Ad

Tag: KHEDA MAHAPANCHAYAT

महापंचायत के लिए इकट्ठे हुए हज़ारों लोगों की भीड़ को हैंडल करने में कौताही के चलते जमकर बवाल हुआ:लाठी चार्ज और फायरिंग हुई

भाजपा विधायक संगीत सोम पर रासुका लगाए जाने के विरोध में सरधना तहसील क्षेत्र के गांव खेड़ा में आज रविवार को प्रतिबंध के बावजूद महापंचायत के लिए इकट्ठे हुए हज़ारों लोगों की भीड़ को हैंडल करने में कौताही के चलते वहां जमकर बवाल हुआ। पथराव+ पुलिस फायरिंग+लाठीचार्ज में दो लोगों के घायल होने के सूचना है डी एम् नव दीप रिणवा ने किसी केसुअल्टी से इंकार किया है| download (5)
रोक लगाये जाने के बावजूद हुई महा पंचायत के पश्चात इसके प्रतिनिधियों ने खेड़ा स्थित जनता इंटर कालेज के प्रांगण में जाकर अफसरों को अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन देने की कोशिश की लेकिन एसएसपी दीपक कुमार ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया। इस बात को लेकर प्रतिनिधियों व पुलिस अफसरों के बीच नोकझोंक हुई। इसकी जानकारी जब समर्थको को हुई तो हजारों की भीड़ ने कालेज परिसर में बैठे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियोंके विरुद्ध नारे लगाने शुरू कर दिए |मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री आजम खां पर भी प्रहार किए गए और उन पर हिंदुओं के उत्पीडऩ का आरोप लगाया गया। महिलाओं की संख्या भी हजारों में रही। इस पर पुलिस ने प्रतिनिधियों पर लाठीचार्ज कर दिया जिससे वहां भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि पोलिस ने गुस्साई भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज शुरू कर दिया हवाई फायर भी किये गए| गुस्साई भीड़ ने कमिश्नर+ डीआइजी+ डीएम + एसएसपी समेत विभिन्न अधिकारियों और रोडवेज की 50 से अधिक गाडिय़ों को तहस नहस कर दिया जबकि तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिए जाने का समाचार है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेड़ा में पूर्व घोषित महापंचायत के आयोजन को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयार कर रखी थी| ठाकुर चौबीसी के हजारों लोग गांव में आकर खेतों में छिप गए थे। इस महापंचायत को लेकर पहले से ही पुलिस व ग्रामीणों में टकराव के कयास लगाए जा रहे थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शासन +प्रशासन ने अगर सूझबूझ से काम लिया होता तो यह हालात पैदा नहीं होते। पूर्व में मुजफ्फरनगर जिले में में भी भड़की हिंसा से अधिकारियों ने सबक नहीं लिया और वैसी ही लापरवाही से यहां भी हालात बिगड़ गए।