Ad

Tag: KendriyVidyalya

ईसाई समाज के सबसे बढे त्यौहार “क्रिसमस” पर प्रत्येक वर्ष की भांति शिक्षण संस्थानों में अवकाश रहेगा

ईसाई समाज के पवित्र त्यौहार क्रिसमस पर प्रत्येक वर्ष की भांति शिक्षण संस्थानों में अवकाश रहेगा |यह स्पष्टीकरण आज केंद्र सरकार ने दिया|
दिल्ली से निकलने वाले एक अंग्रेजी अख़बार में छपी खबर को लेकर आजराज्य सभा में भी हंगामा हुआ |
क्रिसमस के दिन ‘‘सुशासन दिवस’’ मनाने के मकसद से स्कूलों को खोले रखने के लिए टाइम्स ऑफ़ इंडिया के पहले पेज पर मुख्यता से एक समाचार छापा गया था |जिसमे बताया गया कि इस क्रिसमस पर केंद्रीय विद्यालयों में अवकाश नहीं होगा वरन अटल बिहारी वाजपई+पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्म दिन पर सुशासन दिवस मनाया जाएगा जिसे लेकर राज्य सभा में भी जमकर हंगामा हुआ | इस छुट्टी को लेकर सरकारी आदेश संबंधित खबरों पर आज विपक्ष ने राज्यसभा में जम कर अवरूद्ध पैदा किये|
केंद्र सरकार की ओर से सफाई दी गयी कि ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है। सरकार ने कहा कि इस विषय पर केवल एक ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। श्रीमती स्मृति ईरानी ने मीडिया के सामने आ कर न केवल इस खबर का खण्डन किया वरन अख़बार को नसीहत भी दे डाली|
उन्होंने बताया कि २५ दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे केवल सुशासन दिवस पर “निबंध” प्रतियोगिता का आयोजन होगा वोह भी ऑनलाइन प्रतियोगिता है और स्वैच्छिक [voluntary ]है| रेसिडेंशियल स्कूल्स में बच्चे छुट्टियों में भी स्कूलों में ही रहते हैं इसीलिए यह निबंध प्रतियोगिता उनके लिए लाभकारी हो सकती है उन्होंने अख़बार के रिपोर्टर को खबर की पुष्टि किये जाने की सलाह भी दे डाली