Ad

Tag: Joe Biden

PM Modi Greets USA on 245th Independence Day

(New Delhi) PM of India Modi greets people of the USA on their 245th Independence Day
Prime Minister Narendra Modi has greeted the President of USA, His Excellency Joe Boden and the people of the USA on their 245th Independence Day.
In a tweet, the Prime Minister said, “Warm felicitations and greetings to @POTUS @JoeBiden and the people of the USA on their 245th Independence Day. As vibrant democracies, India and USA share values of freedom and liberty. Our strategic partnership has a truly global significance.”

भारत सरकार को बदनाम करने वाली कोरोना मदद से हाथ जोड़ लेने चाहिए

झल्लीगल्लां
आक्रोशितएनआरआई
Corona Help from USAओए झल्लेया! भलाई का कोई जमाना हिनहीँ रह गया।देख तो भारत ने संकट के समय अमेरिका की भरपूर मदद की।अब जब भारत मे छाए कोरोना संकट में अमेरिका मदद भेज रहा है तो प्रेजिडेंट बिडेन के प्रतिनिधि से उल्टे सीधे सवाल पूछ कर भारत को बदनाम करने का षड्यंत्र शुरू हो गया।ये लोग पूछ रहे हैं कि उनके टैक्स के पैसे से भेजी गई मदद कहां है और किस किस राज्य की दी गई।
झल्ला

Jhallaa Cartoonभापा जी! हसाडे मुल्क में तो दानकर्ता का एक हाथ देता है तो दूसरे को खबर नही होती और ये लोग हमें ही बदनाम करने पर तुल गए।झल्लेविचारानुसार भारत सरकार को ऐसी मदद से हाथ जोड़ लेने चाहिए

बिडेन,शेक्सपियर के हैमलेट की तरह भारत को दवाएं के भम्बड़भूसे में फंसे

झल्लीगल्लां
इंडोअमेरिकन
USAओए झल्लेया!ये नए प्रेजिडेंट जो बिडेन क्या चाहते हैं? चुनांवों के समय भारत से दोस्ती का दम भरते रहे।चुनाव जीतने के बाद कॉरोनानुसरों के वध के लिए बनाई जा रही वैक्सीन में उपयोग किये जा रहे कच्चे माल को देने में आनाकानी करने लगे।अब हमने दवाब बनाया तो सकारात्मक जवाब आने लग गए हैं।अरे इन डेमोक्रेट्स को सौचना चाहिए कि यही भारत है जिसने संकट की घड़ी में हमे बिनाशर्त दवाएं भेजी थी अब हमारी बारी आई तो हुकूमत ढील मिठयाई करने लगी।
झल्ला
सर् जी
झल्लालगता है अमेरिकन बिडेन जी ने ब्रिटिश नॉवेलिस्ट शेक्सपियर के देनमार्की पात्र हैमलेट को गम्भीरता से ले लिया है तभी कभी करूं या ना करूं के भम्भडभूसे में वडे हुए हैं

बल्ले बल्ले ! ट्रम्प ने एच वन बी वीजा पर लगाई थी रोक,बिडेन ने फतेह पाई

झल्लीगल्लां
एनआरआई

H1B Visa

H1B Visa

ओए झल्लेया! मुबारकां
ओये जो बिडेन ने ट्रम्प पर फतेह पा ली।ओए रिपब्लिकन डोनाल्ड जे ट्रम्प ने हम लोगों के वर्तमान और भविष्य को अंधकार में धकेलने के लिए एच 1 बी वीजा पर 31 मार्च तक रोक लगा दी थी।शुक्र है कि अब डेमोक्रेट बिडेन ने इस रोक को आगे नही बढाया।अब हमें अमेरिका को अपना मुल्क में कर इसके विकास में काम करने के अवसर मिलेंगे।
झल्ला
काका जी!
झल्लाबल्ले बल्ले ! ट्रम्प ने एच वन बी वीजा पर लगाई रोक,बिडेन ने इस पर फतेह पाई
प्रेजिडेंट बिडेन ने अपना चुनावी वायदा अपने ही अंदाज़ में पूरा कर दिया।लेकिन यूएस की दिल्ली में एम्बेसी में तो स्टूडेंट वीजा एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी जाती है और इसके साथ ही आवेदक का टूरिस्ट वीजा भी क्यूँ कैंसिल कर दिया जाता है।

हमने अमरीका को मलेरिया की दवाई दी और ये कोरोना के लिए कच्चामाल रोक रहे हैं

झल्लीगल्लां
भारतीयचिंतक
Jhalla Cartoonओए झल्लेया!ये अमरीकी सरकार को कौन सा कीड़ा काट गया। देख तो एक तरफ हसाडी सरकार विश्व मे जरूरतमन्दों को निशुल्क तक टीका
सप्लाई कर रहा है और ये नए राष्ट्रपति जो बिडेन भारत को कच्चे माल की सप्लाई रोक कर कॉरोनानुसरों के नाशक टीकों के उत्पादन को डिस्टर्ब करना चाह रहा है।ओए अगर इन्होंने टीका बनाने के लिए जरूरी कच्चेमाल की सप्लाई बंद कर दी तो यहां प्राण रक्षक टीकों की कमी हो जाएगी।अदालतों में केंद्र सरकार को घेरने के लिए पी आई एल की बाढ़ आ जायेगी।
झल्ला
झल्लाभापाजी! भारत सरकार ने अभी बीते साल ही अमरीकियों को कोरोना से बचाने के लिए मलेरिया की दवाई Hydroxychloroquine की बढ़ी खेप भेजी थी और वहां नई सरकार बनते ही भारत को आंखें दिखाने लग गए।भापा जी!इनकी शराफत कहां गई ??

कोरोना से उत्पन्न आर्थिक संकट से उबरने को बाइडेन कृषि मार्ग अपनाएं;मनप्रीतबादल

(चंडीगढ़/बठिंडा,पँजांब) कोरोना से उत्पन्न आर्थिक संकट से उबरने को बाइडेन कृषि मार्ग अपनाएं;मनप्रीतबादल
पँजाब के वित्त मंत्री ने कृषि संकट से उभरने के लिए दोतरफा हल सुझाए हैं। पहला, कृषि कानूनों को रद्द किया जाए और दूसरा, भारतीय आर्थिकता को मज़बूत करने के लिए विश्वव्यापी तजऱ् पर कृषि में व्यापक निवेश की शुरुआत की जाये। उन्होंने कहा कि अगर हमारे मूलभूत और कृषि क्षेत्र में विकास नहीं होता तो निर्माण और सेवा क्षेत्र का विकास भी संभव नहीं है।पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण उभरी आर्थिक मंदी से बाहर निकलने के लिए भारत को अमरीकी राष्ट्रपति द्वारा बनाई योजना की तरफ ध्यान देना चाहिए। भारत के प्रधानमंत्री को बाइडन के रिकवरी प्लान से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिसने पहले ही अमरीका के कृषि विभाग को उनके खाद्य क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
आर्थिकता को फिर रेखा पर लाने की (रिकवरी योजना) अमरीका की योजना का हवाला देते हुए पंजाब के वित्त मंत्री ने कहा कि अमरीका में लगभग तीन करोड़ लोगों को भूख का सामना करना पड़ रहा है और इसमें 1 करोड़ 20 लाख बच्चे शामिल हैं। उनकी सहायता के लिए नये अमरीकी प्रशासन ने अन्य सभी मुद्दों की अपेक्षा कृषि और भोजन को प्राथमिकता दी है। पाँच-नुक्ता एजंडे में उन्होंने कृषि को पहली प्राथमिकता दी है, इसके बाद वित्तीय सहायता, बुज़ुर्ग और बेरोजग़ार हैं।
आज बठिंडा में पत्रकारों को संबोधन करते हुए पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी देश कोविड के स्वरूप पैदा हुए आर्थिक संकट से बाहर आने के लिए किसानों और कृषि क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के कृषि मंत्रालय को किसानों और कृषि क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करके विश्व स्तरीय रणनीति से प्रेरणा लेनी चाहिए।
भारत में अमरीका के मुकाबले स्थिति अधिक खऱाब है। अमरीका में दो करोड़ के मुकाबले भारत में 20 करोड़ लोग खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं। भारत की खाद्य असुरक्षा प्रणाली नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान से भी नीचे दर्ज की गई है और कोरोना महामारी के दौरान इसमें और पतन आया है। मनप्रीत बादल ने कहा कि ऐसी स्थिति में यह लाजि़मी है कि भारत सरकार किसान की रोज़ी-रोटी पर हमला करने की बजाय उनको सहायता प्रदान करे।

PM Modi Congratulates VP in White House “Kamala Harris”

(New Delhi) Prime Minister of India Narendra Modi has congratulated Ms. Kamala Harris on assumption of office as Vice President of the United States of America.
In a tweet, the Prime Minister said “Congratulations to @KamalaHarris on being sworn-in as @VP. It is a historic occasion. Looking forward to interacting with her to make India-USA relations more robust. The India-USA partnership is beneficial for our planet.”
In another Tweet Modi Congratulated New President in White House Joe Biden
90

जो पहाजी को वाइटहाउस की लख लख वधाइयाँ

#उल्लासितडेमोक्रेट
ओए झल्लेया! मुबारकां!!
ओये हम ही बनाएंगे फिर से यूएसए को ग्रेट
हसाडे #जोबिडेन और #कमलाहैरिस को कमान सौंप कर देश ने भी यही संदेश दे दिया है ।अब विज़िटर्स का कोई उत्पीड़न नही होगा ।
#झल्ला
स्टेट्स में तो #रिपब्लिकन्स का ही बोलबाला है लेकिन फिर भी जीत तो जीत ही है सो #डेमोक्रेट्स और विशेषकर
#जोपहाजी को #वाइटहाउस की लख लख वधाइयाँ

Beau Biden Died From Brain Cancer :Obama Grieves

US Vice President Joe Biden Announced Death of Son, Beau Biden From Brain Cancer:Obama Grieves
As Per Associated Press President Barack Obama And First Lady Michelle are Grieving Tonight
Beau Biden, member of Delaware National Guard and former Delaware attorney general, has died at 46

America Observes 13th Anniversary Of 9/11 Tragedy And Pays Rich Tribute

America Pays Tributes To The Victims Of 9/11 Tragedy At WTC. President Barack Obama, First Lady Michelle Obama, and Vice President Joe Biden joined Americans in observing a moment of silence.
Thirteen years ago today, U S A was irrevocably changed by horrific acts of terror that took the lives of thousands of innocent people.
Across the country, Americans pay tribute to their memories and honor all those who have made great sacrifices in service to the Nation
At 8:46 a.m. ET Of 9/11 the time that the first plane hit the World Trade Center — President Obama, First Lady Michelle Obama, and Vice President Joe Biden joined Americans in observing a moment of silence.
The President and First Lady then joined Defense Secretary Chuck Hagel, servicemen and women, survivors, and the families of victims at the 9/11 memorial at the Pentagon. At the memorial, the President spoke to all who lost loved ones that day, and who have inspired a nation with their determination to carry on and live lives worthy of their memories.People across the country commemorating the anniversary of 9/11 through acts of service