Ad

Tag: JAYANT CHOUDHRY

Akhilesh Succeeds To Get His Father Into Lok Sabha But Jayant Fails

[Lucknow,UP]Akhilesh Succeeds To Get His Father Into Lok Sabha But Jayant Fails
Samajwadi Party founder Mulayam Singh Yadav and his son ExCM Akhilesh Yadav Got Wining Votes For lower house of Parliament
RALOD JAYANT ChoudhryRashtriya Lok Dal[RLD] Supremo Ch Ajit Singh And His Son Jayant Choudhry Both Lost In Their Bastion
Akhilesh won with a comfortable margin of 2,59,874 votes by defeating Bhojpuri star and BJP candidate Dinesh Lal Yadav Nirahua, His father Mulayam Singh Yadav won the Mainpuri seat by a margin of 94,389 votes defeating BJP’s Prem Singh Shakya.
The SP suffered a setback in Kannauj, Badaun and Firozabad, where Akhilesh’s wife Dimple and cousins Dharmendra and Akshay lost to the BJP.
Akhilesh’s Wife Dimple lost by 12,853 votes to BJP’s Subrat Pathak in Kannauj, Dharmendra lost to BJP’s Sanghmitra Maurya by 18,454 votes in Badaun and Akshay lost to BJP’s Chandra Sen Jadon by 28,781 votes in Firozabad.
In Firozabad, Akhilesh’s estranged uncle and founder of Pragatisheel Samajwadi Party Lohia, Shivpal Yadav was relegated to the third spot, securing over 91,000 votes.
The vote share of the SP has also reduced from 22.35 per cent in 2014 to 17.96 per cent this year

RLD’s Jayant Chaudhary Violates Model Code Of Conduct:Booked

[Muzaffarnagar,UP] Jayant Chaudhary Violates Model Code :Booked
RLD general secretary Jayant Chaudhary and party candidate from Shamli, Bijender Malik, have been booked for violation of the model code of conduct in Shamli district,
The two RLD leaders were booked in connection with their election rally in Kanjerheri village under Babri police station in the said district,
As per Local Police ,Both Chaudhary, son of RLD chief Ajit Singh, and Malik have been booked for holding public meeting without prior permission from the administration,
File,Symbolic,Photo

To Occupy Political Land Now Opposition Geared up For Mounting Attack Over “Land bill”

[New Delhi,Mathura Jind] To Occupy Political Land Now Opposition Is Geared up For Mounting attack on the B J P government over its Dream Project “Land bill”,
RLD leader Jayant Chaudhary has called land bill a Centre’s mind game with the sentiments of the farmers.
At a farmers’ meet in Nandgaon in Mathura district, the former MP said the land acquisition bill was against the interest of the farmers.
Former Haryana Chief Minister and Congress leader Bhupinder Singh Hooda alleged that the BJP government in the state is working to financially weaken farmers in contrast with the former Congress government which worked towards improving their situation.
Speaking to journalists at Chhatar village Hooda alleged the sugarcane farmers in the state have sent their crops to the mills but have not yet recieved a payment for it.Mrs Sonia Gandhi has also toured the state and expressed resentment over this Bill
Earlier Directly reaching out to farmers over the controversial Land Acquisition Bill, Prime Minister Narendra Modi asked them not to be misled by “rumours and lies” as he slammed the Opposition for trying to create confusion for “political reasons”.

Hema Malini’s Absconding Forger Representative’s Property Attachment Ordered

[Mathura.UP]A Legal court has ordered property attachment of Mathura MP Hema Malini’s representative, who was wanted in a forgery case, and declared him as an absconder after he failed to appear before it despite several warrants.
FIR was registered by Shobha Ram Sharma construction firm, in June 2012,
Janardan Sharma,was a 30% partner in a project of National Highway .
Same Janardan Sharma is representative of Smt Hema Malini, a BJP MP From Mathura Hema malini Defeated Ralod’s Top Brass Leader Jayant Choudhry and now She has adopted Village Raval For Development
File Photo

रालोद ने विरासत के बिखरे तिनके समेटते हुए आंदोलन में घायलों के इलाज के लिए खर्चे का एलान किया

Jayant Choudhry And Dr Raj kumar Sangwan

Jayant Choudhry And Dr Raj kumar Sangwan

जयंत चौधरी ने विरासत के बिखरे तिनके समेटते हुए आंदोलन में घायलों के इलाज के लिए खर्चे का एलान किया
रालोद के राष्ट्रीय महा सचिव जयंत चौधरी अपनी राजनितिक विरासत के बिखरे तिनकों को समेटने के लिए आज शहर के तीन अस्पतालों में घूमे घायलों का हाल जाना| आंदोलन में घायल हुए समर्थकों से मिले उन्हें सांत्वना दी और घायलों के इलाज के लिए पार्टी फंड से खर्चा उठाने का आश्वासन दिया | उन्होंने अपने दादा पूर्व पी एम चौधरी चरण सिंह की स्मृति में १२ तुगलक रोड में स्मारक बनाने को जान भावनाओं के अनुरूप बताया| |जयंत चौधरी ने गोली से घायल कवीन्द्र+अनिल आदि से आनंद और सुभारती अस्पतालों में मुलाकत की इसके अलावा चार घरों में भी गए और घरों में इलाज करवा रहे घायलों से मिले |
गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख अजित सिंह ने आज उनके कब्जे वाले बंगले को खाली तो कर दिया मगर इसके साथ ही उन्होंने उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह के स्मारक में बदलने की उनकी मांग को खारिज करने के लिए सरकार की आलोचना भी की और इस मुद्दे को लेकर हो रहे विरोध के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया ।चौधरी अजित सिंह ने यशवंत सिन्हा आदि का उदहारण देते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं द्वारा आवास खली नहीं किये गए हैं और उनकी बिजली पानी काट कर प्रताड़ित किया गया |इसके उत्तर में पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने मीडिया में बताया कि दो माह पूर्व ही उन्होंने आवास खाली कर दिया था |चौधरी अजित सिंह के आरोप को उन्होंने मान हानि माना है और अदालती नोटिस जारी करवाया है | उधर केंद्र सरकार के मंत्री वेंकय्या नायडू ने रालोद प्रमुख क्व समर्थकों के उत्पात को गैर कानूनी और ब्लैकमेलिंग बता कर १२ तुगलक रोड में स्मारक की मांग को ख़ारिज कर दिया है|

राष्ट्रीय लोक दल १६वीं लोकसभा के चुनावों में मिली करारी हार के गम से अभी उभर नहीं पाया

[नई दिल्ली]लोक सभा के चुनावों में करारी हार के पश्चात कांग्रेस ने ,लगता है कि उत्तर प्रदेश में ,अपने सहयोगी छेत्रिय दलों को तलाक देना शुरू कर दिया है शायद इसीलिए उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधान सभा [१२] और लोक सभा [१]के उपचुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है |
सत्ता रुड समाजवादी पार्टी अकेले ही चलने के मूड में हैं जबकि बसपा ये चुनाव लड़ने का मूड बना ही नहीं पा रही है जहां तक बात रालोद की है तो यह दल अपनी हार के बाद से अभी तक सम्भल नहीं पाया है |शायद इसीलिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक आध जिले में गणना किसानो को लेकर छोटे मोटे विरोध जरूर दर्ज कराये जा रहे हैं |इस दल के हरित प्रदेश+हाई कोर्ट बेंच + एयर पोर्ट +जाट आरक्षण+गन्ना किसानो के कल्याण सम्बंधित अनेकों मुद्दे ठन्डे बस्ते में पढ़े हुए हैं |
कांग्रेस और सपा ने मोदी की सुनामी में भी बेशक अपने पारिवारिक सदस्यों को लोक सभा में पहुँचाने में सफलता हासिल कर ली मगर राष्ट्रीय
लोक दल के मुखिया और केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह और उनके पुत्र जयंत चौधरी जीत दर्ज नहीं करा पाये |चौधरी अजित सिंह को पोलिस अधिकारी सत्यपाल सिंह तो जयंत को हेमा मालिनी[मथुरा] ने उनके अपने पारम्परिक गढ़ों में हराया \
शायद इसीलिए यह दल अभी तक हार के गम में ही डूबा दिखाई दे रहा है
शायद इसीलिए इस पार्टी की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपडेट्स आने बंद हो गए हैं
[१]वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट्स के अनुसार अंतिम बार १८ जून को प्रेस रिलीज़ जारी की गई थी
[२]२२ अप्रैल को इवेंटपब्लिक मीटिंग की सूचना दर्ज है
[३] भूत पूर्व सांसद हो चुके जयंत चौधरी जनरल सेक्रेटरी के नाम के आगे आज भी एम पी लिखा है
[४] चौधरी अजित सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम के साथ यूनियन मिनिस्टर ऑफ़ सिविल एविएशन दर्ज है|
बिहार की तरह नरेंद्र मोदी के खिलाफ यूं पी मेंभी सपा+बसपा+रालोद +कांग्रेस की चौकड़ी बनाने की खबरें आई लेकिन बसपा के इंकार के बाद अब इसकी संभावनाएं कही नहीं दिख रही |देर से ही सही भाजपा के यमुना सफाई अभियान की बधाई दी गई थी लेकिन उसके भी अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आये हैं |
इस विषय में रालोद में जब फ़ोन किया गया तो पहले एक्सचेंज[एस पी सिंह] फिर सम्भवत पी ऐ [वर्माजी ]और उसके बाद जयंत चौधरी को फ़ोन फॉरवर्ड करने के बजाय शून्य और फ़ोन कट इस प्रतिक्रिया की अनेकों बार पुनरावृति हुई

रालोद ने अब नरेंद्र मोदी से नजदीकियां बढाई : मोदी को बधाई दी और यमुना प्राधिकरण के गठन की मांग की

कांग्रेस के साथ मिल कर लोक सभा का चुनाव लड़े रालोद ने अब नरेंद्र मोदी से नजदीकियां बढ़ानी शुरू की |
जयन्त चौधरी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए बधाई देते हुए यमुना प्राधिकरण के पारदर्शी गठन की मांग की और साध्वी उमा भारती को जल संसाधन मंत्रालय के साथ-साथ गंगा की सफाई के लिए विशेष तौर पर गठित मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपने पर ख़ुशी जताई है।
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद और चौ अजित सिंह के पुत्र . जयन्त चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर यमुना को स्वच्छ बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।गौरतलब है कि रालोद अध्यक्ष चौ अजित सिंह ने अपने पारम्परिक प्रभावी छेत्र में महाभारत सर्किट योजना के अंतर्गत यमुना घाट का निर्माण कराया था | इसके अलावा उनके पुत्र जयन्त चौधरी भी 15वीं लोकसभा में यमुना नदी की सफाई का मुद्दा संसद में उठा चुके हैं
जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री से यमुना प्राधिकरण के गठन एवं कुशल व पारदर्शी संचालन के लिए सरकार द्वारा संसद में बिल पेश करने की मांग की है।
रालोद महासचिव ने श्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए बधाई भी दी है। उन्होंने सुश्री उमा भारती को जल संसाधन मंत्रालय के साथ-साथ गंगा की सफाई के लिए विशेष तौर पर गठित मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपने पर ख़ुशी जताई है।
रालोद के युवा नेता जयन्त चौधरी ने पत्र में लिखा है कि यमुना नदी कई प्रदेशों से होकर गुजरती है। नगर पालिकाओं और प्रदेश सरकार की एजेंसियों की उदासीनता के कारण यह नदी दूषित हो रही है। अतः यमुना की सफाई के लिए बनी योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर रखने के लिए प्राधिकरण बनाने की आवश्कता है जो राष्ट्रीय स्तर पर पूरी नदी की समीक्षा कर सके।
गौरतलब है कि चौ अजित सिंह ने अपने पारम्परिक प्रभावी छेत्र में महाभारत सर्किट योजना के अंतर्गत यमुना घाट का निर्माण कराया था | इसके अलावा उनके पुत्र जयन्त चौधरी ने 15वीं लोकसभा में यमुना नदी की सफाई का मुद्दा संसद में उठाया था। वह यमुना सफाई अभियान के मुद्दे पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के सम्पर्क में रहे और यमुना नदी को स्वच्छ करने हेतु बनी योजनाओं की देखरेख के लिए यमुना नदी बेसिन प्राधिकरण की स्थापना का मुद्दा 22 नवम्बर 2010 को नियम 377 के तहत सदन में उठा चुके हैं तथा इस विषय पर प्राइवेट मेम्बर बिल लाने का भी प्रयास कर चुके हैं
जयंत चौधरी ने यमुना में प्रदुषण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यमुना में प्रदूषण इस हद तक है कि कई शहरों में यह नदी अब नाले में तब्दील हो गई है। यमुना को प्रदूषण से मुक्त कराना धार्मिक+स्वास्थ्य + आर्थिक दृष्टि से बेहद जरूरी है। इस नदी से करोड़ो लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। समय-समय पर साधु-संत समाज, बुद्धिजीवी वर्ग और सामाजिक संस्थाएं “यमुना बचाओ आन्दोलन” के तहत संगम से दिल्ली तक पदयात्रा करते रहे हैं। यमुना एक्शन प्लान पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए। यमुना की सफाई के लिए जो योजनाएं बनीं, वे न तो व्यावहारिक साबित हुईं और न ही सार्थक। आज की स्थिति यह है कि बहुत बड़ी मात्रा में औद्योगिक और घरेलू कचरा बिना किसी ट्रीटमेंट के इस नदी में बहाया जा रहा है।

जाट आरक्षण से वशीभूत जाटनेता चौ.अनूप सिंह ने चौ. अजित सिंह का न्रेतत्व स्वीकार करके रालोद ज्वाइन की

जाट आरक्षण से वशीभूत जाटनेता चौ.अनूप सिंह ने चौ. अजित सिंह का न्रेतत्व स्वीकार करके रालोद ज्वाइन की
राष्ट्रीय लोकदल [ रालोद ]के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री चौ. अजित सिंह के आवास पर रालोद के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष तेजपाल सिंह के नेतृत्व में चौ.अनूप सिंह अपने समर्थकों के साथ रालोद में शामिल हो गए। इस अवसर पर चौ. अजित सिंह जी तथा रालोद महासचिव एवं लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी भी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय सचिव गिरीश चौधरी ने बताया कि चौ. अनूप सिंह वरिष्ठ नेता हैं और पूर्व में गाजियाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। चौ.अनूप सिंह ने कहा “उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव ने हिन्दू-मुस्लिम के बीच दरार डालने का काम किया है और इस दरार को पाटने के लिए हम रालोद से जुड़े हैं। हम चौ. अजित सिंह जी के हाथों को मतबूत करेंगे।” उन्होंने जाट आरक्षण के लिए चौ. अजित सिंह जी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है, “चौधरी साहब ने जाटों को आरक्षण दिलवाया है जिसकी जाट कौम ऋणी है।”
चौ. अनूप सिंह जी के साथ श्री सुशील चौधरी+ श्री जयप्रकाश चौधरी+श्री नेपाल सिंह चौधरी+ श्री जाजेश्वर यादव+ श्री धनपाल यादव+ श्री दिलावर यादव+ चौ. रण सिंह,+चौ. महावीर सिंह+ चौ. तेजपाल सिंह+ चौ. राजू+चौ. शीषपाल+चौ. सतवीर मंडैया तथा चौ. प्रताप सिंह समेत हजारों समर्थक रालोद में शामिल हुए।

चौ. अजित सिंह ने सैनी और कश्यप समाज के दो दलों को रालोद में शामिल किया

चौधरी अजित सिंह ने अपने राष्ट्रीय लोकदल का कुनबा बढ़ाना शुरू कर दिया है | वंचित जमात पार्टी और जनसत्ता पार्टी के रालोद में विलय की घोषणा की गई है इसे पूर्व ठाकुर अमर सिंह और सिनेतारिका ज्याप्रदा को भी रालोद में शामिल किया जा चुका है|
राष्ट्रीय लोकदल में वंचित जमात पार्टी और जनसत्ता पार्टी का विलय हो गया है। आज रालोद अध्यक्ष व केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री चौ. अजित सिंह के आवास पर उनकी उपस्थिति में दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने-अपने दलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ रालोद में शामिल हो गए।
इस मौके पर रालोद महासचिव व मथुरा से लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी भी मौजूद थे।
रालोद अध्यक्ष ने दोनों दलों के रालोद में विलय पर हर्ष जताया तथा दोनों अध्यक्षों का स्वागत किया। रालोद महासचिव जयन्त चौधरी ने खुशी जताते हुए कहा कि इन दोनों दलों ने समाज के लिए काम किया है और अब ये रालोद परिवार का हिस्सा बनेंगे।
वंचित जमात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चतर सिंह कश्यप ने कहा है ” चौ. अजित सिंह ने पिछड़ों, किसानों और मजदूरों के हकों की लड़ाई लड़ी है। इसलिए हम उनके नेतृत्व में अति पिछड़ों और अति दलितों को सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक लाभ दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे।”
जनसत्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह सैनी ने कहा है ” हम रालोद को मजबूत करेंगे और पिछड़ों की लड़ाई में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। चौ. अजित सिंह जी ने सभी के सम्मान की लड़ाई लड़ी है इसलिए हम उनके साथ हैं।”

ठाकुर अमर सिंह और चौधरी अजित सिंह के हाथ मिलाने से “यूं पी विभाजन” को मुद्दा बनाने की सम्भावना बनी

सपा की साइकिल से उतारे गए कांग्रेस के हाथ से झटके गए कभी किंग मेकर रहे ठाकुर अमर सिंह ने रालोद के हैण्ड पंप को चलाने का अवसर प्राप्त करने में सफलता हासिल कर ली है |अमर सिंह अब यूं पी ऐ के लिए वोट निकालने को रालोद का हैण्ड पंप चलाएंगे| अमर सिंह के साथ पूर्व सिने तरिका + सांसद ज्याप्रदा भी हैं| माना जा रहा है कि बेशक इस नए समीकरण से चौधरी अजित सिंह और कांग्रेस को कुछ फायदा हो सकता है लेकिन इस नए समझौते की सतह में एक नया मुद्दा तलाशने की सम्भावना भी बनती दिख रही हैं और वोह मुद्दा यूं पी के बंटवारे और हरित प्रदेश के छोटे राज्य के रूप में सामने आ सकता है|
इस नए मुद्दे को अमर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में हवा भी दे दी है उन्होंने यूपी के विभाजन से किसानों के भले की बात कही है इसके अलावा रालोद के सांसद जयंत चौधरी भी जाट आरक्षण से उत्साहित होकर आज कल छोटे राज्य के लिए वकालत कर रहे हैं |भाजपा यूं पी विभाजन के लिए पहले ही सहमति दे चुकी है लेकिन सत्ता रूड “सपा” के चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव यूं पी के बंटवारे के विरुद्ध ब्यान दे रहे हैं ऐसे में इस सरकार को घेरने के लिए छोटे राज्य की मांग को मुद्दा बनाया जा सकता है|
बीते दिन एक दिल्ली के अपने निवासपर प्रेस कांफ्रेंस करके चौधरी अजित सिंह ने ठाकुर अमर सिंह और जया प्रदाको पार्टी में शामिल करने की घोषणा की| अमर सिंह कभी सत्ता रूड समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के अति करीबी रहे हैं लेकिन अब प्रधान मंत्री बनने की मुलायम सिंह की महत्वकांक्षा में रोड़ा बनेंगे| माना जा रहा है कि १६ वी लोक सभा के चुनावों में अमर सिंह फतेहपुर सीकरी से ताल ठोकेंगे, तो जयाप्रदा को बिजनौर से उतारा जा सकता है |
अमर सिंह की कोशिश कांग्रेस में शामिल होकर जगह बनाने की थी परन्तु उनके लिए केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के हाथ का साथ नहीं मिला इसके विपरीत कांग्रेस जयाप्रदा को पार्टी में शामिल करने को राजी थी,| ज्या ने अपने राजनीतिक संरक्षक अमर सिंह का साथ छोड़ने से इंकार कर दिया | इस राजनीतिक नाकामी के बाद अमर+जया ने कांग्रेस में शामिल होने के लिए रालोद को बैकडोर की तरह इस्तेमाल किया क्योंकि वर्त्तमान में रालोद भी यूं पी ऐ की सहयोगी पार्टी है| रालोद को भी स्टार प्रचारक और रणनीतिकार मिल गए है। पार्टी में शामिल होने के बाद जयाप्रदा ने अमर सिंह को राजनीतिक गुरु और अजित सिंह को अपना नेता बताया हैं।
कांग्रेस और रालोद के बीच हुए चुनावी समझौते के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में प उ प्र.की ओनली आठ सीटों पर अजित सिंह की पार्टी की दावेदारी स्वीकार की गई है | रालोद के लिए[१] बागपत[२] कैराना[३] बिजनौर[४]नगीना[५]अमरोहा[६]हाथरस[७]मथुरा [८] बुलंदशहर सीटें आई हैं
गौरतलब है कि २००९ के चुनावों में १० सीटों पर लड़े रालोद पांच सीटें जीत पाई इनमे से भी दो सांसदो ने रालोद को छोड़ कर सपा का दामन थाम लिया |२०१४ के चुनावों के लिए रालोद २० सीटों का दावा करती रही है लेकिन कांग्रेस ने केवल आठ सीटों पर ही हामी भरी है|
अमरोहा से २००९ में रालोद के टिकेट पर विजयीरहे देवेन्द्र नागपाल ने सपा ज्वाइन कर ली है और इस बार चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की हुई हैजाहिर है उनका समर्थन सपा के लिए रहेगा |इससे इस सीट को रालोद के लिए सुरक्षित नहीं कहा जा सकता जबकि बिजनौर से संजय चौहान की दावे दारी कमजोर मानी जा रही है इसीलिए संजय को अमरोहा शिफ्ट किया जा सकता है और बिजनौर की सुरक्षित सीट से जया प्रदा को लड़ाया जा सकता है
फतेहपुर सीकरी संसदीय सीट से पिछले चुनाव में बसपा की सीमा उपाध्याय ने बाजी मारी थी, जबकि कांग्रेस के राजबब्बर दूसरे स्थान पर रहकर सिर्फ 10 हजार मत से हारे थे। इस ठाकुर बहुल सीट से अमर सिंह ताल ठोक सकते हैं अजित सिंह और जयंत चौधरी के लिए बाघपत और मथुरा सुरक्षित रहेंगी