Ad

Tag: JatReservationInHaryana

मोदी भाप्पे उड़ीसा में अलाप+विलाप+ प्रलाप से”मरे हाथी”कांग्रेस से मुक्ति नही मिलेगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ओये हसाडे नरेंद्र भाई दामोदर दास की सरकार ई सी यू में कराह रहे कांग्रेसियों को फूटी आँख नही सुखा रही |आये दिन मोदी को उखाड़ फेंकने के लिए षड्यंत्र रचने में ही लगे रहते हैं|धर्म और भ्र्ष्टाचार के मुद्दे तो बना नहीं पाये अब आरक्षण की आग से देश को झुलसाने में लगे हुए हैं |पटेल+गुर्जर और अब जाटों केहाथोंमाचिस थमा दी है|ओये १००० करोड़ रुपयों की संपत्ति को स्वाह करा डाला |विकास कार्य तो बाधित हुए ही विदेशी निवेशकों की भी भोंहें तन जाएंगी
ओये ये सब करके उनकों सत्ता दोबारा मिल जाएगी क्या?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी मोदी भाप्पे ने भी उड़ीसा से यही राग अलापा है लेकिन झल्लेविचारानुसार इस प्रकार के अलाप +विलाप +प्रलाप करते रहने पर मरे हाथी कांग्रेस से मुक्ति नहीं मिलेगी |इनके कर्मों से कांग्रेस के नाम से का गायब हुआ है इससे पार्टी में ग्रेस आने लग गया है

जाटआंदोलन हिंसक उपद्रव बना,इसका स्थगन राष्ट्र+आंदोलनकारियों के लिए हितकारी होगा

[चंडीगढ़,हरियाणा]हरियाणा में जाट आंदोलन अब एक हिंसक उपद्रव का रूप लेने लग गया है यह चिन्ता का विषय है |गांधी नीति के अनुसार फ़िलहाल आंदोलन स्थगित करना ना केवल राष्ट्र वरन स्वयं आंदोलकारियों के भी हितों में होगा | गुजरात के पटेलों के बाद अब हरियाणवी जाटों ने भी आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन छेड़ दिया है |गुजरात में तो आंदोलन का एक नेता था जिसे जेल में दाल कर आंदोलन को दबा दिया गया लेकिन हरियाणा में तो कोई केंद्रीय न्रेतत्व दिखाई ही नही दे रहा |विपक्षी पार्टियां केवल ओपचारिकता वष एक्टिव दिखाई दे रही हैं|इसके विपरीत दिल्ली और यूपी से सरकार पर निशाने साधने का सियासी लोकप्रिय काम शुरू होगया है|यूपी में चुनाव होने हैं सम्भवत इसीलिए रालोद के जयंत चौधरी ने भी इस हरियाणवी जाट आंदोलन को समर्थन देने में देरी नहीं लगाईं |कांग्रेस भी अपनी खोई हुई जमीन पाने के लिए सरकार की आलोचना करके आग में घी ही डालने के प्रयास में दिख रही हैं|उपद्रवियों को देखते ही गोली मरने के आदेश जारी होने और सेना को हवाई मार्ग से राज्य में पहुंचाए जाने की घटनाओं से यह तो साबित होजाता है के आंदोलन को सँभालने में फ़िलहाल प्रदेश में सरकार और विपक्षी न्रेतत्व असफल होता प्रतीत हो रहा है |
सम्भवत इसीलिए आंदोलन अपने मार्ग से भटकता भी दिखाई देने लगा है |सरकारी +निजी सम्पत्तियों की बर्बादी और फिर सुरक्षा सेनाओं की फायरिंग में छह मौतों से यह सवाल उठना लाजमी है के इस सब से किसका फायदा होगा |
प्रदर्शनकारियों ने जिंद में रेलवे स्टेशन को आग लगा दी |कफ्र्यू का दायरा कम होने के स्थान पर बढ़ता ही जा रहा है
सी एम मनोहर लाल खट्टर ने जाट और खाप नेताओं के साथ बातचीत की, लेकिन इसके फलदायी नतीजे नहीं मिले
क्योंकि प्रदर्शनकारी सरकारी नौकरियों में अति पिछड़ा वर्ग[ओबीसी]कोटा की अपनी मुख्य मांग पर अड़े रहे और उन्होंने राज्य के आर्थिक रूप से पिछड़े तबके के लिए आरक्षण कोटा 10 %से बढ़ाकर 20 %करने की मुख्यमंत्री की घोषणा को भी खारिज कर दिया।
गुजरात की भांति ही हरियाणा भी एक समृद्ध प्रान्त है |यहां रेल +बसों की आवाजाही ठप्प कर दी गई है |दिल्ली का पानी बंद करदेने की धमकी के चलते दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बन्दकरने के आदेश दे दिए हैं |मुख्य मंत्री खट्टर की अपील को फिर दोहराना जरूरी है के इस हिंसा से किसी का भला नहीं होगा
फाइल फोटो

Curfew Imposed In 2 Districts,Army Called In For 9: Jat Reservation In Haryana

(Rohtak,Haryana)Curfew Imposed In Two Districts Of Haryana And Army Called In For Nine
Army was called in today in nine districts of Haryana and curfew was imposed in two districts along with shoot-at-sight orders after one person died and 25 were injured during the Jat stir for quota which turned violent with mobs resorting to widespread arson.
The Centre also rushed 1,000 personnel of paramilitary forces as rampaging mobs held some policemen captive besides setting ablaze the house of state’s Finance Minister Abhimanyu and several government and private properties in Rohtak, Jhajjar, Hansi and several other parts of the state.
The agitationists, who are seeking reservation under Economically Backward Classes, also targeted police and private vehicles, buildings housing offices, including two Toll Plazas at Hansi in Hissar district and near Rohtak, both located on the Delhi-Hisar-Fazilka National Highway.
One protestor was killed in Rohtak when the BSF personnel opened fire in “self-defence” after someone from the rampaging mob fired at and injured a BSF jawan,
Since the situation was going out of control, army has been called in for deployment in eight worst-affected districts — Rohtak, Jhajjar, Jind, Bhiwani, Hissar, Kaithal, Panipat and Sonipat,
Tonight, curfew was imposed in city limit areas of Rohtak and Bhiwani city limit areas,
The agitation, which has been going on for last few days, escalated and turned violent soon after an all-party meeting held by Chief Minister Manohar Lal Khattar issued an appeal for calling it off.
The protesters rejected the appeal even as Khattar gave an assurance that a solution will be worked out to extend reservation to the community.