Ad

Tag: JPNadda

सीआईएसऍफ़ की संरक्षिका”ने आरएम् एल में नाईट शेल्टर कैंप लगाया

[नई दिल्ली]”संरक्षिका” ने आर एम् एल में तीमारदारों के लिए नाईट शेल्टर कैंप[ ]रैनबसेरा] लगाया \बीते दिन जे पी नड्डा ने भी धर्मशाला परिसर लोगों को समर्पित किया था |
सी आई एस ऍफ़ की वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बाबा खरग सिंह मार्ग पर स्थित राम मनोहर लोहिया हस्पताल में रैनबसेरा की व्यवस्था कराई|अध्यक्षा श्रीमती नीलम सिंह ने आज प्रातः ५० बिस्तरों वाले कैंप का उद्घाटन किया|डिपुटी कमांडेंट मंजीत सिंह के अनुसार
इस कैंप में महिला और पुरुष तीमारदारों को सर्दी से बचने के लिए प्रत्येक प्रकार की सुविधा मुहैय्या करवाई जाएगी |यहां एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा
इससे पूर्व जे पी नड्डा ने भी डॉ आर एम एल अस्पताल में “धर्मशाला परिसर” लोगों को समर्पित किया
दिल्ली से बाहर के गरीब रोगियों के साथ आने वाले सहायकों के लिए नि:शुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी.नड्डा ने बीते दिन डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) में ‘धर्मशाला परिसर’ का उद्घाटन किया। इस परिसर में 35 बिस्‍तरों वाले एकल, दो और शयनकक्ष कमरों के साथ एक तल महिलाओं के लिए आरक्षित होने की सुविधा उपलब्‍ध है। इस परिसर का निर्माण करीब 6.15 करोड़ रूपए के परिव्यय से किया गया है |और यह आगंतुकों के लिए नि:शुल्‍क संचार सुविधाओं का लाभ भी प्रदान करता है।

सीजीएचएस के वरिष्ठ लाभार्थियों ने दवा वितरण प्रणाली के विरुद्ध आंदोलन की चेतावनी दी

[मेरठ,यूपी]सीजीएचएस के वरिष्ठ लाभार्थियों ने दवा वितरण प्रणाली के विरुद्ध आंदोलन की चेतावनी दी
सी जी एच एस के वरिष्ठ लाभार्थियों ने आज दवा वितरण प्रणाली के विरुद्ध रोष व्यक्त किया और सी बी आई जांच की मांग की| सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण समिति के सदस्यों ने आज कमिश्नरी पार्क में इमरजेंसी सभा की जिसमे अध्यक्ष लोकेश मूर्ति ने सदस्यों को बताया के सी जी एच एस द्वारा अधिकृत रतन मेडिकल स्टोर से १६ दिसंबर से लाभार्थियों को इंडेंट की दवाइयां नहीं दी जा रही हैजिसके फलस्वरूप बुजुर्ग लाभार्थियों को बढ़ी परेशानी हो रही है |नोटबंदी के कारण नकदी की कमी से जूझ रहे बुजुर्गों को बाजार से भी राहत नहीं है ऐसे में अधिकृत चिकित्सा सेवा से भी महरूम किया जा रहा है |सी जी एच एस के अपर निदेशक को लिखे पत्र में उन्होंने २८ दिसंबर से व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है |मीटिंग में कुछ सदस्यों ने दबे जुबान में संकट के लिए कमीशनखोरी को एक कारण बताते हुए कहा के डीलर रतन मेडिकल स्टोर ने सी जी एच एस से लाखों रुपये का बकाया लेना है जिसका भुगतान अकारण रोक लिया गया है |इसके पीछे कमीशनखोरी का मामला है |एक तरफ तो पी एम् नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के विरुद्ध अलख जलाये हैं तो दूसरी तरफ केंद्र सरकार के इस कार्यालय में खुले आम भ्र्ष्टाचार का बोलबाला है |इसकी अपर निदेशक से पुष्टि नहीं हो पाई |

Center Not Mulling to Extend CGHS Network In The Country

[New Delhi]Center Not Mulling to Extend CGHS Network
CGHS Has 361 Dispensaries But no Regional Office
The Health Minister, J P Nadda in a written reply in the Rajya Sabha stated
: (i) In an existing CGHS city:- For opening of a new Allopathic CGHS dispensary in an existing CGHS city, there has to be a minimum of 2000 Card holders (serving employees of Central Government and Central Civil pensioners).
(ii) Extension of CGHS to a new City:- For extension of CGHS to a new city, there has to be a minimum of 6,000 Card holders.
As the resources under CGHS are fully committed, it is not possible at present to extend CGHS network to areas that are presently not covered even with the existing criteria.

CGHS Has 361 Dispensaries But no Regional Office

[New Delhi]Central Govt’s Health Scheme Has 361 Dispensaries All Over India Out Which It Has 85 Ayush Dispensaries But Does Not Have Any Regional Office.
Meerut Has 8 Dispensaries Along with Homeopathy And
Ayurveda One each .Delhi NCR Has Total 131 Dispensaries
The CGHS does not have regional offices. CGHS Wellness Centres function under the administrative control of the Additional Director,
The Health Minister, Shri J P Nadda stated this in a written reply in the Lok Sabha here today. He Also stated that
There is a separate queue for senior citizens/ pensioners at registration counter and pharmacy counter in the CGHS Wellness Centres.
2Senior citizens / pensioners can consult CMO i/c without standing in queue.
3.In case of emergency, CGHS beneficiaries including Senior citizens / pensioners can visit any hospital, empanelled or non-empanelled and avail medical treatment without any referral.

पंजाब में २२.२% ज्यादा “मोटे” लोग

[नयी दिल्ली]मोटे लोग पंजाब में ज्यादा
मोटापा के मामले में पंजाब पहले नंबर पर है
केंद्र सरकार ने आज बताया कि अधिक वजन यानी मोटापा वाले लोगों की संख्या के लिहाज से पंजाब पहले नंबर पर है जबकि पुरुषों के मामले में त्रिपुरा सूची में सबसे नीचे है।
स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने अहमद पटेल के एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
उन्होंने एक सर्वेक्षण के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि
पंजाब में 22.2 प्रतिशत पुरूष अधिक वजन वाले हैं।
इसके बाद केरल और दिल्ली का नंबर है जहां यह प्रतिशत क्रमश: 17.8 और 16.8 रही।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मधुमेह संघ के अनुसार भारत में साल
2013 में मधुमेह से पीड़ित लोगांे की अनुमानित संख्या 6.5 करोड़ थी
जबकि 2014 में यह संख्या 6.68 करोड़ और 2015 में 6.9 करोड़ थी।

World Population Day Observed With Theme”Vulnerable population in emergencies”

[New Delhi]World Population Day Is observed today With The Theme “Vulnerable population in emergencies”
Union Health Minister J P Nadda +Shripad Yesso Naik participated in the Walkathon at India Gate earlier in the day.
On this occasion Shri Nadda stated that there needs to be more consciousness and awareness among the people regarding population issues and the ramifications of an increasing population.

Cleaning CGHS Is Outsourced :Recruitment of Safaiwala is Banned

[NewDelhi]The Cleaning Work In CGHS Is Outsourced ,As Recruitment of Safaiwala is Banned Since April 2010.
The outsourcing has been done pursuant to DoPT guidelines that no further recruitment to Group D posts would be done w.e.f. April 2010.
Apart From The Above The CGHS dispensary proposed at Najafgarh is yet to be handed over to CGHS by the Delhi Police authority who has constructed the building in the premises of the Police Training School, Jhadoda Kalan.
The Health Minister, Shri J P Nadda stated in a written reply in the Lok Sabha that This is a temporary accommodation for the CGHS wellness centre till a permanent premise is built in Najafgarh area.
File PHOTO
CGHS dispensary at North Avenue, in New Delhi

6 Month’s Central Government Shifts Own 3 Months Old Policy For CGHS Beneficiaries

[New Delhi] 6 Months Old Central Government Shifts Own 3 Months Old Policy And Reduces Inconvenience To CGHS Beneficiaries
Government Tries To Reduce the Inconvenience Caused To CGHS Beneficiaries By Shifting Own Policy
With a view to plug the loopholes in the system, the Government decided on 25.8.2014 that only CGHS formulary medicines and those approved by Drug Controller General of India (DCGI) in India would be provided to beneficiaries under CGHS. The maximum period of issued medicines was also curtailed to one month instead of three months. It was decided ibid that only listed investigations/treatments at prescribed CGHS rates would be allowed.
The following measures have since been taken to overcome the inconvenience caused to the beneficiaries due to this shift in policy:
[1]The Government decided to adopt formularies of Ex- Servicemen Contributory Health Scheme (ECHS) and Employees State Insurance Corporation (ESIC) also in addition to the existing CGHS formulary.
[2]A technical committee under Chairmanship of Special DG has been constituted to consider inclusion/exclusion of medicines/ investigation/treatment/procedures /implant etc.
[3]A Group of experts has been constituted on 25.9.2014 to review CGHS formulary to avoid denial of essential medicines to CGHS beneficiaries and revising the formulary.
[4] Instructions have also been issued to CMOs In-charge vide Office Memorandum No. 2-2/2014/CGHS/PPT/CGHS-P dated 1.10.2014 to use their discretion to supply essential medicines to CGHS beneficiaries even though they do not figure in the formularies of CGHS/ECHS/ESIC.
[5] The Government also extended further relaxation to the beneficiaries by switching back to the previous arrangement regarding time period of issued medicines i.e. 3 months for chronic disease and 6 months in case of visit abroad.
The Health Minister, Shri J P Nadda stated this in a written reply in the Rajya Sabha here today

ध्रूमपान को हतोत्साहित करने के लिए खुली या एकल सिगरेट की बिक्री अब संज्ञेय अपराध होगा

[दिल्ली]खुली या एकल सिगरेट की बिक्री अब संज्ञेय अपराध होगा|
ध्रूमपान को हतोत्साहित करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा खुली या एकल सिगरेट की बिक्री पर रोक लगाने की सिफारिश स्वीकार कर ली गई है|
मंत्रालय द्वारा गठित विशेषज्ञ पैनल ने अन्य बातों के साथ-साथ खुली या एकल सिगरेट की बिक्री पर रोक लगाने+तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लिए न्यूनतम कानूनी उम्र बढ़ाने+सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन निषेध एवं व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण के विनियमन) अधिनियम, 2003 (सीओटीपीए) के विभिन्‍न प्रावधानों का उल्‍लंघन करने पर जुर्माना या दंड राशि बढ़ाने के साथ-साथ ऐसे अपराधों को संज्ञेय अपराध बनाने की सिफारिश की है।
मंत्रालय ने समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है और अन्‍तर-मंत्रालय परामर्श के लिए एक मसौदा नोट मंत्रिमंडल के लिए परिपत्रित किया गया है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

पीएम नरेंद्रमोदी को भाजपा का पहला सदस्य बनने का गौरव हासिल हुआ

[नई दिल्ली]भाजपा के सदस्यता अभियान को शुरू करने वाले पी एम नरेंद्र मोदी को पहला सदस्य बनने का गौरव हासिल हुआ|लोक सभा के बाद हरियाणा और महाराष्ट्र में रिकॉर्ड विक्ट्री प्राप्त करने से उत्साहित भाजपा ने आज से १० करोड़ सदस्य बनाने की मुहीम छेड़ी जिसके अंतर्गत पार्टी के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यालय से ही अपने मोबाइल पर टोल फ्री नंबर १८००२६६२०२० पर मिस काल देकर सदस्यता प्राप्त की |इस अवसर सदस्यों को सम्बोधित करते हुए पी एम ने देश के सभी ६ लाख गावों से सदस्य बनाने का आह्वाहन किया |उन्होंने कहा कि पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र को एक उदाहरण बनाने के लिए विदेशों+देश के रिसर्च स्कॉलर्स को आमंत्रित किया जाना चाहिए |भाजपा के पहले सदस्य श्री मोदी ने सदस्यों के विकास के लिए पार्टी का विस्तार जरूरी बताया |राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और जे पी नड्डा ने भी विचार व्यक्त किये
सोर्स बीजेपी