Ad

Tag: Judiciary

जनक राज कोतवाल जम्‍मू एवं कश्‍मीर हाई कोर्ट में नए जज

जनक राज कोतवाल जम्‍मू एवं कश्‍मीर हाई कोर्ट में नए जज|
जम्‍मू एवं कश्‍मीर हाई कोर्ट के ऐडिशनल जज न्‍यायमूर्ति श्री जनक राज कोतवाल को जम्‍मू एवं कश्‍मीर हाई कोर्ट में न्‍यायाधीश नियुक्‍त किया गया ।
जम्‍मू एवं कश्‍मीर के संविधान के अनुच्‍छेद 95 के तहत प्राप्‍त अधिकारों का उपयोग करते हुए भारत के राष्‍ट्रपति द्वारा की गई यह नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से मानी जाएगी।

High Court of Punjab & Haryana Gets New Judge And 2 Additional Judges

High Court of Punjab & Haryana Gets New Judge And 2 Additional Judges
Shri Justice Ashutosh Mohunta, Judge of the High Court of Telangana and Aandhra Pradesh has been transferred to the High Court of Punjab & Haryana.
The President,Of India after consultation with the Chief Justice of India has directed Shri Justice Ashutosh Mohunta to assume charge of his office in the Punjab & Haryana High Court on or before 30th June, 2014.
President has also appointed (i) Smt. Rekha Mittal and, (ii) Shri Inderjit Singh to be Additional Judges of the High Court of Punjab and Haryana for a period of two years with effect from 15th June, 2014.

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में २ अतिरिक्त न्यायाधीशों की २ वर्षों के लिए नियुक्ति

राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 224 के खंड (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए वरिष्ठता के आधार पर न्यायमूर्ति [१]श्री इंदर सिंह उबोवेजा और
[२]श्री चन्द्र भूषण बाजपेयी को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप नियुक्त किया है। इनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की अवधि के लिए की गयी है।

Justice Mir Of J&K High Court Transferred To The H C of Himachal Pradesh

Mansoor Ahmad Mir Judge of the High Court of Jammu & Kashmir Has Been Transferred to the High Court of Himachal Pradesh
.President Of India after consultation with the Governor Of The State and Chief Justice of India has also directed Shri Justice Mansoor Ahmad Mir to assume charge of his office in the High Court of Himachal Pradesh on or before 3rd December 2013. This Is In Accordance With powers conferred by clause (1) of Article 222 read with Article 222 (1A) of the Constitution of India,

Dr.D.Y.Chandrachud Will Be New Chief Justice of High Court of Judicature at Allahabad

Dr. D. Y. Chandrachud Has Been Appointed as the Chief Justice of the High Court of Judicature at Allahabad .This Appointment is Made By The President Shri Pranab Mukherji .
In exercise of the powers conferred by clause (1) of Article 217 of the Constitution of India, the President has appointed Dr. Justice Dhananjaya Yashwant Chandrachud , Judge of the High Court of Bombay, as the Chief Justice of the High Court of Judicature at Allahabad This Appointment Will Be Effective From The Date Dr Chandrachud Assumes charge of New Office.

कर्नाटक उच्‍च न्‍यायालय में 5 अति‍रि‍क्‍त न्‍यायाधीशों की नि‍युक्‍ति‍ की गई है

कर्नाटक उच्‍च न्‍यायालय में 5 अति‍रि‍क्‍त न्‍यायाधीशों की नि‍युक्‍ति‍ की गई है |
भारत सरकार के भारत के कानून एवं न्याय मंत्रालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार राष्‍ट्रपति‍ ने निम्न नियुक्तिया की हैं
[1]श्री अरकालागुडु वेंकटरमैया चंद्रशेखर,
[2] श्रीमती रत्‍नाकला,
[3]श्री बुद्धि‍हल रूद्रप्‍पा भीमप्‍पा
,[4] श्री प्रदीप दत्‍तात्रेय वैन्‍गनकर
[5] श्री कोराटागि‍रि‍ नरसिम्‍हा मूर्ती फनींद्र को उनकी वरि‍ष्‍ठता के क्रम में कर्नाटक उच्‍च न्‍यायालय के अति‍रि‍क्‍त न्‍यायाधीशों के रूप में दो वर्ष की अवधि‍ के लि‍ए नि‍युक्‍त कि‍या है। उनका कार्यकाल कार्यालय प्रभार संभालने के साथ ही शुरू हो जाएगा। भारतीय संवि‍धान के अनुच्‍छेद का 224 के खंड (1) द्वारा प्रदत्‍त शक्‍ति‍यों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति द्वारा ये नियुक्तियां की गई है|

श्री विजय लखीचंद अचलिया को मुंबई हाई कोर्ट नविता सिंह को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया

मुम्बई एवं पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालयों में अतिरिक्त न्यायाधीश की नियुक्ति की गई है| श्री विजय लखीचंद अचलिया को मुंबई हाई कोर्ट नविता सिंह को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया
[१]श्री विजय लखीचंद अचलिया को मुंबई हाई कोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
[२]सुश्री नविता सिंह को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार भारत के राष्ट्रपति ने भारत सरकार के कानून एवं न्याय मंत्रालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार संविधान के अनुच्छेद 224 की उपधारा (1) के प्रावधानों के तहत ये नियुक्तियां दो वर्षों के लिए की है जो उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी।

राष्ट्रपति ने दिल्‍ली+गुवाहाटी+इलाहाबाद +मणिपुर+ओडिशा में न्यायाधीशों के पद भार में परिवर्तन किये

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संविधान के अनुच्‍छेद- 222 की धारा (1) के अनुसार प्रदत्‍त अधिकारों का उपयोग करते हुए इलाहाबाद +मणिपुर+दिल्‍ली+गुवाहाटी के उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के पद भर में निम्न परिवर्तन किये गए हैं | यह कार्यवाही भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश से विचार-विमर्श के बाद की गई है|
[अ] [1]इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश का मणिपुर उच्‍च न्‍यायालय में स्‍थानान्‍तरण
इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश श्री लक्ष्‍मीकान्‍त महापात्रा का स्‍थानान्‍तरण मणिपुर उच्‍च न्‍यायायल के न्‍यायाधीश के तौर पर कर दियागया है। न्‍यायाधीश श्री लक्ष्‍मीकान्‍त महापात्रा को 24 अक्‍टूबर, 2013 को अथवा उससे पूर्व मणिपुर उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्यायाधीश का पदभार संभालने के भी निर्देश दिये गए हैं।
[2]मणिपुर उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश का गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय में स्‍थानान्‍तरण
मणिपुर उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश श्री अभय मनोहर सप्रे का स्‍थानान्‍तरण गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायायल के मुख्‍य न्‍यायाधीश के तौर पर कर दिया है। न्‍यायाधीश श्री अभय मनोहर सप्रे को 24 अक्‍टूबर, 2013 को अथवा उससे पूर्व गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्यायाधीश का पदभार संभालने के भी निर्देश दिये गए हैं।
[३][]गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश का ओडिशा उच्‍च न्‍यायालय में स्‍थानान्‍तरण
संविधान के अनुच्‍छेद- 222 की धारा (1) के अनुसार प्रदत्‍त अधिकारों का उपयोग करते हुए माननीय राष्‍ट्रपति ने भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश से विचार-विमर्श के बाद गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश श्री आदर्श कुमार गोयल का स्‍थानान्‍तरण ओडिशा उच्‍च न्‍यायायल के मुख्‍य न्‍यायाधीश के तौर पर कर दिया है। मुख्‍य न्‍यायाधीश श्री आदर्श कुमार गोयल को 24 अक्‍टूबर, 2013 को अथवा उससे पूर्व ओडिशा उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्यायाधीश का पदभार संभालने के भी निर्देश दिये गए हैं।
[४]गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय में न्‍यायाधीश नियुक्‍त
संविधान के अनुच्‍छेद- 217 की धारा (1) के अनुसार प्रदत्‍त अधिकारों का उपयोग करते हुए माननीय राष्‍ट्रपति ने गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय के अपर न्‍यायाधीश श्री प्रसान्‍त कुमार सेकिया की नियुक्ति उसी उच्‍च न्‍यायालय में न्‍यायाधीश के तौर पर की है। उनकी नियुक्ति पदभार संभालने की तिथि से प्रभावी मानी जाएगी।
[आ]उपरोक्त के अतिरिक्त
[]दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय के चार अपर-न्‍यायाधीशों का कार्यकाल बढ़ाया गया
दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय के चार अपर-न्‍यायाधीशों का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। संविधान के अनुच्‍छेद- 224 की धारा (1) के अनुसार प्रदत्‍त अधिकारों का उपयोग करते हुए माननीय राष्‍ट्रपति ने अग्रलिखित अपर-न्‍यायाधीशों का कार्यकाल बढ़ा दिया है:
[]. दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय की अपर न्‍यायाधीश सुश्री मुक्‍ता गुप्‍ता का कार्यकाल 23 अक्‍टूबर, 2013 से 2 वर्ष की अवधि के लिए बढ़ाया गया।
[]. दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय के अपर न्‍यायाधीश श्री आर.वी. ईश्‍वर का कार्यकाल 17 अक्‍टूबर, 2013 से 28 अप्रैल, 2014 तक बढ़ाया गया।
[ ]. दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय की अपर न्‍यायाधीश श्रीमती प्रतिभा रानी और श्री सत पाल गर्ग का कार्यकाल 17 अक्‍टूबर, 2013 से 2 वर्ष की अवधि के लिए बढ़ाया गया।