Ad

Tag: KapilSibal

केजरीवाल ने माफ़ी मांग कर मानहानि के ३ मुकद्दमे खत्म कराये

[नयी दिल्ली]केजरीवाल ने माफ़ी मांग कर मानहानि के ३ मुकद्दमे खत्म कराये| अकाली नेता बिक्रम मजीठिया के बाद आज भाजपा के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी केजरीवाल को माफ़ किया |
दिल्ली के सी एम अरविन्द केजरीवाल ने मानहानिकारक बयानों पर नितिन गडकरी से खेद प्रकट किया
एक अदालत को आज यहां जानकारी दी गई कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर भाजपा नेता के खिलाफ दिये गये अपने कुछ बयानों पर खेद जताया है। गडकरी ने केजरीवाल के खिलाफ एक मानहानि वाद दायर किया हुआ है।
केजरीवाल और गडकरी ने आज अदालत के सामने संयुक्त आवेदन दायर करके आप नेता के खिलाफ दायर मानहानि मामला वापस लेनेका अनुरोध किया।
यह आवेदन अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल के सामने दायर किया गया। केजरीवाल के वकील ने न्यायाधीश को वह पत्र सौंपा जिसमें आप नेता ने सत्यापन किये बिना बयान देने पर खेद जताया।गडकरी की वकील पिंकी आनंद हैं
सोलह मार्च को लिखे गये पत्र में कहा गया, ‘‘ मैंने सत्यापन के बिना कुछ बयान दिये, ऐसा लगता है कि इन बयानों ने आपको ठेस पहुंचाई और इसलिए आपने मेरे खिलाफ मानहानि मामला दायर किया। मुझे आपसे निजी परेशानी नहीं है। मैं इस पर खेद प्रकट करता हूं।’’
गडकरी ने केजरीवाल के खिलाफ अदालत में याचिका दायर करके आम आदमी पार्टी द्वारा तैयार‘‘ भारत के सबसे भ्रष्टों’’ की सूची में उनका नाम शामिल करके उनको कथित रूप से बदनाम किया।इसके अलावा सुप्रसिद्ध वकील और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भी केजरीवाल को माफ़ कर दिया |कपिल सिब्बल के पुत्र अमित सिबल ने भी हानिकारक ब्यान देने पर केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदम्मे दर्ज कराया हुआ है |
केजरीवाल ने इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से उन पर मादक पदार्थ कारोबार में कथित रूप से संलिप्तता का‘‘ निराधार’’ आरोप लगाने पर माफी मांगी थी जिसके बाद मजीठिया ने उनके खिलाफ दायर अदालती मामलावापस लेने का फैसला लिया था

केजरीवाल ने मानहानिकारक ब्यान पर गडकरी से माफ़ी मांगी ,अब ये केस खत्म

[नई दिल्ली] केजरीवाल ने मानहानि मामले में गडकरी से माफ़ी मांगी ,अब ये केस खत्म
माफ़ी मांगने के बावजूद बेशक बिक्रम मजीठिया ने अरविन्द केजरीवाल को माफ़ नहीं किया उलटे केरीवाल और आप की किरकिरी कर डाली|लेकिन आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ापन दिखाते हुए मानहानि का मुकद्दमा वापिस लेने के लिए अदालत में संयुक्त आवेदन दे दिया |
अरविंद केजरीवाल और नितिन गडकरी ने दिल्ली की अदालत में केंद्रीय मंत्री द्वारा दायर मानहानि मामले को वापस लेने के लिये संयुक्त आवेदन दायर किया है |यह आवेदन तब दिया गया जब केजरीवाल ने गडकरी के खिलाफ मानहानिकारक बयान देने पर खेद प्रकट करने वाला एक पत्र सौंपा।इससे दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल कपिल सिबल के पुत्र से भी माफ़ी मांग चुके हैं |मानहानि का यह मुकद्दमा अभी तक चल रहा है |

सिब्बल के गीत “तेरे बिना” को कांग्रेस की सर्वोच्च सत्ता यूपी में गुनगुना रही हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्ला

यूपी के भाजपाई चेयर लीडर

ओ झल्लेया ये कपिल सिब्बल अपने आप को दुनिया का सबसे बढ़ा वकील समझता है +सबसे बढ़ा नेता समझता है लेकिन हमने भी वकील साहिब की सारी वकालत भुला देनी है |ओए इन्हें लोक सभा से तो बाहर किया ही था अब राज्य सभा के चुनावों में भी चारो खाने चित कर देना है| ओये हमने वकील साहब की सारी दलीलें+अपीलें काटने के लिए निर्दलीय प्रीती महापात्रा को मैदान में उतार दिया है|अब देखते हैं कैसे वकील साहिब जाते हैं राज्यसभा में |

झल्ला

ओ मेरे बकचोद जी! आपके यूपी से ११ सीटों के लिए ओनली १२ प्रत्याशी ही तो मैदान में हैं और विधान सभा में कांग्रेस के २९ विधायक हैं | सिब्बल साहिब की क़ाबलियत का डंका बजाने के लिए केवल ५ और वोटों की ही जरूरत होगी| इतने तो उनकी वकालत के ही के मुरीद होंगे|वैसे कपिल सिब्बल के नवीनतम फ़िल्मी गीत “तेरे बिना” + “तू ही तू” कांग्रेस केसर्वोच्च सत्ता भी गुनगुना रही है और बहुत जल्द रालोद+बसपा+भाजपा+निर्दलीय आदि आदि से ५ विधायक गोल्डन बेबी प्रीती के मोह जाल से बाहर निकल आएंगे|

सिब्बल की क़ाबलियत को सोनिया ने माना,राज्यसभा के लिए यूपी से भरेंगे पर्चा

[लखनउ,यूपी] सिब्बल की क़ाबलियत को सोनिया ने माना,राज्यसभा के लिए 30 मई को यूपी से भरेंगे पर्चा
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल 30 मई को राज्यसभा के लिए अपना पर्चा दाखिल करेंगे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल खत्री के अनुसार , ‘‘कपिल सिब्बल आगामी 30 मई दिन सोमवार को सुबह दस बजे विधानसभा में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।’’
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा सिब्बल को उत्तर प्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।मीडिया में पिछले दिनों सतीश शर्मा और कपिल सिब्बल में कम्पटीशन के कयास लगाए जा रहे थे|बजजपा के दो साल पपूरे होने पर कपिल सिब्बल ने अपनी वकालत की क़ाबलियत का प्रदर्शन करके केंद्र पर अनेको व्यंग बाण चलाये थे |
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को
महाराष्ट्र से राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है जबकि
जयराम रमेश कर्नाटक से राज्यसभा के लिए पार्टी के प्रत्याशी होंगे।
चुनाव के लिए जो अन्य लोग प्रत्याशी बनाए गए हैं उसमें कर्नाटक से
ऑस्कर फर्नांडिस, पंजाब से कांग्रेस महासचिव
अंबिका सोनी,
छत्तीसगढ़ से छाया वर्मा,
मध्य प्रदेश से विवेक तनखा और
उत्तराखंड से प्रदीप टम्टा शामिल हैं।

मोदी सरकार ने दशकों से लंबित”ओआरओपी”पर निर्णय लेकर कांग्रेस को आलोचना के लिए आमंत्रित किया

[नयी दिल्ली] मोदी सरकार ने दशकों से लंबित “ओआरओपी” पर निर्णय लेकर कांग्रेस को आलोचना के लिए आमंत्रित किया |अब सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू होगया है|
सरकार की ‘वन रैंक वन पेंशन’ की घोषणा पर आज कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप . प्रत्यारोप का दौर चला। विपक्षी दल ने इसके प्रावधानों को पूर्व सैनिकों के साथ ‘‘धोखा’’ बताया जबकि सत्तारूढ़ दल ने कांग्रेस पर सत्ता में रहने के समय पूर्व सैनिकों के साथ ‘‘मजाक’’ करने का आरोप लगाया।
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा विस्तृत ब्यौरा दिये बगैर पूर्व सैनिकों की लंबित मांग को पूरा करने के लिए केवल 500 करोड़ रूपये के आवंटन पर पिछली सरकार पर निशाना साधने के बाद पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने ओआरओपी से जुड़ी जानकारियों पर सरकार पर कटाक्ष किये।
एंटनी और एक अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ओआरओपी घोषणा बहुत बड़ी निराशा है क्योंकि पूर्व सैनिकों के लाभ के प्रावधानों को बहुत हल्का कर दिया गया है। यह उनके हितों के साथ धोखा है।’’ जंतर मंतर पर आंदोलनरत पूर्व सैनिकों द्वारा रखी गई ओआरओपी से जुड़ी ज्यादातर बातों को खारिज किये जाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को ‘‘अपनी पीठ थपथपाने’’ के बजाय इस पर ‘‘चिंतन’’ करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से पद छोड़ने वाले पूर्व सैनिकों को ओआरओपी के लाभों से हटाकर सरकार ने 46 % से अधिक सेवानिवृत्त रक्षाकर्मियों को वित्तीय लाभ से वंचित कर दिया।
सिब्बल ने कहा, ‘‘यह पूर्व सैनिकों का अपमान है।’’ हालांकि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कीे नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने ‘‘ऐतिहासिक’’ फैसले का श्रेय लिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान पूर्व सैनिकों से किया वादा पूरा किया।

PM’s 7th ‘Mann Ki Baat’ on 26th April:Congress Mock

[New Delhi]PM’s 7th ‘Mann Ki Baat’ on 26th April
The Prime Minister Of India Sh. Narendra Modi will share his thoughts with the nation on All India Radio in the next series of ‘Mann Ki Baat’. The program is scheduled to be broadcast at 11:00 AM on 26th April.
The Prime Minister has already interacted directly with the people in the earlier six editions of ‘Mann Ki Baat’. on 22nd March, he shared the concerns of farmers and said that the government would stand by them and take prompt steps to address their issues.
The program has generated an encouraging response from citizens across the country. But Congress Leader Kapil Sibal As Usual Has Mocked Broadcast .This Time He has Composed Following Poem
at prime time,
fixed choices
at meal time.
Ministers
are supine,
Loktantra
in decline,
encounters
at day time.
If no stitches
in time,
Achhey din
only ‘mine’

“काबिल” सिब्बल को भी नयें नयें लवली की अध्यक्षता में धकेल दिया,ये बात कुछ हजम नहीं हो रही

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाड़ी सोणी श्रीमती सोनिया गांधी जी ने दिल्ली फतह करने के लिए प्रदेश चुनाव समिति बना दी है |ओये इससे अंदरूनी असंतोष रुकेगा+ विरोधी आउट करने के लिए कपिल सिब्बल+संदीप शर्मा+कृष्णा तीर्थ+मतीन अहमद+योगा नन्द शाश्त्री आदि आदि को भी शामिल कर लिया है ओये ये दिल्ली तो अब हसाड़ी होके रहेगी

झल्ला

चतुर सुजाण जी समति के गठन तक तो बधाई बनती हैं लेकिन आप जी ने वरिष्ठ “काबिल” सिब्बल को भी नयें नयें अरविंदर सिंह लवली की अध्यक्षता में धकेल दिया है ये बात कुछ हजम नहीं हो रही

कपिल सिब्‍बल+अजीत सिंह सहित १६ पूर्व मंत्रियों पर सरकारी आवास खाली नहीं करने पर मार्किट रेंट लगाने की तैयारी

कपिल सिब्‍बल+अजीत सिंह सहित १६ पूर्व मंत्रियों पर सरकारी आवास खाली नहीं करने पर मार्किट रेंट लगाने की तैयारी
भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा 16 पूर्व मं‍त्रियों को आवास खाली करने का नोटिस, जारी किया गया है
अनधिकृत कब्जेदारों से प्रतिमाह 21 लाख रूपये के हर्जाने की देनदारी तय की गई है|
संयुक्‍त प्रगतिशील गठनबंधन [UPA ]सरकार के 16 पूर्व मंत्री अब एक माह से अधिक अ‍वधि के लिए सरकारी बंगले में अनधिकृत रूप से रह रहे हैं और उन्‍हें बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया है। शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में यह जानकारी दी। श्री नायडू ने यह भी बताया कि इन मंत्रियों को 26 जुलाई 2014 तक अनधिकृत रूप से ठहरने को लेकर प्रतिमाह 20,92,463 रूपये का कुल हर्जाना देना होगा। उन्‍होंने कहा कि यह हर्जाना राशि श्री लालचंद कटारिया के टाईप-5 आवास के लिए 53,250 रूपये प्रतिमाह से लेकर श्री जयपाल रेड्डी के टाईप-3 आवास के लिए 2,43,678 रूपये तक है।
ऐसे बंगलों के अवैध कब्‍जे में शामिल अन्‍य पूर्व मंत्री हैं- श्री कपिल सिब्‍बल, श्री अजीत सिंह, डॉ. फारूक अब्‍दुल्‍ला, श्री बेनी प्रसाद वर्मा, श्री पल्‍लम राजू, डॉ. गिरिजा व्‍यास, श्रीमती कृष्‍णा तीरथ, श्री एस के जेना, श्री सचिन पायलट, श्री जितेन्‍द्र सिंह, श्री प्रदीप जैन आदित्‍य, श्री पोरिका बलराम नाईक, श्री किल्‍ली कृपारानी और श्री मानिकराव होडया गावित।
श्री नायडू ने बताया कि अन्‍य 21 पूर्व मंत्री सामान्‍य पूल वाले बंगलों में रह रहे हैं और उन्‍हें संबंधित आवास समितियों द्वारा उपलब्‍ध कराये गये अपने अधिकृत आवास में जाने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है। ऐसे पूर्व मंत्री जो राज्‍यसभा अथवा लोकसभा के सदस्‍य हैं उन्‍हें अपने संबंधित पूलों से आवास प्राप्‍त करने की सलाह दी गई है। इन पूर्व मंत्रियों में शामिल हैं- श्री ए के एंटनी, श्री गुलाम नबी आजाद, श्री मल्लिकार्जुन खडगे, श्री वीरप्‍पा मोइली, श्री व्‍यालार रवि, श्री ऑस्‍कर फर्नांडिज, श्री जयराम रमेश, श्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, श्री के वी थॉमस, श्री के रहमान खान, श्री के एच मुनियप्‍पा, श्री शशि थरूर, डॉ. के चिंरजीवी, श्री मुल्‍लापल्‍ली रामचंद्रन, श्री राजीव शुक्‍ला, श्री अधीर रंजन चौधरी, श्री ए एच खान चौधरी, श्री निनोन इरिंग, डॉ. ई एम सुदर्शन नचिअप्‍पन, श्री के सी वेनूगोपाल और श्री जे सीलम।

डी यूं ने अपनी हटधर्मिता छोड़ते हुए चार साल के विवादित ऍफ़ वाई यूं पी को स्क्रैप किया

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने केंद्र सरकार से टकराव को अवॉयड करते हुए चार साल के स्नातक कार्यक्रम [FYUP] को स्क्रैप कर दिया
यूजीसी के दबाव के आगे अपनी हट धर्मिता छोड़ते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय[डीयू] ने आज अपने विवादास्पद चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम[FYUP] को रद्द कर दिया और तीन वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के पुराने ढांचे को फिर से अपनाने की घोषणा करके विवाद को समाप्त करने की पहल कर दी है |
यूं पी ऐ सरकार के कार्यकाल से ही विवादों में घिरे डीयू के कुलपति प्रो दिनेश सिंह द्वारा जारी बयान में सभी संबद्ध विश्वविद्यालयों के प्राचार्यो से नये सत्र में दाखिला शुरू करने को कह दिया गया है। इससे हजारों छात्रों को राहत मिलेगी लेकिन जिन छात्रों ने बीते वर्ष ऍफ़ वाई यूं पी कोर्स में एडमिशन लिया था उनके भविष्य या उन्हें क्षतिपूर्ति के विषय में कोई घोषणा नहीं की गई है |गौरतलब है कि यूं पी ऐ के कद्दावर मंत्री कपिल सिब्बल के कार्यकाल में इमरजेंसी शक्तियों का प्रयोग करते हुए डी यूं में यह FYUPलागू किया गया था जिसके अंतर्गत तीन वर्ष का स्नातक कोर्स चार वर्ष का कर दिया गया|एक वर्ष के लिए अतिरिक्त फाउंडेशन कोर्स लागू किया गया लेकिन उस कोर्स की गुणवत्ता और स्तर भी हमेशा शिक्षक और छात्र संघों की आलोचना के शिकार होते रहे| इस विवादित कोर्स के रोल बैक की मांग उठती रही है |

अरविन्द केजरीवाल की हिट लिस्ट के खिलाफ भाजपा के गडकरी और कांग्रेस के कपिल सिब्बल ने मोर्चा खोला

अरविन्द केजरीवाल की हिट लिस्ट के खिलाफ भाजपा के नितिन गडकरी और कांग्रेस के कपिल सिब्बल ने मोर्चा खोला
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्ट सांसदों की लिस्ट जारी की है उसमे एक साथ अनेकों दलों को लपेटा गया हैजिसके फलस्वरूप अब इन दलों द्वारा केजरीवाल को कानूनी दायरे में घेरेने के तैय्यारी शुरू हो गई है |आक्रोशित भाजपा के नितिन गडकरी और कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री +वकील कपिल सिब्बल ने केजरीवाल को कड़ी चुनौती दे डाली है|
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष गडकरी ने तो अपने वकील के माध्यम से कानूनी नोटिस भी भिजवा दिया है| आज [शनिवार] को आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में ‘आप’ प्रवक्‍ता योगेंद्र यादव ने बताया कि इस हित लिस्ट में श्रीमती सोनिया गांधी का नाम वंशवाद के लिए और नरेंदर मोदी का नाम नफरत फैलाने के लिए शामिल किया गया है। शुक्रवार को केजरीवाल ने कुछ नेताओं की लिस्‍ट जारी की थी, जिसमें उन्‍होंने इन नेताओं को भ्रष्‍ट बताया था। इनमे से मुख्य रूप से सुरेश कलमाड़ी+पी चिदंबरम+अनंत कुमार+ सुशील कुमार शिंदे+फारूख अब्दुल्लाह+दिग्विजय सिंह+सलमान खुर्शीद येद्दियुरप्पा+अनुराग ठाकुर+शरद पवार+राहुल गांधी+आदि के भी नाम शामिल हैं |”आप” पार्टी ने डेढ़ सौ से अधिक सांसदों को भ्रष्ट घोषित किया हुआ है
नितिन गडकरी ने अपने एडवोकेट बालेन्दु शेखर(Balendu Shekhar) के माध्यम से केजरीवाल को मानहानि का नोटिस भेजा है।वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्‍बल ने भी केजरीवाल के आरोप को गलत बताते हुए चुनौती दी है। उन्‍होंने कहा कि केजरीवाल दो दिन में या तो आरोप सिद्ध करें या इस्‍तीफा दें।यदि उनपर लगे आरोप सही साबित हो जाते हैं, तो वे[कपिल] राजनीति से संन्‍यास ले लेंगे।