकारियों ने जयपुर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया, इसमें 135 डॉक्टर्स एवं चिकित्साकर्मी अनुपस्थित पाये गये। जयपुर शहर क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) के आकस्मिक निरीक्षण में 64 तथा
ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सा केन्द्रों के निरीक्षण में 71 चिकित्साकर्मी एवं डॉक्टर्स अनुपस्थित मिले।
अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी कर जिला प्रशासन को सूचित करने के निर्देश दिये गये है। उपखण्ड मजिस्ट्रेट, बस्सी द्वरा आकस्मिक निरीक्षण में बीसीएमओं कार्यालय बस्सी के 20 में से 12 कार्मिक अनुपस्थित मिले, इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्ट्रेट, दूदू एवं तहसीलदार मौजमाबाद द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान दूदू क्षेत्र के चिकित्सा केन्द्रों में 10 चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी ड्यूटी से नदारद मिले। इस कारण बस्सी व दूदू के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को पर्यवेक्षण में लापरवाही के कारण नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये है।
राजकीय यूनानी चिकित्सालय, चौमू निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया,

जयपुर जिले में सरप्राईस चेकिंग ;२५० कार्यालयों में ७०८ कार्मिक मिले अनुपस्थित

[जयपुर] जयपुर जिले में सरप्राईस चेकिंग ;ढाई सौं कार्यालयों में 708 कार्मिक मिले अनुपस्थित
जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव के निर्देश पर अधिकारियों के दलों ने करीब 250 कार्यालयों में किया था यह निरीक्षण अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं

जयपुर के कौशल व रोजगार शिविर में 850 आशार्थियों का चयन

[जयपुर]मानसरोवर के सैंट विल्फ्रेड कॉलेज में आयोजित कौशल व रोजगार शिविर में 850 आशार्थियों को प्रारम्भिक रूप से चयन
इस शिविर में 46 नियोजकों और 2500 युवा आशार्थियों ने भाग लिया|
जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव इस शिविर में कहा कि ‘आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस‘ (एआई) के दौर में मानव श्रम को मशीनों से चुनौती मिल रही है। ऐसे में कौशल विकास के कार्यक्रमों में ‘एआई‘ जैसे नवीनतम तकनीकी विकास के फीचर्स का समावेश करते हुए ‘कैपेसिटी बिल्डिंग‘ हो ताकि युवा नई चुनौतियों का सामना करते हुए अपने कॅरिअर को बेहतर तरीके से संवार सके।
प्रादेशिक रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक श्री महेश शर्मा ,फोर्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अरूण अग्रवाल ,डॉ. अखिल शुक्ला
, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी, नटवर लाल शर्मा, फिक्की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य अलका बत्रा ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सैंट विल्फ्रेड कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अनुपमा पाराशर, वाइस प्रिंसिपल श्री सुशील शर्मा, श्री एस. आर. गुप्ता सहित गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद्, निजी कम्पनियों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में युवा और विद्यार्थीगण मौजूद रहे।