Ad

Tag: KamalMorarka

भाजपा के क्लीनस्वीप के मंसूबों पर पानी डालने को कांग्रेस ने निर्दलीय मोरारका पर दावं लगाया

[जयपुर,राजस्थान] भाजपा के क्लीनस्वीप के मंसूबों पर पानी डालने को कांग्रेस ने निर्दलीय मोरारका पर दावं लगाया
कांग्रेस ने राज्य सभा के लिए राजस्थान में निर्दलीय कमल मोरारका पर दावं लगाया है
भाजपा के राजस्थान से राज्य सभा के लिए क्लीन स्वीप के मसूबों को असफल करने के लिए कांग्रेस ने मोरारका पर दावं लगाया है |
कमल मोरारका केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं लेकिन अब उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में परचा भरा है | राज्य सभा की चार सीटों के लिए राजस्थान में ११ जून को चुनाव होंगे |भाजपा शासित इस राज्य में २०० विधायकों वाली असेंबली है जिसमे मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे के न्रे तत्व भाजपा के खाते में १६० विधायक हैं जिसके बल पर भाजपा क्लीनस्वीप की तैयारी में हैं |यद्पि कांग्रेस के पास केवल २४ विधायक हैं लेकिन कांग्रेस ने निर्दलीय कमल मोरारका को स्पोर्ट करके भाजपा को कड़ी मेहनत करने पर मजबूर कर दिया है|राज्य सभा में यहां से एक सदस्य भेजने के लिए प्रदेश में ४१ विधायक वोट होने जरूरी हैं|नेशनल पीपल पार्टी और बसपा के क्रमश चार और तीन विधायक हैं| नेशनल यूनियनिस्ट ज़मींदार पार्टी[National Unionist Zamindara Party ]के दो के अलावा सात निर्दलीय भी हैं |भाजपा ने अपने भारी भरकम यूनियन मिनिस्टर वेंकैय्या नायडू के आलावा पार्टी के वाईस प्रेजिडेंट ओम प्रकाश माथुर का साथ ही फॉर्मर आरबीआई के रामकुमार शर्मा और डूंगरपुर रॉयल फैमिली के हर्ष वर्धन सिंह को उतारा है |इसी गणित को असफल करने के लिए कांग्रेस ने निर्दलीय के रूप में कमल मोरारका को उतारा है |मोरारका के मैदान में आने से चुनाव जरूरी हो गया है| १६० सदस्यों वाली भाजपा ने जमींदारा पार्टी के दो और तीन निर्दलीयों का सहयोग जुटा लेने का दावा किया है| यदि ऐसा अंतिम समय तक बना रहता है तो राजस्थान से चरों सीटें उसी की झोली में जानी निश्चित हैं |
तो अपने मंसूबों को परवान चढ़ाने के लिए भाजपा ने सभी समर्थकों को एक होटल में बकायदा ट्रेनिंग दिलवाई है और उन्हें बिखरने से रोकने का भी उपाय किया है जबकि कांग्रेस ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है|कल होने जा रहे चुनाव के नतीजे भी कल ही घोषित कर दिए जायेंगे|