Ad

Tag: K Bala Ji

डीएम के बालाजी ने अधीनस्थों को ध्रूमपान ना करने की शपथ दिलाई ;नो स्मोकिंग डे

(मेरठ,यूपी)डीएम के बालाजी ने अधीनस्थों को ध्रूमपान ना करने की शपथ दिलाई ;नो स्मोकिंग डे
मेरठ के जिलाधिकारी के0 बालाजी द्वारा अपने कार्यालय में नो स्मोकिंग डे के अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियो को शपथ दिलायी गयी।
शपथ इस प्रकार है-मैं शपथ लेता हूॅ/लेती हॅू कि अपने कार्यालय/विद्यालय/गांव/शहर को धू्रमपान एवं तम्बाकू मुक्त बनाये रखने के महा अभियान में सच्चे मन के साथ सक्रिय रूप से भाग लूंगा/लूंगी व व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं जन स्वास्थ्य की दीृष्टि से मैं स्वयं तम्बाकू का सेवन नहीं करूंगा/करूंगी तथा समाज के सभी लोगो को तम्बाकू न सेवन करने के लिए प्रेरित करूंगा/करूंगी तथा भविष्य में अपने विद्यालय/कार्यालय/गांव/शहर को धू्रमपान एवं तम्बाकू मुक्त बनाये रखने के लिए किये जा रहे प्रयासो को अनवरत रूप से जारी रखने की दिषा में सामुदायिक सहभागिता के लिए सदैव संकल्पबद्ध रहूंगा/रहूंगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रषासन मदन सिंह गब्र्याल, अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति सहित कलेक्टेªट के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

प्रथम चरण में 18 हजार सरकारी+प्राईवेट स्वास्थ्यकर्मियों का ही टीकाकरणहोगा;जिलाधिकारी मेरठ

(मेरठ,यूपी) प्रथम चरण में सरकारी+प्राईवेट स्वास्थ्यकर्मियों का ही टीकाकरणहोगा;जिलाधिकारी मेरठ
विकास भवन सभागार में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को सफलतापूर्वक कराने के संबध में आयोजित जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कहा कि प्रथम चरण में सरकारी व प्राईवेट स्वास्थ्यकर्मियों का ही टीकाकरण किया जायेगा जिसके लिए जनपद स्तर पर 18 हजार लोगो को चिन्हित किया गया है। उन्होने बताया कि टीकाकरण तीन चरणों में होगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 प्रवीण कुमार के अनुसार संभवतः 01 जनवरी 2021 से कोरोना टीकाकरण प्रारंभ होगा।
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कहा कि टीकाकरण के लिए आने वाली वैक्सीन के लिए कोल्डचैन की पर्याप्त व्यवस्था समय से ही पूर्ण की जाये तथा वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जाये। उन्होने कहा कि टीकाकरण के लिए लाभार्थी का पूर्व पंजीकृत होना आवष्यक है। उन्होने कहा कि प्रथम टीके के 28 दिन बाद दूसरा टीका लाभार्थी को लगाया जायेगा।