Ad

Tag: JJP

मनोहर लाल खट्टर के नाम पर कल लगेगी मोहर : हरियाणा

(चंडीगढ़,हरियाणा)४० विधायकों वाले #मनोहरलालखट्टर के नाम पर शनिवार को मोहर लगाने की औपचारिकता निभाई जाएगी
हरियाणा में नेता चुनने के लिए #भाजपा विधायक दल की बैठक शनिवार को होगी। हालांकि यह केवल एक औपचारिकता होगी क्योंकि पार्टी पहले ही फैसला कर चुकी है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ही राज्य में अगली सरकार का नेतृत्व करेंगे।सरकार गठन से महज छह सीट दूर भाजपा को #हरियाणालोकहितपार्टी के नेता दागी गोपाल कांडा ने ‘‘बिना किसी शर्त समर्थन’’ देने का एलान कर दिया है। यद्यपि निर्दलीय विधायकों ने 46 का जादुई आंकड़ा पूरा कर दिया है लेकिन जे जे पी के दुष्यंत चौटाला को भी साथ लेने की कवायद जारी हैं यदि इनमें कोई समझौता होता है तो 10 विधायकों वाले दुष्यंत हरियाणा के डिप्टी सी एम बन सकते है

रामगढ़ सीट कांग्रेस ने जीती लेकिन जींद में भजपा जीतने लगी तो हंगामा हो गया

जयपुर,चंडीगढ़]रामगढ़ सीट कांग्रेस ने जीती लेकिन जींद में भजपा जीतने लगी तो हंगामा हो गया
राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अलवर की रामगढ़ विधानसभा सीट जीत ली है। कांग्रेस प्रत्याशी शफिया जुबैर को कुल 83,311 मत मिले।
भाजपा के सुखवंत सिंह दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें 71,083 मत मिले।
वहीं बसपा उम्मीद जगत सिंह 24,856 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
इस जीत के साथ ही 200 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस की 100 सीटें हो गयी हैं। उसके पास अब पर्याप्त बहुमत है।
उल्लेखनीय है कि सात दिसंबर को राज्य की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान हुआ था। रामगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव टाल दिया गया था। रामगढ़ सीट जीतने के बाद राज्य में कांग्रेस की जहां 100 सीट हो गयी हैं। भाजपा के 73 विधायक हैं।
हरियाणा के जींद में इनेलो के विधायक की मौत होने पर यहाँ भी उपचुनाव कराया गया |यहाँ शुरूआती दौर में जे जे पी का उम्मीदवार बढ़त बनाये हुए था लेकिन सातवें दौर में भाजपा के मिड्ढा [पूर्व विधायक के पुत्र] जीत की और बढ़ने लगे तो विपक्ष ने ईवीएम को लेकर हंगामा शुरू कर दिया |फिलहाल मतगणना रोक दी गई है