Ad

Tag: JatQuotaStir

जाटों के ५ जून को घोषित आंदोलन के मध्यनजर खट्टर सरकार ने दंगा नियंत्रणकक्ष बनाया

[चंडीगढ़,हरियाणा] जाटों के ५ जून को घोषित आंदोलन के मध्यनजर खट्टर सरकार ने दंगा नियंत्रणकक्ष बनाया
खट्टर सरकार ने राज्य स्तर पर दंगा नियंत्रण कक्ष बनाया है |आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे जाटों की नवीनतम धमकी के मद्देनजर यह तत्परता दिखाई गई है |यह आंदोलन ५ जून से किया जाना है |
भाजपा शासित हरियाणा सरकार ने सिविल सेक्रेटेरिएट में स्टेट लेवल पर रायट कंट्रोल रूम बनाया है |२४ घंटे चलने वाले इस कक्ष में इंस्पेक्टर+सबइंस्पेक्टर स्तर के पोलिस अधिकारी तैनात रहेंगे |गौरतलब हे के जाटों ने ५ जून को पुनः आंदोलन छेड़ने की धमकी दी है
पिछले आंदोलन के दौरान हिंसा लूटपाट करने वाले आंदोलनकारियों के साथ ही अकर्मण्यता दिखाने वाले अधिकारीयों के विरुद्ध प्रस्तावित कार्यवाही के विरोध में इस आंदोलन की धमकी दी गई है|मालूम हो के प्रदेश सरकार प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही का मन बना चुकी है संवेदनशील इलाकों में सेंट्रल फोर्सेज तैनात कर दी गई हैं और धारा १४४ लगा दी गई है| फरवरी में हिंसा के दौरान ३० लोगों की मृत्यु हुई और अरबों रुपयों की प्राइवेट और सरकारी संपत्ति की हानि हुई थी |इस हिंसक आंदोलनके पश्चात राज्य सरकार ने जात कोटा स्वीकार कर लिया मगर बीते सप्ताह पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी

जाट आरक्षण आंदोलन में दंगा करने वाले,जींद में, नौ अराजक गिरफ्तार

[जींद,हरियाणा] जाट आरक्षण आंदोलन में दंगा करने वाले नौ अराजक लोग जींद में हुए गिरफ्तार
जाट आरक्षण आंदोलन की आड़ में उचाना क्षेत्र में सरकारी+ निजी सम्पतियों में तोडफ़ोड़+आगजनी+लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने के मामले में उचाना थाना पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
22 फरवरी को तोडफ़ोड़ करने, आगजनी की घटनाओं को अंजाम देने +23 फरवरी को बैंक में लूटपाट करने, तोडफ़ोड़ करने तथा तहसील कार्यालय में तोडफ़ोड़ करने के मामले में नीरज+विजय उर्फ काला+मनजीत उर्फ साधु+दीपक+राजेश+संदीप+रमेश+संदीप उर्फ मोनू+राजेश को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई।

खट्टर सरकार ने ८०९ दंगा पीड़ितों की क्षतिपूर्ति के लिए १२.४२ करोड़ रूपये रिलीज किये;जाट कोटा

[चंडीगढ़,हरियाणा]खट्टर सरकार ने दंगा पीड़ितों की क्षतिपूर्ति के लिए १२.४२ करोड़ रुपयों अंतरिम राशि रिलीज की |
भाजपा की हरियाणा सरकार ने जाट आरक्षण दंगों के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए १२.४२ करोड़ रुपयों की अंतरिम सहायता रिलीज की यह राशि ५ मार्च तक दी जानी है |यह क्षतिपूर्ति पीड़ितों के बैंक अकाउंट में सीधे दी जाएगी जिसके लिए स्थानीय डी सी से सम्पर्क करना होगा |रोहतक के ७८५ पीड़ितों के लिए 12,31,50,044 और सोनीपत डिस्ट्रिक्ट के . 24 पीड़ितों के लिए १० ,९९ ,३९९ दिए गए हैं इसके अलावा खट्टर सरकार ने ३५५ पीड़ितों के लिए 4.57 करोड़ रुपये दिए हैं

तीनो ट्रक ड्राइवरों ने मुरथल में बलात्कार होने से इंकार किया

[चंडीगढ़,सोनीपत,हरियाणा] तीनो ट्रक ड्राइवरों ने मुरथल में बलात्कार होने से इंकार किया |तीनों ट्रक ड्राइवरों ने आज इंकार करते हुए कहा के जाट आरक्षण दंगों के दौरान उन्होंने अपने समक्ष बलात्कार होते नहीं देखा था
हरियाणा पुलिस , डी आई जी , राजश्री सिंह के अनुसार
ट्रक ड्राइवर्स सुखविंदर+अब्दुल वाहिद और यादविंदर ने ट्रक जलने की घटना तो स्वीकार की है लेकिन बलात्कार होने की किसी भी घटना से इंकार किया है |मालूम हो के हरियाणा सरकार ने तीन महिला पोलिस अधिकारीयों की टीम गठित की है इसके अलावा श्रीमती मेनका गांधी के महिला कल्याण मंत्रालय ने भी महिला सदस्यों को जाँच के लिए भेजा है|हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने तो २२-२३ फरवरी की कथित घटना की खबरों पर पुरजोर तरीके से सारे मामले की जाँच की मांग की है और मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर पर इसके लिए लगातार दबाब बनाये हुए हैं| अधिकारीयों का कहना है के सूचना मिलते ही ऍफ़ आई आर दर्ज करने के आदेश दिए जा चुके हैं