Ad

Tag: JanataParivar

नितीश जी! डूबते को तिनके का सहारा है और जीतन राम तो नाम में भी “मांझी”लगाते हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

जे डी[यूं] का चेयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?ओये ये लालू प्रसाद यादव ने नए जनात परिवार बनाने में लगे हसाडे सोणे ठाकुर साहब जनाब नितीश कुमार जी की सारी मेहनत पर पानी ही फेर दिया |देख तो लालू प्रसाद यादव कहने लग गए हैं कि जीतन राम मांझी भी”व्यापक एकता”का हिस्सा होना चाहिए |ओये यारा अभी जनता परिवार का विलय हुआ नहीं कि ये नई घरेड़ आ गई |ओये जिस जीतन राम मांझी ने हसाडे ठाकुर साहब कि पीठ में छुरा घौंपा उसके साथ हम लोग कैसे जुगत बैठा सकते हैं?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान गाल हसाड़ी सुण खोल के कान|ओये सयानों ने सदियों पहले फ़रमाया था कि डूबते आदमी को तो तिनके का भी सहारा होता हैअब चूंकि आप लोग नरेंद्र मोदी की सुनामी में गोतेखाने लगे ही तो ऐसे में दलित नेता रुपी तिनको को अपने से दूर मत करो और फिर ये जीतन राम तो अपने नाम में भी मांझी लगा कर घूमते हैं

बिहार+यूंपी में कमंडल को उलटाने के लिए मंडल वालों ने दिल्ली में दिल मिलाये

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया ये कथित समाजवादियों को क्या हो गया ?ओये पांच लोक सभाओं के पश्चात अब फिर से मुलायम सिंह यादव ने छह दल इकट्ठा करके कुनबा जोड़ लिया |ओये इन छहों दलों के १५ लोकसभाऔर ३० राजयसभाइयों के बल पर ये काठ की हांड़ी कब तक इनकी राजनीती सहेगी?कब तक जनता इनकी टूटी हुई हांड़ी के भरोसे भूखे रहेगी?

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी दरअसल बिहार और यूं पी में आप के कमंडल को उलटने के लिए ये मंडल वाले दिल्ली में दिल मिला रहे हैं

Rebellious Jitan Ram Manjhi Refuses to Oblige Mentor Nitish With Resignation

[Patna]Jitan Ram Manjhi Refuses to Oblige his Mentor Nitish Kumar With His resignation
Rebellious Jitan Ram Manjhi Is Not Willing To Surrender Before His Own Mentor Nitish Kumar Calling Him Power Hungry
Manjhi is trying to keep his seat upto house of 20th February For that he may have cabinet expansion soon;Jitan Ram Manjhi may introduce two deputy-chief ministers, including a Muslim
Bihar Chief Minister Jitan Ram Manjhi Said that if he could not prove majority in the Assembly then he will step down
Bihar Chief Minister Jitan Ram Manjhi has refused to Oblige his Mentor Nitish Kumar With His resignation from the post of CM .
Governor may take action on the advice of present Chief Minister Jitan Ram Manjhi
Bihar Governor Keshri Nath Tripathi has accepted resignation of 20 Cabinet Ministers, who put in their papers yesterday
Manjhi Met With PM And BJP President He does not rule out support from BJP, says whoever supports is welcome.

जनता परिवार के छह सदस्यों ने दिल्ली की ठिठुरती सर्दी में भावी समीकरणों की गर्मी तापी

[नई दिल्ली]जनता परिवार के छह सदस्यों ने दिल्ली की ठिठुरती सर्दी में समीकरणों की गर्मी तापी
दिल्ली में जनता परिवार के बचे खुचे छह सदस्यों ने सर जोड़ कर बैठक की और आगामी चुनावों के लिए एकता के समीकरण बैठाये और सर्दी में भी गर्मी का अहसास किया
अच्छा है बहुत ही अच्छा है शायद लालू +नितीश अपने बिखरे बिहार को बचा जाएँ और मुलायम अपने परिवार के लिए यूंपी ।
अगर लाटरी निकल गई तोये लोग केंद्र में प्रभावी घटक बन कर उभर भी सकते हैं।और जेलों से दूरी बनाये रखने में सफल हो सकते हैं लेकिन इस सरजोड़ में ममता+माया+ललिता+वाम +अजित चौधराहट के मोह से बचा गया है इसके अलावा पहली जनता पार्टी की सरकार को केवल कांग्रेस का विरोध कराएं था लेकिन अब कांग्रेस और भाजपा दोनों से सामान दूरी बनाये रखने का दिखावा किया जा रहा है ऐसे में किसी बढ़ी सफलता की उम्मीद करना जल्दबाजी होगी
झल्लेविचारनुसार जनता पार्टी की सफलता का इतिहास रिपीट हो भी गया तो असफलता का इतिहास भी जल्द ही दोहराया जाएगा क्योंकि ये परिवार सत्ता पर काबिज तो होजाते हैं मगर उसे चलाते समय फिसल जाते हैं बिखर जाते हैं |
बिगड़ैल इनैलो+हारे हुए राजद+घबराये हुए समाजवादी पार्टी (सपा) + बिखर रहे जे डी {यूं }+जद (एस) सहित इन पार्टियों ने २२ दिसंबर को जंतर-मंतर पर एक धरना दिया| इसके अधिकांश नेताओं ने संसद के मौजूदा सत्र में प्रोक्सी अटेंडेंस लगा कर भत्ता बने और उसके बाद यहाँ आ गए|
नेताओं के निशाने पर नरेंद्र मोदी ही रहे |विदेशी बैंकों से काले धन की वापिसी+पुन्रधर्मांतरण को आकर्षक शैली में उठाया गया
वयोवृद्ध मुलायम सिंह यादव ने केन्द्र सरकार पर नौजवानों और किसानों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम अपने वादों को लेकर झूठ बोल रहे हैं। लालू प्रसाद यादव ने दावा किया कि जनता परिवार में अहं की लड़ाई समाप्त हो गई है और जल्द ही एक पार्टी+एक झंडा का एलान करने का भरोसा भी दिलाया उन्होंने सीमा पर पाकिस्तान की गतिविधियों को भी इंगित किया
शरद यादव ने मोदी सरकार से गद्दी छोड़ने की मांग भी कर डाली

भाजपा को संसद के अंदर और बाहर घेरने के लिए१३ सांसदों वाले दलों ने एक नए राजनीतिक कुनबे की नीवं रखी

[नई दिल्ली]भाजपा को संसद और संसद के बाहर घेरने के लिए १३ सांसदों वाले दलों ने एक नए राजनीतिक कुनबे की नीवं रखी
भाजपा विरोधी पार्टियों के अनेकों नेता एक साथ सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के घर पर एकत्रित हुए। इस बैठक में पूर्व प्रधान मंत्री एच डी देवेगौड़ा पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्रीमुलायम सिंह यादव+पूर्व रेलवे मंत्रीलालू प्रसाद यादव और नितीश कुमार आदि ने उपस्थिति दर्ज कराई इनमे भाजपा को हराने के लिए रणनीति बनाने पर सहमति बनी |गौरतलब है कि लोक सभा में इन सभी दलों को भाजपा के हाथों करारी हर का सामना करना पढ़ा हैअभी तक ये दल चाँद सांसदों के बल पर केंद्र में सरकार को नाचते आये हैं अब ये सभी केंद्रीय सत्ता से बाहर हो गए हैं ऐसे में इनके अपने अस्तित्व के लिए एक जुट होना जरूरी हो गया है |
बैठक के पश्चात मीडिया को बिहार के पूर्व सीएम और पूर्व रेल मंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि भाजपा की केद्र सरकार को कालेधन+बेरोजगारी और किसानो की समस्यायों पर घेरा जाएगा
नीतीश कुमार ने मीडिया को बताया कि तीन मुद्दों पर केंद्रीय सरकार को घेरा जाएगा। काला धन+बेरोजगारी +किसानों का मुद्दा है जिन पर संसद के दोनों सदनों में एकजुट होकर सशक्त विपक्ष के रूप में लड़ने पर सहमति बनी है।
इस बात पर सहमती बनी है कि संसद में इन सबका स्टैंड एक ही होगा।समाजवादी पार्टी के सांसदों की संख्या पांच है और लालू प्रसाद के खाते में चार सांसद हैं जबकि नितीश कुमार की जे डी [यूं] और देवेगौड़ा की जे डी इस के पास दो -दो सांसद हैं
भाजपा के हाथों लोक सभा और विधान सभा के चुनावों में करारी हार झेल चुके हरियाणा से इनेलो के दुष्यंत चौटाला आदि शमिल हुए।लेफ्टिस्ट और रालोद के प्रतिनिधि नहीं आये