Ad

Tag: KalyanSinghGovernorOfRajasthan

कल्याण सिंह ने अजमेर में चिश्ती की दरगाह के लिए भेजी चादर

[जयपुर]कल्याण सिंह ने अजमेर में चिश्ती की दरगाह के लिए भेजी चादर
राजस्थान के राज्यपाल और यूपी के पूर्व मुख्य मंत्री कल्याण सिंह की ओर से अजमेर के ख्वाजा हजरत मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के 807 वें उर्स के मौके पर शनिवार को चादर पेश की जायेगी।
राजभवन में राज्यपाल ने दरगाह पर चढ़ाई जाने वाली चादर सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) डॉ. लोकेश चन्द्र शर्मा को सौंपी।

राज्यपाल कल्याण सिंह ने मांउट आबू के राजभवन की सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की

[जयपुर]राज्यपाल ने मांउट आबू के राजभवन की सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की | बीते दिनों अति सुरक्षित बताये जा आरहे राजभवन में एंटीक सजावटी हथियारोंकी चोरी हो गई थी |
इसी संदर्भ में राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने माउण्ट आबू के राजभवन की सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग को निर्देश दिये हैं। राज्यपाल श्री सिंह ने कहा है कि माउण्ट आबू के राजभवन की भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होनी चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि चोरी प्रकरण पर पुलिस गम्भीरता से कार्यवाही करें।
राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने माउण्ट आबू के राजभवन में एंटीक सजावटी हथियारों की चोरी पर चिंता जाहिर की। राज्यपाल श्री सिंह ने पुलिस महानिदेशक को इस प्रकरण पर आवश्यक व त्वरित कार्यवाही के भी निर्देश दिये है

भाजपा के कटारिया बने नेता प्रतिपक्ष,रालोपा ने मूंग पर राज्यपाल के भाषण को रोका

[जयपुर]भाजपा के कटारिया बने नेता प्रतिपक्ष बनाया और रालोपा के बेनीवाल ने मूंग की मांग उठाई
राजस्थान विधानसभा के पहले सत्र के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक हनुमान बेनीवाल ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान किसानों से मूंग की खरीद की मांग उठा कर हंगामा किया।
राज्यपाल कल्याण सिंह ने जैसे ही अपना अभिभाषण शुरू किया] बेनीवाल ने किसानों का मूंग दाल का मुद्दा उठाया। राज्यपाल ने अपना संबोधन जारी रखा और नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई दी। इस बीच संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने राज्यपाल से अपना अभिभाषण सदन के पटल पर रखने का आग्रह किया।
हालांकि कुछ पंक्तियां पढने के बाद राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पटल पर रख दिया और सदन से चले गए।वहीं बेनीवाल व विपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के बीच एक बार फिर नोक झोंक देखने को मिली।
इसके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने की घोषणा की गई।
विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी ने सदन में बताया कि भाजपा ने कटारिया को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने के बारे में सूचित किया था जिसे स्वीकार कर लिया गया है।आठवीं बार विधायक बने कटारिया एक बार सांसद भी रह चुके हैं। वह उदयपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

राज्यपाल कल्याण सिंह को विभिन्न संस्थाओं ने अपनी उपलब्धियों बताई

[जयपुर] राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह का आज का दिन व्यस्तता में बीता
विभिन्न संस्थाओं ने उन्हें अपनी उपलब्धियों बताई
तीन विभिन्न संस्थाओं ने अलग अलग राजयपाल से भेंट की और अपनी संस्थाओं की उपलब्धियों के विषय में जानकारी दी
[१] समाचारपत्र के सम्पादक योगेश जैमन और राम जैमन ने समाचारपत्र राजस्थान स्टेटमेन्ट की प्रति भेंट की।
[२] जयपुर शहर की जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल ने राज्यपाल को स्मारिका स्वर्ण सोपान की प्रति भेंट की
[३]डॉ. संघमित्रा मौर्य ने अपनी नवीन प्रकाशित पुस्तक मोदिज्म के मायने की प्रति भेंट की।

सतीश कुमार मित्तल ने राजस्थान के मुख्य न्यायाधिपति पद की शपथ अंग्रेजी में ली

[जयपुर,राजस्थान]सतीश कुमार मित्तल ने राजस्थान के मुख्य न्यायाधिपति पद की शपथ अंग्रेजी में ली|
राज्यपाल कल्याण सिंह द्वारा दिलाई गई शपथ को श्री मित्तल ने अंग्रेजी भाषा में ग्रहण किया
राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने राजभवन में राजस्थान उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश सतीश कुमार मित्तल को मुख्य न्यायाधिपति पद की शपथ दिलाई।मित्तल ने अंग्रेजी भाषा में शपथ ली।
समारोह के प्रारम्भ में मुख्य सचिव सी.एस.राजन ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा जारी मुख्य न्यायाधिपति की नियुक्तिपत्र पढकर सुनाया । शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे+राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल+राजे मंत्रिमंडल के सदस्य, राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और मुख्य न्यायाधीश श्री मित्तल के परिजन मौजूद थे ।
मित्तल ने इस मौके पर संवाददाताओं से कहा कि मेरी कोशिश सभी को तुरंत न्याय और विचाराधीन प्रकरणों की शीघ्र सुनवायी कर उनके निस्तारण की रहेगी

Narendra Modi Greets ,Hardliner, Kalyan Singh On His Birth Day

Narendra Modi Greets Kalyan Singh On His Birth Day[5Jan1932]
PM Shri Modi Spoke to Kalyan Singh & greeted him on his birthday.
PM Has Tweeted “Spoke to Kalyan Singh Ji and Wished him a long life filled with good health”.
Shri Kalyan Singh has served two terms as the Chief Minister of Uttar Pradesh
He Is appointed 20th Governer of Rajasthan on 26 August 2014
Kalyan Singh is known as a Hindutva hardliner
File Photo

मोदी सरकार ने अपने भरोसेमंद कल्याण सिंह सहित चार वरिष्ठ नेताओं को राज्यपाल बनाया

मोदी सरकार ने अपने चार भरोसे मंद वरिष्ठ नेताओं को राज्यपाल बनाया |
राष्ट्रपति ने आज चार नए राज्यपालों के नामो पर मोहर लगाईं| नए राज्यपाल निम्न हैं
क्र सं ======नाम=========पद =============प्रदेश ==
[1] श्री कल्याण सिंह ========राज्यपाल ==========राजस्थान Kalyan Singh Governor of Rajasthan;
[2]श्री वजुभाई रुदभई वाला ==राज्यपाल ============कर्नाटकVRudabhai Vala aGovernor of Karnataka;
[३]श्री चेन्नामनेनी विद्यासागर राव= राज्यपाल =======महाराष्ट्र Chennamaneni Vidyasagar Rao Governor of Maharashtra
[4]श्रीमती मृदुला सिन्हा =========राज्यपाल =========गोआ Smt. Mridula Sinha Governor of Goa.
उपरोक्त नवनियुक्त राज्यपालों द्वारा चार्ज लेने की तिथि से इनकी नियुक्ति की तिथि मानी जाएगी