Ad

Tag: JobsInRailways

रेलवे में अपरेंटिस के लिए २०% आरक्षण:मुंबई में छात्र आंदोलन

रेलवे में अप्प्रेन्टिसेस के लिए २०% आरक्षण:मुंबई में छात्र आंदोलन रेलवे में अप्प्रेन्टिसेस शिषण पूरा कर चुके लोगों के लिए २०% आरक्षण
आज सुबह मुंबई में छात्र आंदोलन के संदर्भ में केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल यह आश्वासन दिया है
भारतीय रेलवे में वर्तमान में व्यापक स्तर पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों व कानून का पालन करते हुए भारतीय रेलवे ने यह नीति बनायी है |
हमारे द्वारा पहले से ही 20% पदों को ‘कोर्स कम्प्लेटेड एक्ट अप्प्रेन्टिसेस ’ के लिए आरक्षित किया गया है, जो अपरेंटिस अधिनियम के तहत रेलवे प्रतिष्ठानों में शामिल थे। वह अप्प्रेन्टिसेस ’ जिन्होंने प्रशिक्षण पूरा किया है, उन आवेदकों को प्रशिक्षण की अवधि के बराबर आयु छूट भी दी गई है।
यह भारत में किसी भी संगठन द्वारा की गई सबसे बड़ी भर्ती है।