Ad

Tag: Khadi

खादी की बिक्री में बीते वर्ष के मुकाबिले ३०० करोड़ रूपये का इजाफा

[नई दिल्ली]खादी की बिक्री में बीते वर्ष के मुकाबिले ३०० करोड़ रूपये का इजाफा लेकिन प्रतिशत में ९.१५ % गिरावट
यह जानकारी सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने आज 16.11.2016 (बुधवार) को राज्यसभा में एक प्रश्न के दिए गये लिखित जवाब देते हुए बताया के 2014 के बाद से खादी उत्पादों की बिक्री में वृद्धि हुई है |
आंकड़ों के अनुसार बीते वर्ष के मुकाबिले इस वर्ष बिक्री में ३०० करोड़ रुपयों का इजाफा हुआ है लेकिन प्रतिशत में यह ९.१५ % कम बताई गई है|
केंद्रीय मंत्री के अनुसार खादी को बढ़ावा देने के लिए सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के माध्यम से, खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा खादी इकाइयों के आधुनिकीकरण के लिए निम्नलिखित केन्द्रीय योजनाओं को लागू किया गया है
[१]कमजोर खादी संस्थानों को अपने संसाधन बढ़ाने के लिए तथा उनको फिर से सुचारू रूप से कार्यान्वित करने हेतु,
केवीआईसी KVICआउटलेट का पुनरूत्थान करने,
राज्य खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड को मजबूत करने एवं बिक्री केन्द्रों की संख्या बढ़ाने हेतु सहायता देने का प्रावधान किया गया है।
[२]पारंपरिक उद्योग के उत्थान के लिए कोष (स्फूर्ति) की योजना के माध्यम से खादी समूहों को और अधिक उत्पादक और प्रतिस्पर्धी बनाने हेतु एवं उनके सतत विकास के लिए सहयोग दिया गया है।
[३]केवीआईसी KVICने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कार्यक्रम के तहत शोध कार्य का संचालन करने के लिए अग्रणी तकनीकी संस्थानों के साथ इंटरफेस के गठन का फैसला किया है।
खादी बिक्री का विवरण निम्न तालिका द्वारा दिया गया है—–

वर्ष खादी की बिक्री (करोड़ रूपया में) प्रतिशत बढ़ोतरी
2013-१४ १०८१ .04

2014-१५ ११७० .३८ 8.26%
2015-१६ १५१० .०० 29.02%
2016-17* १८१० .०० 19.87%

NationalCarrier Will Present One Crew In indigenous Fabric Khadi

[New Delhi]Following PM’s Apeal National Carrier To Promote indigenous Fabric Khadi
Air India’s One crew will wear khadi garments soon
Cabin crew aboard the Air India One the official aircraft of the President, the Prime Minister and the Vice-President — will soon be wearing khadi garments to promote adoption of the indigenous fabric.
The Khadi Gramodyog Bhawan, under the Khadi and Village Industries Commission (KVIC), has already secured an order for the same.
While female crew members will wear a silk saree, their male counterparts will turn up with Jodhpuri bandgala coats, trousers and jackets — all made up of khadi,
Prime Minister Narendra Modi has advocated the need for use of khadi products as a homage to Mahatma Gandhi and pitched for efforts to popularise the fabric in his monthly radio programme ‘Mann Ki Baat’.
KVIC falls under the Micro, Small and Medium Enterprises Ministry.

गांधी की खादी के चाहने वालों की संख्या बढ़ी

[नई दिल्ली]महात्मा गांधी के आदर्शों को सरकारों द्वारा बेशक ताक पर रख दिया गया हो मगर उनके चरखे से निकली “खादी” अब पुनः मार्किट में छाने लग गई है | खादी के सेल में अप्रैल माह के अंतिम पंद्रह दिनों में पिछले साल के मुकाबिले ६०% वृद्धि दर्ज की गई है | जिसका श्रेय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” को दिया जा रहा है| खादी को गर्मी में बहुत ठण्‍डक वाला+ सुविधाजनक + पर्यावरण के अनुकूल वस्‍त्र माना जाता है |
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो सम्बोधन ‘मन की बात’ में देश के लोगों से कम से कम से खादी का एक वस्‍त्र खरीदने की अपील की थी और केंद्रीय सूक्ष्‍म लघु और मझौले उद्योग मंत्री कलराज मिश्रा के मार्गदर्शन में खादीग्रामाद्योग भवन, नई दिल्‍ली ने 13 अप्रैल 2015 को खादीग्रामोद्योग भवन के 60वें स्‍थापना दिवस के अवसर पर विशेष ‘कुर्ता-पायजामा प्रदर्शनी’ का आयोजन किया।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 13 अप्रैल से लेकर 28 अप्रैल 2015 की अवधि में खादीग्रामोद्योग की कुल बिक्री में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 60 %से ज्‍यादा वृद्धि हुई। सिले-सिलाये वस्‍त्रों की बिक्री में रिकॉर्ड 86 %तक वृद्धि हुई। प्रदर्शनी के दौरान महिलाओं और युवाओं द्वारा की गई खरीदारी उल्‍लेखनीय रही और एक लाख से ज्‍यादा उपभोक्‍ताओं ने खादीग्रामोद्योग के उत्‍पाद खरीदे।
खादी भवन के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी के एस राव के अनुसार युवाओं तक खादी की पहुंच बनाने और उसे उनमें लोकप्रिय बनाने के लिए खादी भवन ने राष्‍ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्‍थान (एनआईएफटी) के छात्रों द्वारा विशेष रूप से डिजाइन किए गए सिले-सिलाये वस्‍त्र प्रदर्शित करने की व्‍यवस्‍था की है ।
खादीग्रामोद्योग आयोग के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी श्री अरुण कुमार झा ने कहा कि खादी बहुत ठण्‍डक वाला, सुविधाजनक और पर्यावरण के अनुकूल वस्‍त्र है जो दिल्‍ली की गर्मी के लिए बिल्‍कुल उपयुक्‍त है। श्री झा ने यह भी कहा कि ग्राहकों की उत्‍साहजनक प्रतिक्रिया और जबर्दस्‍त बिक्री को देखते हुए खादीग्रामोद्योग भवन गर्मियों के लिए एक अन्‍य प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रहा है। यह प्रदर्शनी कनॉट प्‍लेस नई दिल्‍ली में उसके प्रमुख भवन में 16 मई 2015 से लगाई जायेगी। इस प्रदर्शनी में ‘खादी समर कलेक्‍शन’ यानी गर्मियों के लिए खादी के वस्‍त्र प्रदर्शित किए जायेंगे और उन्‍हें प्रतिष्ठित ग्राहकों को उपलब्‍ध कराया जायेगा।

ब्लैकमनी आर्टिकल ऑफफेथ है जिसे विदेशों से लाना मेरा कमिटमेंट है:नरेंद्रमोदी के”मन की बात”

ब्लैकमनी मेरे लिए आर्टिकल ऑफफेथ है इसे विदेशों से वापिस लाना मेरा कमिटमेंट है:नरेंद्रमोदी के “मन की बात”भारत के पी एम नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर “मन की बात” में जहां अपने पहले रेडियो सम्बोधन की सफलता ,विशेष रूप से खादी उपयोग और स्वच्छता अभियान में बढ़ रही जन भागेदारी के लिए धन्यवाद दिया तो इसके साथ ही उन्होंने अगले कार्यक्रम में युवाओं में बढ़ रही नशाप्रवृति पर बात करने का आश्वासन भी दिया लेकिन इस सब के बावजूद पीएम ने इस माध्यम से विदेशीबैंकों मे जमा भारतीयों की ब्लैकमनी की वापिसी पर उनकी सरकार की नियत पर उठाये जा रहे सवालों का उत्तर भी दिया दिवाली की शुभकामनाओं के साथ प्रारम्भ किये सम्बोधन में देश में नकारात्मक सोच को बदलने पर जोर दिया
,उन्होंने बताया के “मैंने पिछली बार कहा था, कम से कम एक खादी का वस्त्र ख़रीदिये । मैंने किसी को खादीधारी बनने के लिये नहीं कहा था । लेकिन मुझे खादी भण्डार वालों से जानकारी मिली कि एक सप्ताह में करीब करीब सवा सौ परसेन्ट हंड्रेड एंड ट्वेंटी फाइव परसेन्ट बिक्री में वृद्धि हो गयी । एक प्रकार से पिछले वर्ष की तुलना में 2 अक्तूबर से एक सप्ताह में डबल [१२५%] से भी ज्यादाखादी की बिक्री हुई । इसका मतलब यह हुआ कि देश की जनता हम जो सोचते हैं, उससे भी कई गुना आगे है “।
स्वछता अभियान के प्रति बोलते हुए उन्होंने बताया के “कोई कल्पना कर सकता है कि सफाई ऐसा जन आन्दोलन का रूप ले लेगा । अपेक्षायें बहुत हैं, और होनी भी चाहिये । और एक अच्छा परिणाम मुझे नज़र आ रहा है, सफाई अब दो हिस्सों में देखी जा रही है । एक जो पुरानी गन्दगी है, जो गन्दगी के ढ़ेर हैं, उसको सरकारी तंत्र…शासन में बैठे हुए लोग उसके लिये क्या उपाय करेंगे । बहुत बड़ी चुनौती है लेकिन ! आप जिम्मेवारी से भाग नहीं सकते । सभी सरकारों ने सभी म्यूनिसिपैलिटीज़ ने, इस जिम्मेवारी के लिये कदम उठाने ही पड़ेंगे क्योंकि जनता का दबाव बढ़ने वाला है । और मीडिया भी इसमें बहुत अच्छी भूमिका निभा रहा है ।
लेकिन जो दूसरा पहलू है जो बहुत ही उमंग वाला है, आनन्द वाला है और मन को संतोष देने वाला है । सामान्य मानव को लगने लगा है कि चलो पहले की बात छोड़ो, अब गंदगी नहीं करेंगे । हम नई गंदगी में इज़ाफ़ा नहीं करेंगे । मुझे सतना, मध्यप्रदेश के, कोई श्रीमान् भरत गुप्ता करके हैं, उन्होंने मेरे mygov पर एक मेल भेजा । उन्होंने अपना…रेलवे में दौरा जा रहे थे, उसका अपना अनुभव कहा…उन्होंने कहा कि साहब मैं पहले भी रेलवे में जाता था, इस बार भी रेलवे में गया लेकिन मैं देख रहा हूं कि रेलवे में हर पैसेन्जर…रेलवे में लोग खाते-पीते रहते हैं, कागज-वागज फेंकते रहते हैं…बोले कि कोई फेंकता नहीं था, इतना ही नहीं, ढूंढ़ते थे कि डिब्बे में कहीं डस्टबिन है क्या, कूड़ा कचरा उसमें डालें । और जब देखा कि भई रेलवे में ये व्यवस्था तो नहीं है तो उन्होंने खुद ने कोने में ही सब लोगों ने अपना कूड़ा कचरा इकट्ठा कर दिया । बोले ये मेरे लिये बहुत ही सुखद अनुभव था ।” सैंकड़ों परिवार ये बात की चर्चा करते हैं कि बच्चा अभी कहीं चॉकलेट खाता है तो कागज तुरन्त उठा लेता है ।
पी एम ने बताया के एच.आर.डी. मिनिस्ट्री के अफसरों ने मिल करके एक योजना बनाई । उच्च शिक्षा के लिए इच्छुक एक हजार अच्छे स्पेशली-एबल्ड चाइल्ड को पसन्द करके उनको स्पेशल स्कॉलरशिप देने की उन्होंने योजना बनाई गई है ।इसके अनुसार देश भर में केन्द्रीय विद्यालय और सैन्ट्र्ल यूनिवर्सिटीज में स्पेशली-एबल्ड बच्चों के लिये आवश्यक इन्फ्रास्ट्र्क्चर[ट्राइसाइकल +ट्रैक+ टॉयलेट]के लिए एक लाख रूपये विशेष दिया जायेगा
उन्होंने सियाचिन में दिवाली मनाने के अनुभव भी साँझा किये उन्होंने बताया के “आज मुझे एक और गर्व की बात कहनी है । हमारे देश के जवान सुरक्षा के क्षेत्र में काम करते हैं । प्राकृतिक आपदा के समय जान की बाजी लगाकर हमारी रक्षा करने के लिए कोई भी साहस करने को तैयार हो जाते हैं । खेल-कूद में भी हमारे देश के जवान भारत का गौरव बढाते रहते हैं । आपको जानकर के खुशी होगी कि हमारे सेना के कुछ खिलाडियों ने ब्रिटेन में आयोजित एक बहुत ही प्रस्टीजियस, कम्ब्रिअन पेट्रोल की एक स्पर्धा होती है, करीब 140 देशों को पीछे छोडकर के हमारे इन जवानों ने गोल्ड मैडल दिलाया देश को । मैं इन जवानों का विशेष रूप से अभिनन्दन करता हॅूं ।”
ब्लैक मनी पर बोलते हुए पी एम ने कहा ” मैं देशवासियों को, और मैं सच में मन से कहना चाहता हूँ और मेरे मन की बात है । और मुझे विश्वास है, देशवासियों को मेरे शब्दों पर बहुत भरोसा है, मेरे इरादों पर भरोसा है । लेकिन आज एक बार फिर मैं उसको अपनी तरफ से दोहराना चाहता हॅूं । जहां तक काले धन का सवाल है, ब्लैक मनी का सवाल है, मेरे देशवासी, आपके इस प्रधान सेवक पर भरोसा कीजिये, मेरे लिये ये आर्टिकल ऑफ फेथ है । भारत के गरीब का जो पैसा जो बाहर गया है वो पाई-पाई वापिस आनी चाहिए, ये मेरा कमिटमेंट है । रास्ते क्या हो, पद्धति क्या हो, उसके विषय में, मतभिन्नता हो सकती है । और लोकतंत्र में स्वाभाविक है लेकिन मेरे देशवासी मुझे जितनी समझ है और मेरे पास जितनी जानकारी है उसके आधार पर मैं आपको विश्वास दिलाता हॅूं कि हम सही रास्ते पर हैं । आज तो किसी को पता नही है, न मुझे पता है, न सरकार को पता है, नआपको पता है, न पहले वाली सरकार को ही पता था कि कितना धन बाहर है । हर कोई अपने अपने तरीके से, अलग-अलग आंकडे बताते रहते हैं । मैं उन आंकडों में उलझना नहीं चाहता हॅूं , मेरी प्रतिबद्धता ये है, दो रूपया है, पांच रूपया है, करोड है, अरब है कि खरब है जो भी है । ये देश के गरीबों का पैसा है, वापिस आना चाहिए । और मैं आपको विश्वास दिलाता हॅूं , मेरे प्रयासों में कोई कमी नहीं रहेगी । कोई कोताही नहीं बरती जायेगी । आम जन की भावनाओं का आदर करते हुए पी एम ने भारत गुप्ता के साथ ही अभिषेक पारीख का भी उल्लेख किया
नरेंद्र मोदी ने अपनी आदत के अनुसार मौसम पर भी उपदेश दिया” अब मौसम बदल रहा है । धीरे-धीरे ठंड की शुरूआत हो रही है । स्वास्थ्य के लिये बहुत अच्छा मौसम होता है । कुछ लोगों के लिये मौसम खाने के लिये बहुत अच्छा होता है । कुछ लोगों के लिये अच्छे-अच्छे कपडे पहनने के लिये होता है । लेकिन इसके साथ-साथ स्वास्थ्य के लिये भी बहुत अच्छा मौसम होता है । इसे जाने मत दीजिये । इसका भरपूर उपयोग कीजिये ।”

शी जिनपिंग ने खादी पहना+चरखा चलाया और साबरमती आश्रम+रिवरफ्रंट का सपत्नीक भ्रमण किया

[अहमदाबाद ]
चीन के राष्‍ट्रपति श्री शी जिनपिंग ने खादी पहना+साबरमती आश्रम और साबरमती रिवरफ्रंट का सपत्नीक भ्रमण किया
उनके साथ भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी थे |
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्‍ट्रपति श्री शी जिनपिंग आज अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम देखने गए। यहाँ पी एम ने मेहमान राष्ट्रपति को चीनी भाषा में गीता भेंट की
राष्‍ट्रपति जिनपिंग ने खादी की जैकेट पहन रखी थी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सुबह सफेद रंग की यह जैकेट राष्‍ट्रपति जिनपिंग को भेंट में दी थी।
दोनों नेताओं ने आश्रम के हृदय कुंज में कुछ मिनट बिताए|आश्रम में मेहमान राष्‍ट्रपति जिनपिंग ने चरखा भी चलाया।
चीन के राष्‍ट्रपति श्री शी जिनपिंग और प्रथम महिला इसके बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट देखने गए। उन्‍होंने गुजराती संस्‍कृति की झलक भी देखी।

The Prime Minister, Shri Narendra Modi sharing the rich heritage of Sabarmati Ashram with the Chinese President, Mr. Xi Jinping, in Ahmedabad, Gujarat

The Prime Minister, Shri Narendra Modi sharing the rich heritage of Sabarmati Ashram with the Chinese President, Mr. Xi Jinping, in Ahmedabad, Gujarat

दोनों नेताओं ने कुछ क्षणों तक एक झूले का भी आनंद उठाया।
राष्‍ट्रपति जिनपिंग और प्रथम महिला रिवरफ्रंट पर प्रधानमंत्री के
साथ एक निजी डिनर के लिए रवाना होने से पहले एक
परंपरागत खाट पर भी बैठे।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi and the Chinese President, Mr. Xi Jinping at Sabarmati Waterfront, in Ahmedabad, Gujarat on September 17, 2014.