Ad

Tag: janmaashthmi

जग में आनंद भयो,यूंपी में छायो अन्धकार, हाथी घोड़ा पालकी जय सपा राज की

[मेरठ]
जग में आनंद भयो
यूंपी में छायो अन्धकार
जय सपा राज की
हाथी घोड़ा पालकी
जय कन्हैय्या लाल की
जग में आनंद भयो,यूंपी में छायो अन्धकार, हाथी घोड़ा पालकी जय सपा राज की
जीहां जिस समय पूरे विश्वमे कृष्ण जन्माष्टमी की खुशियाँ लुटाई जा रही थी उस समय भी मेरठ में बिजली विभाग की महिमा से कृष्ण पक्ष को ही महत्त्व दिया गया| जिसके फलस्वरूप कृष्ण का जन्म जेनरेटरों की घड़घड़ाहट में हुआ |यूं पी में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के कर्णधार यादव हैं जिन्हें भगवान कृष्ण का वंशज
माना जाता है उनके राज में उनके ही इष्टदेवके जनमोत्स्व पर पूरे दिन श्रद्धालुओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया गया |त्यौहार पर पूर्ण बिजली देने के पावर कार्पोरेशन के तमाम दावे हमेशा की तरह धराशाई हो गए |अल्पकाल में तीन बार बिजली के दाम बढ़ाने पर भी छेत्र में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की जा सकी | अनेकों स्थानो पर चार घंटे से ज्यादा बिजली आपूर्ति ठप्प रही|मोदीपुरम के बिजली घर की नाकामी के फलस्वरूप मेरठ की सबसे बढ़ी कालोनी गंगानगर में कृष्ण जन्म के समय भी अन्धकार छाय रहा |
देशभर में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया और ‘हरे कृष्ण हरे राम’ तथा ‘गोविंदा आला रे’ के भजनों के साथ भक्तगण उल्लास के साथ जन्माष्टमी की खुशियां मनाई गईलेकिन बिजली विभाग की नाकामी के कारण जनता में रोष भी देखा गया
सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी और प्रभातफेरियां भी निकाली गयीं। इस अवसर पर जगह-जगह कृष्ण-लीलाओं और रास-लीलाओं के आयोजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गयी।
अनेक मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दूध, दही, शहद, घी और खांड़ के पंचामृत से भगवान का ‘अभिषेक’ किया गया।

भावी इंजीनियरों ने श्याम के भजनों के संग जन्माष्टमी मनाई

[मेरठ]भावी इंजीनियरों ने श्याम के भजनों के संग जन्माष्टमी मनाई
इंजीनियरिगं के छात्रों ने आज की शाम श्याम के भजनों के संग गुजारी
राधा गोविंद इंजीनियरिगं कालिज मे जन्माष्टमी पर भजन संध्या का आयोजन किया गया |
कालिज परिसर स्थित आस्था ध्यान केन्द्र मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बडी ही धूम धाम से मनाई गयी।
इसी उपलक्ष्य में वृन्दांवन के ख्यातिप्राप्त भागवत कथा वाचक एवं भजन गायक डा. मनोज मोहन शास्त्री द्वारा मन मोहक भजन सुनाये गए | डा. शास्त्री ने श्री कृष्ण जन्म के विषय में भी विस्तार सें जानकारी दी ओर मध्य रात्रि तक श्री कृष्ण कें भजनो से वातावरण को सराबोर किया।
अपने संम्बोधन में उन्होने गीता के रहस्यो पर से परदा उठाया। डा. शास्त्री ने निम्नलिखित भजनो का प्रस्तुत किया –
[१]सांवरियां ले चल परली पार , कन्हैय्या ले चल परली पार
[२]लाडली अपने चरणों में रख लो मुझे , इस पतित का भी उधर हो जाये
[३]तेरी प्रीत ने हमको क्या न दिखाया , बदनाम कर के जगत में हंसाया
[४]तुम मोरी राखो लाज हरि तुम जानत सब अन्तर्यामी करनी कछु ना करी
कोलकत्ता से आये कारीगरो द्वारा सफेद फूलो से सजाये गए मंदिर में कालिज के चैयरमेन योगेश त्यागी ने वृन्दावन से आये डा. शास्त्री को शाल भेट कर एवं तिलक लगाकर उनके साथियों सहित स्वागत किया । डा. शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओ के लिये भारतीय संस्कृति का ज्ञान होना बहुत जरुरी है।
इस अवसर पर, सचिव श्रीमति अन्जू त्यागी+निदेशक प्रो. ईकराम हुसैन +डीन डा. राजेश तिवारी+डा. अमित शर्मा+श्री संजीव गोयल+डा. माधव सारस्वत+ई. ओ0पी0 शर्मा+डा. चन्द्रशेखर शर्मा+ऐडवोकेट श्री अजय त्यागी+आदि एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

नहीं रहा वोह घर ,कान्हा,नहीं रही वोह यमुना,मुख्य मंत्री भी हर साल बधाई देकर करते इतिश्री

kali paltan mandir meerut2नन्द घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की ,हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की
घुट्टी ले माखन दूध की खड़ा हिंदुस्तान ,लोग लुगाई आनंद भयो जय कन्हैया लाल की
नहीं रहा घर तुम्हारा नहीं रही वोह यमुना, मुख्य मंत्री मात्र बधाई देकर करते इतिश्री
फिर भी दिल्ली से मुंबई जहाँ तक नजर गई बूढ़ा बच्चा बन गोविंदा झूमे घडी घडी
जन्म लिया कान्हा ने फिर से उम्मीद जगी मिट जाएगी देश से महंगाई+क्राइम +बदी
कंस भरे है घर घर कान्हा राह नहीं आसान ,सुदर्शन होना चाहिए ऐ के ४७ से महान तभी
हो सकता है बहें फिर मख्हन+दूध+ दही ,झल्ले की अरदास है ये सपना सच हो कभी

यूंपी के सीएम ने जन्माष्टमी पर अंधविश्वास के खिलाफ संघर्ष की प्ररेणा दी और श्री कृष्ण गोपाल पटेल को उपचुनाव में उतारा

यूंपी के सीएम ने जन्माष्टमी पर अंधविश्वास के खिलाफ संघर्ष की प्ररेणा के साथ श्री कृष्ण गोपाल पटेल को उपचुनाव में उतारा
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश वासियों को जन्माष्टमी पर अन्याय और अंधविश्वास के खिलाफ संघर्ष की प्ररेणा दी और श्री कृष्ण गोपाल पटेल को उपचुनाव में उतारा|
सी एम अखिलेश यादव ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि श्रीकृष्ण का जीवन अन्याय और अंधविश्वास के विरूद्ध संघर्ष की प्ररेणा देता है। उन्होने भाग्य के बजाय जीवन में कर्म की प्रधानता पर बल दिया।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि श्रीकृष्ण ने समाज को नया जीवन दर्शन दिया। श्रीमद्भगवद् गीता जीने की कला सिखाती है।इसके अलावा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के अनुसार जनपद लखीमपुर खीरी के विधानसभा क्षेत्र निघासन के उपचुनाव के लिये श्री कृष्ण गोपाल पटेल को प्रत्याशी घोषित किया गया हैं।

राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में आज कृष्णमय माहौल में दही हांड़ी फोड़ने वाले कान्हा की धूम रही

राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में आज कृष्णमय माहौल

राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में आज कृष्णमय माहौल

[मेरठ]राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में आज कृष्णमय माहौल में दही हांड़ी फोड़ने वाले कान्हा की धूम रही|
स्कूल के आस्था ध्यान केंद्र में हर्षोल्लास से नंदोत्सव मनाया गया |
[१]आरती कुञ्ज बिहारी की
[२]रत श्याम सपने में आये
[३]मेरे छोटे से भगवान जिनके सुनहरे हैं बाल
[४]कान्हा तेरा बड़ा है जूठा आदि भजनों की मधुर प्रस्तुति से कान्हा की स्तुति की गई |
संस्कृत भाषा में मथुराश्न्टक सुन कर सभी भाव विभोर हुए|
श्री मति वाग्मिता त्यागी के संचालन में अनेको रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए| चेयर मैन योगेश त्यागी+प्रधानाचार्या सुभाषनी गोविंदन +एम् एस मैथ्यू +अनुभा त्यागी+डॉ अमित शर्मा आदि उपस्थित थे|