Ad

Tag: JNU

Cong Led Rajasthan Also Declared Chhapaak Tax Free

(Jaipur) Cong Led Rajasthan Also Declared Chhapaak Tax Free
Deepika Padukone’s film ‘Chhapaak’ has been facing the wrath of a certain section of people after Padukone visited the Jawaharlal Nehru University in Delhi to express solidarity with the students who were attacked by a masked mob on January 5.
The decision to declare the film tax-free in Rajasthan was taken on Friday night.

कांग्रेस शासित पुडुचेरी ने भी दीपिका की फ़िल्म “छपाक’ को टैक्स मुक्त किया

(पुडुचेरी) कांग्रेस शासित पुडुचेरी ने भी दीपिका की फ़िल्म “छपाक’ को टैक्स मुक्त किया
कांग्रेस शासित राज्यों की सूची में पुडुचेरी भी शामिल हो गया है जहां दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ को कर मुक्त किया गया है।
मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने एक ट्वीट में कहा कि राज्य सरकार इस फिल्म को कर राहत देगी क्योंकि यह फिल्म ‘महिलाओं के मुद्दे को स्पष्ट तौर पर’ उठाता है
इससे पूर्व में भी फ़िल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है
यह फिल्म तेजाब पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है।

हिंसाग्रस्त जेएनयू में भारी सुरक्षा व्यवस्था; केवल आईडी से प्रवेश

(नयी दिल्ली) हिंसाग्रस्त जेएनयू में भारी सुरक्षा व्यवस्था; केवल आईडी से प्रवेश
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जे एन यू) ,में हिंसा के बाद सोमवार को सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती की गई है। विश्वविद्यालय के अधिकारी केवल वैध पहचान पत्र वाले छात्रों को ही परिसर के अंदर जाने की अनुमति दे रहे हैं।
बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित है।
हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष सहित कम से कम 28 लोग घायल हो गये, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। तोड़ फोड़ से फर्नीचर भी तबाह हुआ है

Modi Govt Stops Acceleration Of Fee Hike MTech Fee

(New Delhi) Modi Govt Stops Acceleration Of Fee Hike MTech Fee in 23 IITs
The HRD ministry has deferred the decision to hike the MTech fee in the IITs for further discussion on the issue.
The development comes against the backdrop of protests by Jawaharlal Nehru University (JNU) students against a recent fee hike.
IIT-Delhi Director V Ramgopal Rao had said the MTech programmes at the IITs recorded a dropout rate of over 50 per cent as the students treated the courses as a “stop-gap arrangement” till they landed a job or cracked a competitive exam.
The IIT Council, led by HRD Minister Ramesh Pokhriyal “Nishank”, had approved a proposal to hike the fee for the masters programme and bring it to the level of the BTech courses in September.

JNU To Rollback Hike in Hostel Fee

(New Delhi) JNU To Rollback Hike in Hostel Fee
The Jawaharlal Nehru University on Wednesday decided to partially rollback the hike in hostel fees following protests by students for 16 days.
The decision was taken in varsity’s Executive Council (EC) meeting which had to be shifted outside the campus at the last moment fearing agitation by students.
According to sources, the room rent which was raised to Rs 600 from Rs 20 for single occupancy will now be Rs 200. Similarly, for double occupancy the rent was hiked from Rs 10 to Rs 300. The amount will now be Rs 100.

जेऍनयूं+ऐएमयूं छात्रों के”मानवाधिकार”समूह के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज

[अलीगढ,यूपी] “मानवाधिकार” समूह के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज
पुलिस ने मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के एक समूह के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है । इनमें अधिकांशतया
एएमयू और
जेएनयू के छात्र नेता हैं ।
इन कार्यकर्ताओं पर आरोप लगा है कि उन्होंने 22 वर्षीय मुस्तकीम की मां और दादी का अपहरण किया था । मुस्तकीम पिछले हफ्ते मुठभेड में मारा गया था ।
मामला कल अतरौली थाने में दर्ज किया गया । तहरीर बजरंग दल के सचिव राम कुमार आर्य और मुस्तकीम की पत्नी हिना की ओर से दी गयी थी ।
रिपोर्ट में जो नाम हैं, उनमें यूनाइटेड अगेन्स्ट हेट फोरम के कार्यकर्ता शामिल हैं

JNU Enquiry Says,Yes ABVP Member Vikrant Assaulted Najeeb

[New Delhi]JNU Enquiry Says,Yes ABVP Member Vikrant Assaulted Najeeb
A proctorial enquiry by JNU has found ABVP member Vikrant Kumar guilty of assaulting Najeeb Ahmed during a brawl following which the latter went missing over a month ago.
Najeeb (27), a student of School of Biotechnology and a native of Badaun in Uttar Pradesh, went missing on October 15 following an on-campus scuffle allegedly with the members of ABVP, including Vikrant, the night before.
JNU had ordered a proctorial enquiry into the incident.
Vikrant has been asked to explain why disciplinary action should not be initiated against him.
ABVP has, meanwhile, come out in Vikrant’s support and accused the university administration of being “biased” in conducting the enquiry.
JNU students and teachers have been agitating against the university administration and Delhi Police for their failure to locate the missing student.
The protesting students had even confined the Vice Chancellor and other senior officials in the administrative building for over 20 hours.
Last month, an SIT was formed to trace the missing student on the directive of Union Home Minister Rajnath Singh to Delhi Police Commissioner Alok Kumar Verma.
The SIT, headed by Additional DCP-II(South) Manishi Chandra, failed to get any actionable clues in the matter.
The case was later transferred to Delhi Police’s Crime Branch.

जेऍनयूं प्रशासन+दिल्ली पोलिस के लिए अब परिसर में”पाया”भी होगा सरदर्द?

[नई दिल्ली]जेऍनयूं प्रशासन+दिल्ली पोलिस के लिए अब परिसर में”पाया”भी होगा सरदर्द? जेऍनयू फिर चर्चा मैं है आज किसी छात्र के खोने का मसला नहीं है वरन कुछ पाए जाने का है |यह “पाया” भी खोये “नजीब” की तरह ही प्रशासन के लिए सिरदर्द बन सकता है|परिसर में आज सुबह तड़के काले रंग का एक लावारिस बैग बरामद हुआ हैजिसमे पिस्तौल और जिन्दा कारतूस मिले हैं |यह काले रंग का लावारिस बैग इसलिए सिरदर्दी पैदा कर सकता है क्योंकि परिसर में लापता छात्र को लेकर एक गुट द्वारा असन्तोष उबाला जा रहा है| गौरतलब हे के बदायूं निवासी एम् एस सी बायोटेक्नोलॉजी के छात्र नजीब अहमद को ढूंढ पाने में पोलिस और जे ऍन यूं प्रशासन अभी तक विफल रहा है |बीते दिन नजीब के परिजनों ने पोलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करके मामले को गरमा दिया था |इसी परिसर में आज सुबह तड़के सिक्योरिटी गार्ड को यह काला बैग मिला है जिसमे ७.६५ की पिस्टल और ७ ज़िंदा कारतूस मय पेंचकस मिले हैं |

जेऐनयू में ईशनिंदा की घटना को सरकार द्वारा रास में बताने पर विपक्ष ने हंगामा कर दिया

[नई दिल्ली]जेऐनयू में ईशनिंदा की घटना को सरकार द्वारा रास में बताने पर विपक्ष ने हंगामा कर दिया
जेऐनयू के महिषासुर उत्सव के समर्थक दलों ने आज भी राज्यसभा में सरकार के वक्तव्य पर हंगामा किया |
राज्य सभा में आज भी विपक्ष ने जेऐनयू में मनाये गए महिषासुर उत्सव पर चिंता व्यक्त करने के बजाय केंद्रीय मंत्री से ही क्षमा याचना की मांग की |विपक्ष ने एक सुर में महिषासुर मुद्दे को सरकार की तरफ मोड़ने का भरपूर प्रयास किया |और केंद्रीय मंत्री स्मृति ज़ुबिन ईरानी में माफ़ी की मांग की|बीते दिन जेऐनयू विवाद पर हो रही बहस के दौरान विपक्ष द्वारा प्रमाण मांगे जाने पर श्रीमती स्मृति ईरानी ने विश्विद्यालय में लगाये गए पर्चे को हूबहू पढ़ कर सुना दिया जिसमे माँ दुर्गा के प्रति अपमान जनक भाषा थी और महिषासुर का महिमा मंडन किया गया |इस पर्चे को यूनिवर्सिटी द्वारा सत्यापित किया गया हुआ बताया गया है |इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस से पूछ लिया के माँ दुर्गा के अपमान करने वाले छात्रों को समर्थन देने राहुल गांधी क्यूँ गए थे
इस पर बौखला कर कांग्रेस और उनके समर्थक दलों ने रणनीति के तहत मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी से क्षमा मांगने की मांग को लेकर हंगामा किया| आश्चर्यजनक रूप से जेऐनयू में माँ दुर्गा के अपमान और महिषासुर को महिमा मंडित किये जाने पर चिंता व्यक्त करने या फिर निंदा करने का बजाय संसद में उस अपमान जनक पर्चे को पढ़े जाने पर हंगामा किया|इससे कही न कहीं यह सन्देश जाता है के यूनिवर्सिटी में बोलने की आजादी के नाम पर देश तोड़ने या समाज तोड़ने के षड्यंत्रकारी वयस्क छात्रों का समर्थन करने के कांग्रेसी प्रयासों को देश से छुपाने के लिए सरकार को घेरने का ही प्रयास किया|
हंगामे को शांत करने के लिए स्मृति ने विरोध के बावजूद जवाब दिया के उन्होंने विपक्ष द्वारा मांग किये जाने पर ही परचा पढ़ा था

Sloganeering Journos March For Freedom Of Speech:Assault Row

[New Delhi]Journos Shout Slogans Against PM+Police For Freedom Of Speech:Assault Row ,Journos Take to Streets to Protest Assault In The Delhi Court Premises
Editors of national media and Large Number of journalists today hit the streets demanding action against those involved in beating up members of their fraternity in a court complex in police presence and sought Supreme Court’s intervention in protecting freedom of speech.
The journalists, shouting slogans against the Modi Government and Delhi Police, marched from Press Club of India to the Supreme Court and submitted a memorandum to its, Registrar, seeking cancellation of licences of lawyers involved in the assualt.
The protesters also demanded Police Commissioner B S Bassi’s sacking due to alleged inaction by the security personnel at the Patiala House Courts yesterday when journalists, students and teachers of JNU where attacked by people wearing lawyers’ black robes.
A separate delegation of journalists met Home Minister Rajnath Singh demanding his intervention in ensuring “accountability of the Delhi Police who watched silently as the assault happened”.
The memorandum by the journalists was submitted to Supreme Court even as it agreed to hear a petition tomorrow on a plea seeking action against those involved in the violence
No arrest has been made even 24 hours after the assault where Delhi BJP MLA OP Sharma was also seen beating up a CPI activist.
Yesterday, groups of lawyers had beaten up journalists and JNU students and teachers ahead of the hearing of the sedition case registered against JNUSU president Kanhaiya Kumar in connection with an event at the university last week to protest the hanging of Parliament attack convict Afzal Guru.

Anti-India slogans were also allegedly raised at the event.