Ad

Tag: JairamRamesh

राज्यसभा के सभापति ने भी मार्शलों की ड्रेस पर आपत्ति व्यक्त की

(नयी दिल्ली) #राज्यसभा के सभापति ने भी #मार्शलों की #ड्रेस पर आपत्ति व्यक्त की
दो दिन पूर्व जयराम रमेश इस पर आपत्ति जताते हुए मार्शल लॉ लगाए जाने का उलाहना देचूके हैं
पूर्व में सिविल वर्दी में मार्शल सर् पर पगड़ी बांध कर ड्यूटी करते थे अब इन्हें सेना जैसी वर्दी में सर् पर कैप धारण करवाई गई है
इसी पर सदन के कुछ सदस्यों और सैनिक अफसरों ने भी आपत्ति दर्ज कराई है
राज्यसभा के मार्शलों की नयी ड्रेस के संबंध में स्वयम सभापति #एमवेंकैयानायडू ने गुरूवार को कहा कि यह सेना की वर्दी की तरह नहीं दिखनी चाहिए और इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है।सम्भवत इसीलिए आज मार्शलों के सर् पर कैप नदारद थी
उच्च सदन की सुबह बैठक शुरू होने पर कुछ सदस्यों ने मार्शलों की ड्रेस का मुद्दा उठाने का प्रयास किया। संसद के शीतकालीन सत्र की शुरूआत 18 नवंबर को हुई और उस दिन आसन की सहायता के लिए मौजूद रहने वाले मार्शल एकदम नयी वेषभूषा में नजर आए। इन मार्शलों की वर्दी में किये गये बदलाव की कुछ पूर्व सैन्य अधिकारियों और नेताओं ने आलोचना की थी।
इसके बाद सभापति नायडू ने मंगलवार को इनकी वर्दी में बदलाव की समीक्षा के आदेश दिए थे।

राज्य सभा आज भी नहीं चली,कल २० मार्च तक के लिए स्थगित

[नई दिल्ली] राज्य सभा आज भी नहीं चली +कल २० मार्च तक के लिए स्थगित |राज्य सभा का प्रश्न कल प्रारम्भ होते ही कुछ सदस्य प्लेकार्ड लेकर वेल में आकर हंगामा करने लग गए |उपराष्ट्रपति और चेयर में स्पीकर वेंकैय्या नायडू ने बार बार कहा के सभी प्रश्नों पर चर्चा के लिए वह सहमत हैं लेकिन इसके बावजूद वेल खाली नहीं हुआ |स्पीकर द्वारा के टी एस तुलसी और प्रताप सिंह बाजवा को बोलने के लिए आमंत्रित किया लेकिन कांग्रेस के पंजाब से सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ही बोलने के लिए खड़े हुए लेकिन शोरशराबे के दौरान वे भी बोलने में असमर्थ रहे |नायडू द्वारा कांग्रेस के जयराम रमेश को अपील किये जाने और बार बार सदन को हंसी का पात्र बनाने के विरुद्ध चेतावनी देने के बावजूद स्थिति नार्मल नहीं हुई तो उन्होंने सदन की कारवाही को २० मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया |