Ad

Tag: Kaanvad Yatra

सावन आया ,शिव नाम की कांवड़ उठनी शुरू :राष्ट्रीय मार्ग पर भी होगी बम बम भोले

[मेरठ,यूपी ]सावन आया ,शिव नाम की कांवड़ उठनी शुरू
बुधवार से एक पखवाडे़ तक चलने वाले इस श्रावणी कांवड़ मेला शुरू हो गया। इस दौरान शिवभक्त कांवड़िये हरिद्वार तथा आसपास के क्षेत्रों से पवित्र गंगा जल लेकर उसे अपने घर तथा गांवों के शिवालयों में अर्पित करेंगे।
आज पहले ही दिन दर्जनों कांवड़िये हरिद्वार पहुंचे
केसरिया वस्त्र पहने और कंधों पर कांवड़ उठाए कावंड़िये हरिद्वार के मुख्य स्नान घाट हर की पौडी तथा अन्य घाटों पर समूहों और टोलियों में सुबह से ही पहुंचने लगे हैं। ये कांवडि़ये उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र तथा बिहार जैसे राज्यों से लंबी दूरी तय कर यहां पहुंच रहे हैं।

ऐतिहासिक अौघड़नाथ मंदिर में डीआईजी ने”सावन”में लगने वाले”कांवड़मेले”की सुरक्षा का निरीक्षण किया

[मेरठ] ऐतिहासिक अौघड़ नाथ मंदिर[काली पलटन] में “सावन” में लगने वाले “कांवड़ मेले” की सुरक्षा व्यवस्था का डीआईजी आर शर्मा ने आज निरीक्षण किया|उनके साथ एस एस पी दिनेश चन्द्र दूबे भी थे |मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ महेश बंसल ने अधिकारीयों को परिसर का निरीक्षण कराया |
आज से सावन का महीना शुरू हो गया है|इस पावन मास में शिव भक्त कांवड़ उठा कर अपने इष्ट देव का जलाभिषेक करते हैं| शिवालयों में विशेषकर मेरठ के अौघड़ नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में लाइने लगती हैं |छावनी का छेत्र होने और वर्तमान में आतंकवादियों की धमकी के चलते प्रतिवर्ष की तुलना में अधिक सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है | शिवरात्रि पर लगने वाले कांवड मेले की इन्ही तैयारियों को देखने डीआईजी स्वयं अपने दलबल के साथ औघड़नाथ मन्दिर पहुंचे|यहाँ उन्होंने व्यवस्था का निरीक्षण किया और भोले शिव का जलाभिषेक भी किया| एस पी सिटी ओम प्रकाश +ऐएसपी संकल्प शर्मा आदि भी थे
दौरान एसपी सिटी ओमप्रकाश, एएसपी संकल्प शर्मा