Ad

Tag: Kabaddi

सर्किल स्टाईल “कबड्डी” पर पंजाब सरकार का यूं टर्न

[लुधियाना,पंजाब]सर्किल स्टाईल कबड्डी पर पंजाब सरकार का यूं टर्न
खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा के सर्किल स्टाईल कबड्डी की मान्यता रद्द किये जाने का कोई प्रस्ताव नहीं है| सोढ़ी के अनुसार पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका द्वारा भ्रामक ब्यान दिया जा रहा है|इस खेल की मान्यता रद्द नहीं की जा रही |पूर्व की भाँती इस खेल को भी पूर्ण सम्मान मिलता रहेगा |गौरतलब हे के पिछले दिनों खेल मंत्री ने पंजाब के इस पारम्परिक भारतीय खेल के महत्व को कम करते हुए व्यवस्था की आलोचना की थी और इसे अनावश्यक बताया था|आज उन्होंने कहा के उनके इस ब्यान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया था

भारतीय रेलवेज की चार महिला खिलाड़ियों के लिए अर्जुन अवार्ड्स २०१४

भारतीय रेलवेज की चार महिला खिलाड़ियों के लिए विभिन्न वर्गों में अर्जुन अवार्ड २०१४ स्वीकार किये गए
भारत सरकार ने आज राष्ट्रीय खेलों के लिए पुरुस्कारों को स्वीकृति प्रदान की |रेलवेज के खिलाड़ी एवं उनके वर्ग के नाम निम्न हैं:
[१] . टिंकू लुका [Ms. Tinku Luka]================एथलेटिक्स =========साउथर्न रेलवे
[२] गीतू अन्ना जोस[Ms. Geetu Anna Jose] ========बास्केटबाल ==============
.[३] ममता पुजारी[Ms. Mamta Pujari] =============कबड्डी =========साउथ सेंट्रल रेलवे
[४]रेनू बाला चानू [Ms. Renu Bala Chanu]=========वेटलिफ्टिंग =======नार्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे
राष्ट्रपति भवन में २९ अगस्त आयोजित होने वाले विशेष पुरूस्कार वितरण समारोह में राष्ट्रपति द्वारा ये पुरूस्कार दिए जायेंगे
ये पुरूस्कार १९६१ में प्रारम्भ किये गए थे| चार वर्षों तक लगातार खेल में लीडर शिप+स्पोर्ट्समैनशिप+सेंस ऑफ़ डिसिप्लिन का शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडी को दिया जाता है