Ad

Tag: kashmir

तोड़ूफोड़ू गैंग को सकारात्मक राजनीति में लाने के लिए इच्छाशक्ति से कानून चाहिए

                                              झल्लीगल्लां

कश्मीरीपंडित

ओए झल्लेया!

हसाडे धाकड़ नरेंद्रभाईदामोदरदास मोदी जी ने कमाल कर दिया।ओए भटक हुए पत्थरबाज कश्मीरी युवकों को राह पर लाने के लिए कितना बढ़िया फरमान जारी करवा दिया।ओए कश्मीर में अब पत्थरबाजों को ना तो सरकारी नॉकरी मिलेगी और ना ही विदेश जाने के लिए वीसा दिया जाएगा।ओए अब सब ठीक हो जासी।हमे यहां बसने में आसानी हो जासी।

झल्ला

पंडित जी!गल तो आप दुरुस्त फर्मा रहे हो ।लेकिन आपजी के मोदी जी इसी कानून को पूरे देश मे सख्ती से अमल में क्यूँ नही ला रहे? इस एक कानून से तोड़ूफोड़ू गैंग सकारात्मक राजनीति करने लगेंगे

महबूबा जी! जन्नत में मुंह खोलने पर नही बल्कि गन्द घोलने पर पाबंदी है

#मुफ़्तीसमर्थक
ओए झल्लेया! ये क्या हो रहा है?
हमारे स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर
को एक खुली जेल बना दिया गया है
ओए हसाडी नेत्री महबूबा मुफ्ती जी ने
जुबां क्या खोली माँ बेटी को
नजरबंद कर दिया गया
#झल्ला
जनाब !
जन्नत में अब मुंह खोलने पर नही बल्कि गन्द घोलने पर पाबंदी है

ट्विटर+फेसबुक हसाडे पाकिस्तान को अखंड भारत का अंग कब दिखाएंगे?

#उत्तेजित राष्ट्रवादी
ओए झल्लेया ये क्या हो रहा है???
ये ट्विटर वाले अपने नक्शे में भारत के अभिन्न अंगों को कभी पाकिस्तान और कभी चीन को क्यूँ दे देते हैं ???
#झल्ला
ट्विटर+फेसबुक हसाडे पाकिस्तान को अखंड भारत का अंग कब दिखाएंगे?भापा जी! मे तो उस ध्याड़े का इंतज़ार कर रहा हूँ जब ट्विटर+फेसबुक वाले हसाडे अपने पाकिस्तान को अखंड भारत का अंग दिखाने लगेंगे

कश्मीर के उपचार्थ 3 आपरेशन लेकिन आतंकवाद का नासूर अभी कायम

1947 में २६ अक्टूबर के दिन #कश्मीर भारतीय बना
सात दशकों के पश्चात आज पुनः जे & के को भारत मे विधिवत शामिल किया गया
तत्कालीन आजाद डोगरा राजा हरि सिंह ने 1947 में भारतीयता स्वीकारी
लेकिन स्वर्ग का एक हिस्सा काट कर #पाकिस्तान ने बिना ब्लड ग्रुप मैचिंग किये #पीओके में ट्रांसप्लांट कर दिया ,जो अब ना केवल सड़ रहा है वरन चीन द्वारा लूटा भी जा रहा है
भारत ने अपने हिस्से के कश्मीर में धारा ३७० हटा कर लद्दाख को, 7 दशकों पश्चात, बचा कर रखने को जे& के से अलग कर दिया गया है
धरती के #स्वर्ग के उपचार्थ 3 आपरेशन हो चुके लेकिन #आतंकवाद का नासूर अभी भी कायम है

India Slammed UK’s Labour Party for Intervening on Kashmir

(New Delhi)India Slammed UK’s Labour Party for Intervening on Indian Kashmir Issue
India slammed the UK’s Labour Party after it passed a resolution calling for international intervention on the Kashmir issue.
Ministry of External Affairs (MEA) spokesperson Raveesh Kumar on Wednesday described the Labour Party’s move as an attempt at “pandering to vote-bank interests”.
There is no question of engaging with the Labour Party or its representatives on this issue, he said.
The UK’s opposition Labour Party on Wednesday passed an emergency motion on Kashmir calling for party leader Jeremy Corbyn to seek international observers to “enter” the region and demand the right of self-determination for its people.

मोदी भांपे!पाक को छोड़ो,दूसरे पाकिस्तान की उठ रही मांग से तो निबट लो


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

औए पाकिस्तान को अपनी धरती पर पनप रहा आतंकवाद रोकना चाहिए|बढे आये ,महिला अलगाववादी नेता सईदा आशिया अन्द्राबी को तिहाड़ जेल भेजे जाने और हुर्रियत नेता शब्बीर अहमद शाह +मसर्रत आलम भट को हिरासत में लिये जाने पर भी चिंता जताने वाले |
हसाड़े विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश [NDTVवाले नहीं] ने भी दो टूक पाकिस्तान को अपने उपदेशों पर स्वयं पालन करने को कह दिया है

झल्ला

मेरे चतुर सेठ जी !पाक को छोड़ो,दूसरे पाकिस्तान की उठ रही मांग से तो निबट लो
पाकिस्तान को घुड़की देते रहना आपकी सेहत के लिए अच्छा हो सकता है
लेकिन
अपने देश में मुफ़्ती+ग्रैंड मुफ़्ती +शशि आदि की तरफ से जो अलग पाकिस्तान की मांग उठने लगी है पहले उससे तो निबट लो

“आप”ने दिल्ली के फंड्स कश्मीरीअलगाववादियों के हितमें इन्वेस्ट नहीं किये:है कोई सबूत ?

jamos

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया! ये क्या हो रहा है?ओऐ पकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर ये भाजपाई सुर्खियां बटोरने पर तुले हुए हैं और दूसरी तरफ महबूबा मुफ़्ती के साथ कश्मीर में सरकारी पींगे बढ़ रहे हैं |ओऐ! अब तो हम ही नहीं वरन ये कांग्रेस वाले भी सबूत माँगने लग गए |मोदी सरकार को सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत उजागर कर देना चाहिए

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान !दूसरों को गालियां देकर सत्ता हथियाना “आप” लोगों का इस्तेमाल शुदा हथियार है लेकिन एक बात झल्ले की भी सुन लो और अगर उत्तर हो तो दे दो |
आप लोगों ने दिल्ली में सरकार बनाते ही दिल्ली के फण्ड को कश्मीर में इन्वेस्ट कर दिया था क्या वोह फण्ड अलगाव वादियों+आतंकवादियों+पत्थर बाजों की जेबों में नहीं गया था क्या इसका कोई सबूत है आपके पास ???आपजी के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के हवाला मामले में निर्दोषी होने के सबूत अगर आपलोगों के पास हैं तो उन्हें जनात के समक्ष क्यूँ नही उजागर कर देते

दिल्ली के तेवर बदलते ही कश्मीर में हालात सुधरने लगे घाटी में आज भी कफ्र्यू नहीं

[श्रीनगर,कश्मीर] दिल्ली के तेवर बदलते ही कश्मीर में हालात सुधरने लगे घाटी में आज भी कफ्र्यू नहीं
कश्मीर घाटी के विभिन्न हिस्सों में स्थिति के सामान्य होने के संकेत दिखाई देने लगे हैं।
हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी के आठ जुलाई को एक मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उपजे तनाव के कई दिनों के बाद फिलहाल घाटी में स्थिति मोटे तौर पर शांतिपूर्ण है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कश्मीर के किसी भी इलाके में आज कफ्र्यू नहीं है
लेकिन घाटी के कई हिस्सों में लोगों के एक स्थान पर एकत्र होने पर अभी भी प्रतिबंध लागू हैं।
कल किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है |
अलगाववादियों द्वारा किए गए बंद के कारण लगातार 81वें दिन भी आम जनजीवन बाधित ही रहा।
दुकानें, पेट्रोल पंप और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सार्वजनिक यातायात सड़कों से नदारद रहा।
घाटी में स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहे।
हालांकि श्रीनगर के मध्य में कारों और ऑटोरिक्शा की आवाजाही में वृद्धि दिखाई दी। कुछ इलाकों में बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर नजर आए।
घाटी में जारी अशांति के दौरान हुई झड़पों में अभी तक दो पुलिस कर्मियों समेत कम से कम 82 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों घायल हो चुके हैं।
फाइल फोटो

संसद के दोनों सदन अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित: कश्मीर पर दलों ने एकजुटता दिखाई

[नयी दिल्ली]राज्यसभा और लोक सभा की बैठक अनिश्चित काल के लिए स्थगित:जीएसटी महत्वपूर्ण उपलब्धि रही इसके आलावा कश्मीर पर भी दलों ने एकजुटता दिखाई|

राज्यसभा का 18 जुलाई से शुरू हुआ मानसून सत्र आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया तथा यह सत्र इस लिहाज से बेहद ‘‘रचनात्मक’’ रहा कि इसमें जीएसटी संबंधित संविधान संशोधन विधेयक सहित कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गये वहीं कश्मीर की स्थिति सहित कई महत्वपूर्ण लोक महत्व के मुद्दों पर चर्चा की गयी।
सभापति हामिद अंसारी ने सत्र को अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित करने से पहले अपने पारंपरिक संबोधन में सत्र को काफी ‘‘रचनात्मक’’ करार दिया। उन्होंने कहा कि 20 बैठकों वाले इस 240वें सत्र में 112 घंटे से अधिक कामकाज हुआ।
सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में मौजूद थे।
मौजूदा सत्र में सबसे महत्वपूर्ण विधायी कार्य वस्तु एवं सेवा कर [जीएसटी]संबंधी संविधान का 122वां संशोधन [लंबित]विधेयक को सर्वसम्मति से पारित किया जाना रहा। यह विधेयक सत्र के दौरान उच्च सदन में कुल मिलाकर 14 सरकारी विधेयक पारित किए गए।
लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, जीएसटी रहा सरकार की बड़ी उपलब्धि
लोकसभा की कार्यवाही आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। इस मानसून सत्र में जीएसटी विधेयक का पारित होना सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि रही और सदन की 20 बैठकों में 121 घंटे कामकाज हुआ तथा जीएसटी समेत 13 विधेयक पारित हुए।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा से पूर्व मानसून सत्र में संपन्न कामकाज की जानकारी सदन के समक्ष रखी।
उन्होंने बताया कि 16वीं लोकसभा का 9वां सत्र 18 जुलाई 2016 को शुरू हुआ और एक वर्तमान एवं कुछ पूर्व सांसदों के निधन पर दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गयी।
उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान कुछ महत्वपूर्ण विधायी एवं वित्तीय कामकाज को पूरा किया गया। इस दौरान 2016.17 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों एवं संबंधित विनियोग विधेयक को पारित किया गया जिस पर 4 घंटे 53 मिनट चर्चा हुई।
अध्यक्ष ने कहा कि सत्र के दौरान 14 सरकारी विधेयक पेश किये गए और 13 विधेयक पारित हुए जिनमें
भारतीय चिकित्सा परिषद संशोधन विधेयक 2016,
दंत चिकित्सक संशोधन विधेयक 2016,
बाल श्रम रोकथाम एवं नियमन संशोधन विधेयक 2016,
बेनामी लेनदेन रोकथाम विधेयक 2015,
रिण वसूल से संबंधित संशोधन विधेयक,
कर्मचारी मुआवजा संशोधन विधेयक,
कराधान संशोधन विधेयक और
कारखाना संशोधन विधेयक 2016 शामिल हैं।
अध्यक्ष ने बताया कि सदन ने राज्यसभा की ओर से जीएसटी से संबंधित 122वें संविधान संशोधन विधेयक में किये गए संशोधनों को पारित किया और राज्यसभा के संशोधनों पर सहमति व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान 400 तारांकित प्रश्न सूचीबद्ध थे जिसमें से 99 प्रश्नों के मौखित उत्तर दिये गए। यह प्रतिदिन के हिसाब से 4.95 प्रश्न होते हैं। शेष तारांकित प्रश्नों एवं 4600 अतारांकित प्रश्नों के लिखित उत्तर सभापटल पर रखे गए।
सत्र के अंतिम दिन सदन ने कश्मीर की स्थिति पर एक प्रस्ताव पारित किया और वहां लंबे समय से जारी कफ्र्यू, हिंसा तथा लोगों के मारे जाने पर गंभीर चिंता प्रकट की गयी। प्रस्ताव में यह दृढ़ विचार व्यक्त किया गया कि भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं हो सकता।

कांग्रेस ने राज्य सभा में ‘इं+ज+क’ के नाम पर पीएम पर निशाना साध कर कश्मीर में अलगाववादियों को ऊर्जा दी?

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओऐ झल्लेया देखा! हसाड़े नेताओं ने राज्यसभा में कश्मीर के मसले पर केंद्र सरकार को घुटनों पर ला दिया| ओऐ! जम्‍मू-कश्‍मीर की लम्बे समय से चली आ रही दुखद स्थिति पर संवेदना और चिंता व्यक्त करते हुए प्रस्‍ताव पारित करवा ही लिया|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान!वाकई राष्ट्र की सुरक्षा के मुद्दे पर सदन की एक जुटता प्रशंसनीय है लेकिन राजनितिक बढ़त हासिल करने की होड़ में सुलगते कश्मीरियों की वेदनाएं दूर करने को इच्छा शक्ति का भाव ही दिखाई दिया|ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कश्मीरियत +जम्हूरियत+इंसानियत के नाम पर पीएम् पर निशाँ साध कर अलगाव वादी शक्तियों को ऊर्जा प्रदान की होगी ???