Ad

Tag: JawaharLalNehru

पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी ५१वी पुण्यतिथि पर कृतघ्न राष्ट्र ने याद किया

[नई दिल्ली]स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को उनकी ५१ वी पुण्य तिथि पर कृतघ्न राष्ट्र ने याद किया |वर्तमान राष्ट्रपति +प्रधानमंत्री ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की |
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्वर्गीय नेहरू की समाधि शांतिवन में श्रद्धा सुमन अर्पित किये |
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि संदेश में कहा कि “पंडित जवाहर लाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर मैं अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं। हम एक स्वतंत्रता सेनानी और प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में उनके योगदान का स्मरण करते हैं।
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee paying homage at the Samadhi of the former Prime Minister, Pandit Jawaharlal Nehru on his 51th death anniversary, at Shanti Van, in Delhi on May 27, 2015.

अनिल विज ने सुभाष बोस के परिवार की जासूसी कराने वाले नेहरू की नस्ल के बहिष्कार की मांग उठाई

[चंडीगढ़]अनिल विज ने शुभाष चांद्रो बोशु [सुभाष बोस] के परिवार की जासूसी करने वाले नेहरू की नस्ल के बहिष्कार की मांग उठाई |गौरतलब है कि पुरानी फाइलों में बंद जासूसी के इस जिन्न के बाहर आने से भारतीय राजनीती में भूंचाल आ गया है |भाजपा ने इसे मुद्दा बना कर कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है |इतिहास कारों की मान्यतानुसार तत्कालीन ब्रिटिश हुकूमत ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को १९४१ में मरवाने के आदेश दिए थे|नेता जी की मृत्यु की जांच की मांग गाहे बगाहे उठती रही हैं | परिजनों ने भी इस विषय में सरकारी तथ्यों को कभी स्वीकार नहीं किया |अब इस रहस्योद्घाटन पर यकीन किये जाये तो आजाद भारत में भी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के परिजनों की जासूसी कराई गई |आजादी के बाद कांग्रेस से राज किया और पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू पर नेता जी की जासूसी कराने के आरोप लगे हैं जिसे तत्काल मुद्दा बनाते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज ट्वीट किया है
“सुभाष चंद्र बोस के परिवार की 20 वर्ष तक जासूसी करवाने वाले प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरू की पूरी नस्ल का बाहिष्कार कर देना चाहिए”
इसे पूर्व अनिल विज राजीव गांधी खेल परिसर का नाम बदल कर शहीद भगत सिंह खेल परिसर रखने बारे CM को सिफारिश भेज चुके हैं ।

देश के पहले पीएम को लेकर हरियाणाके१०वें सीएम के लिए मुश्किलें बढ़ी:भाजपा और कांग्रेस में वाकयुद्ध

[चंडीगढ़]देश के पहले पीएम को लेकर हरियाणाके१०वें सीएम के लिए मुश्किलें बढ़ी:भाजपा और कांग्रेस में वाकयुद्ध भारत के आधुनिक इतिहास ने जहां महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू को स्वतंत्रता के नायक बताया है वहीँ देश विभाजन के लिए भारत के नजरिये से खलनायक मोहम्मद अली जिन्नाह के साथ खड़ा भी किया है|
देश विभाजन के लिए इनकी स्वीकृति से दोनों तरफ के लाखों निर्दोष मारे गए+लुटे गए+विस्थापित किये गए|यदपि १९४७ से अब तक नई पीढ़ी जवान हो चुकी है मगर गाहे बगाहे पुराने जख्म हरे हो ही जाते हैं | कांग्रेस नेहरू को अपनी पारिवारिक और सियासी विरासत मानती है तो भाजपा ,जनसंघ काल से,आलोचना करती आई है| हरियाणा में दस मुख्य मंत्री आ चुके हैं और भाजपा के वर्तमान मुख्य मंत्री [१० वें]पूर्ण बहुमत से हैं इसपर भी आजकल कांग्रेस+इनेलो+हजका+ के साथ अब नई पार्टी ऐऐपी के भी हमले झेल रहे हैं |
ऐसे में सरकार की मुश्किलों को बढ़ाते हुए पार्टी के अंदर से ही बयान बाजी शुरू हो गई है| मुख्य मंत्री की लंच डिप्लोमेसी के फलस्वरूप पार्टी तो एकजुट दिखाई देने लग गई लेकिन अब पार्टी के वरिष्ठ मंत्रियों ने कांग्रेस के आधार स्थम्भ नेताओं पर निशाने साधने शुरू कर दिए हैं जिसको लेकर आये दिन भाजपा की किरकिरी हो रही है
बेशक स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू की प्रारम्भिक नीतियों की खामियों के कारण आज चीन और पाकिस्तान की समस्या मुह बाये खड़ी है |देश के विकास के लिए बनी योजनाएं भी ६० सालों में देश से गरीबी दूर नहीं कर पाई हैं |मूलभूत सुविधाओं के अकाल के बावजूद एक बढ़ा तबका नेहरू को आदर्श मानता है या नेहरू के नाम से राजनीती भी करता है |शायद इसीलिए नेहरू परिवार पर कोई भी हमला कांग्रेसियों को तत्काल एकजुट और सक्रीय कर देता है यही हरियाणा में दिखाई देने लग गया है |हरियाणा में सत्ता गवां चुकी कांग्रेस को बैठे बिठाये एक मुद्दा मिल गया है |
राज्य के १७ मंत्रालयों को ढो रहे सीएम मनोहर लाल खट्टर के लिए यह एक और सिरदर्द पैदा हो गया है|
९ मंत्रालयों से लदे शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा ने एक जनसभा में जवाहर लाल नेहरू के लिए हरियाणवी अंदाज में अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर डाला
विरोध बढ़ा तो बाद में क्षमा याचना भी कर डाली|कांग्रेस से छत्तीस का आंकड़ा रखने वाले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने पांच मंत्रालयों के बोझ से बाहर निकलते हुए शिक्षा मंत्री की बात को आगे बढ़ाते हुए कह डाला कि नेहरू अच्छे आदमी नहीं थे लेकिन उन्हें गाली नहीं देना चाहिए |
डैमेज कंट्रोल के लिए आये पार्टी नेता श्री जैन ने भी चलते फिरते दोहरी बात कही है |
श्री जैन के अनुसार नेहरू अच्छे आदमी थे मगर उनकी नीतियां अच्छी नहीं थी फिर भी भाषा संतुलित होनी चाहिए

PM’s Retreat with CMs Shows Favor And Disfavor On Disbanding Nehruvian Planning System

[New Delhi]PM’s Retreat with CMs Shows Favor And Disfavor On Disbanding Nehruvian Planning System
Prime Minister’s Retreat with Chief Ministers Shows Favor And Disfavor On Dismantling Nehru’s Soviet Era Planning Commission
A meeting called by PM to discuss the future of the plan panel saw most CMs favouring restructuring of the Soviet-era body but there was no consensus on disbanding it.PM Narendra modi Has been criticizing the working Of this commission since long
At a unique conclave of Chief Ministers called by Prime Minister Narendra Modi to replace the Planning Commission today saw a consensus that more power and planning should be devolved to states, but Congress strongly opposed dismantling of the existing 65-year-old body established by First Prime Minister Jawaharlal Nehru.
The Prime Minister, Shri Narendra Modi, after the formal Consultation Meeting with Chief Ministers on the new institution to replace the Planning Commission, held a Retreat with the Chief Ministers.
The Retreat is a first of its kind where the Prime Minister and Chief Ministers met without the support of any officials in a relaxed, private setting and discussed developmental issues and specific success stories in their states. The purpose is to learn from each others` successes so that they could be replicated in other states.
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi with the CMs at the Retreat at Race Course Road, following the meeting with the CMs on replacing Planning Commission, in New Delhi on December 07, 2014.