Ad

Tag: JDUPresidentNitishKumar

नितीश ने जे डी [यू ] के तीन नए राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये

[पटना,बिहार] नितीश ने जे डी [यू ] के तीन नए राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये|
जे डी यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने के सी त्यागी+पवन वर्मा+हरिबंश को पार्टी का प्रवक्ता बनाया
के सी त्यागी पार्टी के जनरल सेक्रेटरी हैं |पवन वर्मा डिप्लोमेट टर्न्ड पॉलिटिशियन हैं जबकि हरिबंश हिंदी पत्रकार हैं और राज्य सभा के सदस्य हैं

t.

बिहार में शरद की भूमिका पर प्रश्नचिन्ह लगने शुरू:नितीश ने ख़ारिज किया

[पटना,बिहार] बिहार में शरद की भूमिका पर प्रश्नचिन्ह लगने शुरू:नितीश ने ख़ारिज किया शरद यादव के तख्ता पलट के पश्चात ही उनके राजनितिक जीवन से रिटायरमेंट की उड़ रही ख़बरों को खारिज करते हुए सी एम नितीश कुमार ने कहा के शरद का मार्गदर्शन मिलता रहेगा| शरद यादव से जे डी यू पार्टी के अध्यक्ष पद का ट्रांसफर नितीश को हुआ है| जे डी यू के नव नियुक्त अध्यक्ष नितीश के अनुसार शरद यादव को तीसरी बार अध्यक्ष बनाने के लिए पार्टी नियमों को बदला गया था लेकिन अब शरद यादव ने स्वयं ही सार्वजनिक रूप से अध्यक्ष पद छोड़ने की बात कही थी इसीलिए यह बदलाव किया गया है गौरतलब हे के अध्यक्ष पद जाने के साथ ही शरद का कार्यकाल राज्य सभा में भी पूर्ण होने जा रहा है | नितीश कुमार की महत्वकांक्षाओं के मद्देनजर अब पार्टी की सारी शक्ति नितीश के ही हाथों में रहेगी इसीलिए बिहार की राजनीती में वयोवृद्ध शरद यादव की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह लगने शुरू हो गए हैं

सीएम नीतीश कुमार का पार्टी पर पूर्ण नियंत्रण:जदयू का अध्यक्ष भी चुना गया

[नयी दिल्ली]बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जदयू का नया अध्यक्ष भी चुन लिया गया|शरद यादव ने अध्यक्ष पद की दावेदारी नहीं की थी |
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जदयू के नये अध्यक्ष निर्वाचित हुए । इस पहल के जरिये कुमार का पार्टी पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित हो गया है और बिहार से बाहर पार्टी के प्रसार की कोशिशों और 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में आज नीतीश कुमार को इस शीर्ष पद के लिए सर्वसम्मति से चुना गया । कुमार इस पद का प्रभार वरिष्ठ नेता शरद यादव से ग्रहण कर रहे हैं जो एक दशक तक अध्यक्ष पद पर रहे । शरद ने इस पद के लिए चौथी बार दावेदारी नहीं करने का निर्णय किया था।
इससे पहले जार्ज फर्नाडिस और शरद यादव पार्टी अध्यक्ष रह चुके हैं जो बिहार से बाहर से थे हालांकि उनकी कर्मभूमि बिहार ही रही।
राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के बाद नेताओं ने बताया कि बैठक में नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव शरद यादव ने किया और पार्टी महासचिव के सी त्यागी के साथ जावेद रजा एवं अन्य नेताओं ने इसका समर्थन किया ।पार्लियामेंट एनेक्सी में आयोजित जदयूकी मीटिंग के दौरान एनेक्सी में आग लग गई लेकिन कोई हानि नहीं हुई |
फोटो कैप्शन
फाइल फोटो
शरद यादव और नितीश कुमार