Ad

Tag: King Fisher

Kingfisher’s House,After Cheque,Bounces Again:No Bidder Turns Up

[Mumbai]Kingfisher’s House,After Cheque,Bounces Again :No Bidder Turns Up
The auction of Kingfisher House proved a damp squib yet again today as no bidder turned up for the erstwhile headquarters of Vijay Mallya-led group’s long- grounded airline at a reduced reserve price of Rs 135 crore.
Bankers said they may have to further lower the reserve price — which was set at Rs 150 crore in the earlier failed auction in March — to get any prospective buyer interested for the prime property near domestic airport here.
The 17-bank consortium, led by State Bank of India, have been trying to sell this property as part of their efforts to recover dues totalling over Rs 9,000 crore from Kingfisher Airlines and had reduced the the reserve price by 10 per cent for today’s auction.
The auction of Kingfisher House, has a built-up area of over 17,000 sq ft and is located in the plush Vile Parle area, started at 1100 hrs and lasted for an hour without a single bidder coming forward.
Vijay Mallya, who has been declared by some banks as wilful defaulter, had left the country in March and is currently said to be in the UK.
Kingfisher House is just one of the several properties, together worth over Rs 700 crore that lenders and the tax department will put under hammer this month to recover part of their dues totalling thousands of crores of rupees.
Mallya’s luxurious personal jet along with everything inside that include cushy couches and even a bathrobe will be auctioned by the service tax department on August 18.
Besides Kingfisher House, lenders have also separately put up for sale some of the movable secured assets worth Rs 13.70 lakh lying at this office property.
The items on sale would include eight cars, Toyota Innova, Honda City, Honda Civic and Toyota Corolla, among others. The reserve price of each car has been set differently in the range of Rs 90,000-2.50 lakh.
These assets will be auctioned separately on August 25.
On the same day, banks will also re-auction brands and trademarks of the airlines including the Kingfisher logo as also the once-famous tagline ‘Fly the Good Times’.
The reserve price for auction of brands and trademarks has been reduced to Rs 330.03 crore from Rs 366.70 crore.
In its heydays, the Kingfisher brand itself was valued at over Rs 4,000 crore by Grant Thornton. The airline’s brand was registered separately from the Kingfisher beer trademarks.
Banks will also soon auction Kingfisher Villa in Goa. The valuation process is underway for the Villa could be around Rs 90 crore.
Earlier Two Cheques Issued By Vijay Mallaya Are Dishonored

Modi Govt Suspends Crony Capitalist Mallya’s Diplomatic Passport

[New Delhi,Mumbai]Modi Govt Suspends Crony Capitalist Mallya’s Diplomatic Passport
Vijay Mallya, whose Kingfisher Airlines has defaulted on loans of over Rs 9,400 crores, and has been defying Enforcement Directorate summons, today suffered a major blow when his passport was suspended by the government which has threatened to revoke it.
The diplomatic passport of the flamboyant 60-year-old industrialist, who has been in Britain for over a month and has refused to appear before the ED, was suspended by the External Affairs Ministry on the recommendation of the agency.

इंडिगो और स्पाइस जेट जैसी एयर लाइन्स से कर्ज वसूलने में असमर्थ सिविल एविएशन मिनिस्ट्री अब ब्याज वसूलने का दावा कर रही है

इंडिगो और स्पाइस जेट जैसी लगातार लाभ कमाने वाली बजट एयर लाइन्स से भी करोड़ों रुपयों का लबित , एयर पोर्ट्स का किराया, वसूलने के लिए कोई कड़ा कदम उठता नहीं दिख रहा |सरकार द्वारा संसद में सात कंपनियों से २१११ .४३ की लेनदारी सम्बन्धी ब्यान देकर ही इतिश्री कर ली गई है| यहाँ तक प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने भी संसद में रुपये की गिरती कीमत पर चिंता तो व्यक्त की और अनेको सुधारों की जरुरत पर बल दिया इनमे सब्सिडी में कमी+ बीमा और पेंशन संबंधी सुधार+ अफसरशाही लाल फीताशाही को दूर करना और माल एवं सेवा कर लागू करना शामिल हैं|लेकिन ऐसे कंपनियों से वसूली के लिए कोई कड़े कदम को शामिल नहीं कर पाए हैं | जहाँ एक तरफ देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है|प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह स्वयम तरलता की कमी का रोना रो रहे हैं वहीं लाभ कमाने वाली एयर लाइन्स से भी कर्जा वसूलने के लिए कोई प्रभावी कदम उठता नहीं दिख रहा|
३१/३/२०१३ तक के प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार देश की सात एयर लाइन्स से २१११.४३ करोड़ रुपये वसूले जाने हैं| डिफाल्टर कंपनियों में विभिन्न विदेशी एयर लाइन्स भी हैं|इसके अलावा इंडिगो+स्पाईस जेट+जेट एयर लाइन्स जैसी बजट एयर लाइन्स पर भी क्रमश २.८९+८०.१७+१००.१६+देन दारी है| यह मामूली रकम नहीं हैं|इसके बावजूद भी केवल ब्यान बाजी ही जारी है| गौरतलब है कि देश में कार्यरत ७ एयर लाइन्स ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को २१११.४३ करोड़ रूपये का कर्ज़ चुकाना है |इनसे कर्ज वसूलने में असमर्थ सिविल एविएशन मिनिस्ट्री कर्ज पर ब्याज वसूलने की बात कर रही है| यह अपने आप में हास्यास्पद लग रहा है| |ये आंकड़े नियत्रक एवं महालेखापरीक्षक की लेखापरीक्षा के मद्देनजर है|नागर विमानन राज्य मंत्री श्री के.सी.वेणुगोपाल ने बीते दिन लोकसभा में स्वीकार किया है कि ये विमानन कंपनियां किसी कारण से देय राशियों का भुगतान करने में विफल रही हैंलेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपनी महत्वकांक्षी यौजना का उल्लेख करते हुए दावा किया कि डिफाल्टर कंपनियों से विलंबित भुगतान के लिए ब्याज वसूला जाएगा|यानि सांप पकड़ने का मंत्र आता नहीं और चले हैं बिच्छू के बिल में हाथ डालने|
——————————-(करोड़ रुपये में)
डिफाल्टर कंपनियों का विवरण
क्रम सं.— –एयरलाइंस का नाम———— देय राशि*
[१]————-एअर इंडिया समूह—————1539.75
[२]————-विभिन्न विदेशी एयरलाइनें——-193.49
[३]————-किंगफिशर एयरलाइंस————186.26
[४]————-जेट एयरलाइंस समूह————-100.16
[५]————-स्पाइसजेट——————— —80.17
[६]————-गो एयरलाइंस—————— —8.71
[७]————-इंटरग्लो एविएशन (एंडिगो)—— –2.89

एसोचैम ने डूबती किंग फिशर एयर लाईन्स के लिए राहत पॅकेज का चारा माँगा

एयर इंडिया की तर्ज़ पर डूबती जा रही किंग फिशर एयर लाईन्स को भी बेल आउट पैकेज दिया जाना चाहिए| यह उद्योग संगठन एसोचैम का मानना है | एसोचैम के अनुसार वित्तीय संकट से जुझ रही एयर इंडियातथा किंगफिशर एयरलाइंस में कोई अंतर नहीं है।एसोचैम के महासचिव डी एस रावतका कहना है कि दोनों कंपनियाँ ही माँग में कमी, ईंधन की बढ़ती लागत और अन्य खर्च के बढ़ने की समस्या से पीड़ित हैं। उनका कहना है कि “सरकार ने एयर इंडिया को राहत देने का फैसला किया और एयर इंडिया के 7400 करोड़ रुपये के बांड निर्गम को एलआईसी तथा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने खरीद लिया। अगर एयर इंडिया को राहत पैकेज दिया जा सकता है, तो इसकी कोई वजह नहीं है कि बैंक तथा सरकारी संगठन किंगफिशर से अलग तरह से व्यवहार करें।” यह सुझाव ऐसे समय में आया है, जबकि रपटों के अनुसार एयर इंडिया के 7400 करोड़ रुपये के नान कनवर्टिबल बांड को एलआईसी तथा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने खरीद लिया है।

एसोचैम ने डूबती किंग फिशर एयर लाईन्स के लिए राहत पॅकेज का चारा माँगा

है|
एसोचैम ने एक बयान में कहा है कि अगर एयर इंडिया को राहत पैकेज दिया जा सकता है तो इसकी कोई वजह नहीं है कि बैंक तथा सरकारी संगठन किंगफिशर से अलग तरह से व्यवहार करें। बैंकों ने किंगफिशर एयरलाइंस के प्रवर्तकों को नयी पूँजी लगाने तथा विस्तृत पुनरोद्धार योजना पेश करने के लिए 30 नवंबर 2012 तक का समय दिया है।
गौरतलब है कि एयर इंडिया और किंग फिशर एयर लाईन्स दोनों ही वित्तीय संकट से जूझ रही है दोनों के कर्मियों को पूरा वेतन नहीं दिया जा सका है और कर्ज़ भी चड़ता जा रहा है| किंग फिशर तो अपनी नीतियों के कारण डूबने के कगार पर आ पहुँची है| इसीलिए इसके मालिक विजय माल्या इस डूबते जहाज़ में अपना पैसा लगाना नहीं चाह रहे|और विदेशी निवेशक के इंतज़ार में हैं|अब एसोचैम द्वारा बीच का रास्ता निकाल कर सरकार पर बेल आउट पॅकेज के लिए दबाब बनाया जा रहा