Ad

Tag: jhadkhand

झाड़खंड विधानसभा की २० सीटों के लिए २ दिसंबर को २२८५८० मतदाता पहली बार मतदान करेंगे

झाड़खंड विधानसभा की २० सीटों के लिए २ दिसंबर को २२८५८० मतदाता पहली बार मतदान करेंगे
झाड़खंड में द्वितीय चरण में २ दिसंबर को २० सीटों के लिए मतदान कराया जायेगा जिसमे ५०% मतदाता १८-१९ वर्ष की आयु के हैं |
२० सीटों के लिए ४४३१९०० मतदाता मतदान करेंगे और इनमे से २२८५८० मतदाता १८-१९ साल की आयु के हैं |इस आयुवर्ग में १०७७२० महिलायें हैं
क्रम=======विषय=================== विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्‍या, जहां चुनाव होना है –20
[1].========कुल मतदाता पुरूष – 2255079
महिला – 2172982
ट्रांस जेंडर- 06
सेवा – 3833
एनआरआई – 0
कुल – ================================= =====4431900
[२ ]==== 18-19 वर्ष के मतदाता ======120858 (पुरूष)
107720 (महिला)
02(टीजी)
कुल ===================== =======================228580

[३]====विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की====== श्रेणी/संख्‍या
सामान्‍य : 03
अ.जा : 01
अ.ज.जा : १६
कुल===============================================२०
[४]उम्‍मीदवारों की कुल संख्‍या======================223
[५]16 से अधिक उम्मीदवारों वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ===कोई नहीं
[६]32 से अधिक उम्मीदवारों वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ===कोई नहीं
[७]महिला उम्मीदवारों की कुल संख्‍या==================35
[८]सबसे अधिक उम्मीदवारों वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के नाम और उम्‍मीदवारों की संख्‍या=============49-जमशेदपुर पश्चिम
15- उम्‍मीदवार
[९]सबसे कम उम्‍मीदवारों वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का नाम और उम्‍मीदवारों की संख्‍या
57- खरसावन, 53- मंझगांव, 54-जगरनाथपुर और 59 – तोरपा
प्रत्‍येक विधानसभा क्षेत्र में 08 उम्‍मीदवार
[10] विभिन्‍न दलों के उम्‍मीदवारों की संख्‍या
भाजपा ==18
बीएसपी ==09
सीपीआई =03
सीपीएम==01
आईएनसी=20
एनसीपी==01
एजेएसयू==02
जेवीएम (पी)==18
राजेडी======00
जेएमएम====20
[११]पंजीकृत राजनीतिक दल(मान्‍यता प्राप्‍त राष्‍ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों को छोड़कर)=====75
निर्दलीय =======================================================56
कुल उम्‍मीदवार==========================================================223
चुनाव आयोग द्वारा जारी अन्य तथ्य निम्न हैं
[११]सबसे बड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र====49- जमशेदपुर पश्चिम
[१२]सबसे छोटा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र===54 – जगरनाथपुर
[१३]तैनात किए गए सामान्‍य, व्‍यय, पुलिस और जागरूकता पर्यवेक्षकों की संख्‍या
सामान्‍य पर्यवेक्षक – 20
व्‍यय पर्यवेक्षक – 10
पुलिस पर्यवेक्षक – 02
जागरूकता पर्यवेक्षक- 02
सूक्ष्‍म पर्यवेक्षक – 512
[१४]मतदान ड्यूटी पर तैनात किए गए कर्मचारियों की संख्‍या ( लगभग)===== 25440 (लगभग)
[१५]मतदान केंद्रों की संख्‍या====================================5011+37 सहायक = 5048
[१६].चुनाव में प्रयोग में लाई जाने वाली ईवीएम मशीनों की संख्‍या
नियंत्रण इकाईयां- 5048
मतदान इकाईयां- 5048

भाजपा की राष्ट्रीय परिषद में अमित शाह ने चार राज्यों में होने वाले चुनावों में कांग्रेस मुक्ति बिगुल फूँका

क्विट इंडिया मूवमेंट दिवस पर आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय परिषद को कांग्रेस मुक्त पूर्ण भारत बनाने का आह्वाहन किया गया| इसके लिए हरियाणा+झाड़खंड+महाराष्ट्र+जम्मू कश्मीर राज्यों में होने वाले चुनावों के लिए बिगुल भी फूंका गया |इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को “गंगा” सफाई अभियान को जनअभियान बनाने को प्रेरित किया गया
भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी अध्यक्ष के तौर पर अपने नाम की मुहर लगने के बाद अमित शाह ने अपने पहले अध्यक्षीय संबोधन में कांग्रेस नीत पिछली यूपीए सरकार+नितीश कुमार+लालू प्रसाद यादव+उमर अब्दुल्लाह+ समेत कई अन्य नेता और पार्टियों को निशाने पर रखा |
उन्होंने दिल्ली सहित अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को भी कहा।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश को अभी कांग्रेस से मुक्ति नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हमने आक्रोश को आशा में बदला। इस जीत से हमारा विजय अभियान खत्म नहीं हुआ बल्कि शुरू हुआ है।उन्होंने चार राज्यों में चुनावों के लिए बिगुल फूंकते हुए कहा
[१]जम्मू कश्मीर की जनता वहां व्याप्त भ्रष्टाचार से त्रस्त है आजादी के बाद से सबसे ज्यादा पैसा+सहायता इसी प्रदेश को दी गई है लेकिन अभी भी जम्मू का नागरिक सबसे गरीब नागरिक है| उन्होंने सवाल किया कि वो पैसा कहा गया ? इसी इये वहां कि जनता अब इस सबसे ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है इसीलिए भाजपा उनकी आकांक्षाओं को पूरा करेगी इसके लिए केवल जे&के के कार्यकर्त्ता नहीं पूरे देश के कार्यकर्ताओं को क्षमतानुसार भूमिका निभानी होगी|
[२]हरियाणा के लेकर अमित शाह ने भू माफिया पर निशाना साधते हुए एक परिवार विशेष की तरफ [बिना नाम लिए]इशारा किया और कहा कि हरियाणा में लैंड स्कैम के कारण जनता बदलाव चाहती है |अगर हरियाणा में किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं बना तो भी अपने बूते पर चुनाव लड़ेगीऔर प्रदेश को कांग्रेस मुक्त
करेगी
[३]झाड़खंड के पिछड़े पन के लिए उन्होंने में खंडित जना देश को कारण बताया और झाड़खंड की जनता से पूर्ण बहुमत से जीतने की अपील करते हुए यह आश्वासन दिया कि यदि झाड़खंड में भाजपा सरकार बनाती है तो उस पिछड़े प्रदेश में भी पड़ोसी छत्तीस गढ़ जैसा विकास कराया जाएगा
[४]भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र को लेकर कहा कि पिछले पंद्रह सालों से वहां कांग्रेस का एक चतरा राज्य है लेकिन इस पार्टी ने उस अच्छे खास ेप्रदेश का कबाड़ा कर दिया सबसे ज्यादा किसानों ने यहाँ आत्महत्याएं की है |लोक सभा के चुनावों में महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा को जितवा कर बदलाव का संकेत दे दिया है|

झाड़ खंड का भाग्य बदलने के लिए नरेंदर मोदी ने प्रदेश की सभी १४ लोक सभा सीटें भाजपा को देने की अपील की

प्रधानमंत्री पद के भाजपा के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस शासित झाड़खंड के रांची में आयोजित विशाल विजय रैली में केंद्र सरकार पर आजादी के बाद से ही झाड़ खंड की आवाज को दबाने का आरोप लगाया|झाड़ खंड का भाग्य बदलने के लिए नरेंदर मोदी ने २०१४ में प्रदेश की सभी १४ लोक सभा सीटें भाजपा को देने की अपील की|उन्होंने कहा कि प्रदेश १४वे साल में प्रवेश कर रहा है यहाँ लोक सभा की १४ सीटें है और चुनाव भी २०१४ में होने जा रहे हैं इसीलिए झाड़ खंड का भाग्य बदलने के लिए इस १४ के जादुई आंकड़े का उपयोग करने से प्रदेश का भाग्य बदल जायेगा |
लाख+ लोगों की भीड़ को संबोधित करते मोदी ने आश्वासन दिया कि वे अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों का झारखंड बनाएंगे और आदिवासी-दलित-पीड़ित शोषितों के सपनों को पूरा करेंगे। Bjp Vijay Rally In Ranchi
उन्होंने केंद्र और राज्य में सत्तारुड कांग्रेस से पूछा कि झारखंड गरीब क्यों है? अलग झारखंड की आवाज को क्यूँ ५० सालों तक दबोचा गया।
मोदी ने तीन राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तराखंड+झाड़ खंड और छत्तीसगढ़ का निर्माण भी वाजपेयी जी की सरकार में हुआ। मध्यप्रदेश से अलग छत्तीसगढ़ बना+ बिहार से अलग झारखंड बना+ उत्तरप्रदेश से अलग उत्तराखंड बना। तीनों राज्यों की कठिनाइयां समान थी। भाजपा शासित छत्तीसगढ़ आगे निकल गया। कांग्रेस शासित झारखंड और उत्तराखंड पिछड़ गए।उन्होंने कहा कि विकास के लिए झारखंड में 14 सीटें भाजपा अध्यक्ष राज नाथ सिंह को दे दें |
मोदी ने कांग्रेस के विजन पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि यहाँ भरपूर कोयला हैमगर बिजली नहीं है+बरसात का पानी आता है लेकिन पीने का पानी नहीं है+प्रदेश पर पहले छह हजार करोड़ का कर्ज था जो बढ़ कर अब चौंतीस हजार करोड़ हो गया है|यहाँ ५०% जनता गरीब है | प्रचुर मात्र में प्राकृतिक सम्पदा होने पर भी यहाँ दयनीय स्थिति है| मूल कारण यह है कि न तो इनको विकास की चिंता है न तो सुशासन की चिंता है।
गुजरात में हमने फर्टिलाइजर कारपोरेशन को प्रोफेशनलिज्म की तरफ ले जाने का काम किया। फालतू खर्च कम किए। आज लुढ़का हुआ पीएसयू सबसे ज्यादा मुनाफा कर रहा है। रोजी-रोटी की गारंटी हो गई। इरादे चाहिए सिर्फ वादे नहीं। इरादे भी नेक होने चाहिए। कांग्रेस के पास न तो इरादे हैं न तो नेक वादे. इरादों में भी नैतिकता नहीं है।
जिस राज्य में क्रिकेटर धौनी-और दीपिका हैं वह राज्य बदहाल क्यों?

यशवंत सिन्हा ने बी जे पी के लिए अपयश का उत्पादन करने के लिए झाड़खंड अध्यक्ष की न्युक्ति को मुद्दा बनाया

वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने अपनी भारतीय जनता पार्टी में यश नहीं दिए जाने से नाराज होकर पार्टी के लिए अपयश का उत्पादन करने की तैय्यारी कर ली है |इसके पहले चरण में पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी छोड़ने की तैय्यारी किये जाने की बात कही जा रही है|
सुनने में आया रहा है कि झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र राय को पार्टी की राज्य इकाई का अध्यक्ष पद दिए जाने को लेकर श्री सिन्हा नाराज है| फ़िलहाल पार्टी अध्यक्ष राज नाथ सिंह कोलकत्ता का दौरा कर रहे हैं वहां से लौटने पर ही श्री सिन्हा की मांगों पर गौर किया जा सकेगा| सियासी गलियारों से छन्न कर आ रही खबरों के अनुसार यशवंत सिन्हा ने अभी तक पार्टी हाईकमान को इस्तीफा नहीं भेजा है|

 यशवंत सिन्हा ने बी जे पी के लिए अपयश का उत्पादन करने के लिए झाड़खंड अध्यक्ष की न्युक्ति को मुद्दा बनाया

यशवंत सिन्हा ने बी जे पी के लिए अपयश का उत्पादन करने के लिए झाड़खंड अध्यक्ष की न्युक्ति को मुद्दा बनाया


वहीं पार्टी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने स्थिति को संभालने का प्रयास करते हुए कहा है कि , यशवंत सिन्हा पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं+वह पार्टी के फायदे के लिए काम करते रहे हैं+ वे पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
गौरतलब है कि संसद का सत्र अभी जारी है। हर रोज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी की बैठक होती है जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी करते हैं। आज जैसे ही ये बैठक शुरू हुई पार्टी नेता यशवंत सिन्हा ने आडवाणी के पैर छुए और अपनी नाराजगी प्रगट करके श्री सिन्हा पार्टी से बाहर चले गए।