Ad

Tag: Kingfisher Airlines

विदेश में बैठे रु९हजार करोड़ के देनदार किंगफिशर सांसद”माल्या”का पासपोर्ट रद्द

[नयी दिल्ली] विदेश में बैठे रु ९ हजार करोड़ के देनदार किंगफिशर सांसद “माल्या” का पासपोर्ट रद्द
भारत ने राज्यसभा के सांसद विजय माल्या का पासपोर्ट रद्दकर दिया है|
भारत सरकार ने सांसद और शराब के क्रोनी[ Crony ] व्यवसाई विजय माल्या का पासपोर्ट रद्द कर दिया है |माल्या की एयरलाइन किंगफिशर पर 9,400 करोड़ रूपये के रिण बकाया है |
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के अनुसार ‘‘कारण बताओ नोटिस के जवाब में विजय माल्या द्वारा दिए गए उत्तर पर, विचार करते हुए विदेश मंत्रालय ने विजय माल्या का पासपोर्ट रद्द कर दिया है।’’ माल्या के प्रत्यर्पण के लिए मंत्रालय कानूनी विशेषज्ञों से राय भी ले रहा है। माल्या पर धन शोधन +धोखाधड़ी तथा अन्य वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं।
60 वर्षीय उद्योगपति माल्या का कूटनीतिक पासपोर्ट प्रवर्तन निदेशालय की सिफारिश पर विदेश मंत्रालय ने 15 अप्रैल को निलंबित कर दिया था । समझा जाता है कि बीते एक माह से अधिक समय से माल्या ब्रिटेन में हैं और प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने से उन्होंने इंकार कर दिया है।

SBI Starts E-Auction of Absconding Kingfisher Mallya’s House

[Mumbai]SBI Starts E-Auction of Kingfisher Mallya’s House
Lenders to long-grounded Kingfisher Airlines, owned by beleaguered businessman Vijay Mallya, today began auctioning the KFA headquarters – Kingfisher House – situated near the domestic airport
The property, with a built-up area of over 17,000 sq ft in Vile Parle area, is being auctioned by SBICAPS Trustee, a subsidiary of SBI Caps through an e-auction.
The auction is being conducted on e-auction property platform, AuctionTiger.
The base price for the property has been set at Rs 150 crore.
The auction is being conducted under the Securitisation and Reconstruction of Financial Assets and Enforcement of Security Interest Act (Sarfaesi), 2002.
The property was taken over in February 2015 by a consortium of 17 banks lead by State Bank of India in a bid to recover Rs 9,000 crore loan given to the airlines.Burdened under huge losses and liabilities, including to the lenders, the airline was grounded in late 2012.
While lenders have stepped up their efforts to recover dues totalling over Rs 9,000 crore, the founder and main promoter Mallya left the country earlier this month.
Recently, the Enforcement Directorate registered a money laundering case against Mallya and others based on a CBI FIR registered last year.
The agency is also investigating the overall financial structure of Kingfisher Airlines and will look into any payment of kickbacks.
Kingfisher Airlines faces a probe by the Serious Fraud Investigation Office (SFIO) into its allegedly ‘inflated’ brand valuation of over Rs 4,000 crore.
The government’s white-collar fraud detection agency is probing whether such a high valuation was arrived at fraudulently to get more funds from banks and siphon off the additional money for purposes other than proposed investment in the airline.

अरबों रुपये दबा बंद हुई किंगफिशर एयरलाइन्स पर एसएफआईओ की रिपोर्ट और छह माह तक टली

[नयी दिल्ली]अरबों रुपये दबा कर बंद हुई किंग फिशर एयरलाइन्स पर एसएफआईओ की रिपोर्ट छह माह तक और टली
ठप पड़ चुकी किंगफिशर एयरलाइन्स द्वारा कथित तौर पर हेराफेरी कर विजय माल्या समूह की अन्य कंपनियों को धन उपलब्ध कराए जाने की जांच पूरी करने में गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय :एसएफआईओ: को कम से कम छह महीने का समय लगने की संभावना है।
किंगफिशर एयरलाइन्स की जांच के तहत एसएफआईओ ने यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड से सूचना मांगी है। यह कंपनी अब ब्रिटेन की शराब कंपनी डियाजियो के नियंत्रण में है।
सूत्रों ने कहा कि एसएफआईओ ने किंगफिशर एयरलाइन्स द्वारा कथित हेराफेरी कर समूह की कंपनियों को धन उपलब्ध कराने के मामले की जांच शुरू की है और वह सूचना एकत्र करने की प्रक्रिया में है। जांच एजेन्सी को जांच पूरी करने में कम से कम छह महीने का समय लगेगा।
एसएफआईओ, कंपनी मामलों के मंत्रालय के अधीन आता है।
पिछले साल मंत्रालय ने किंगफिशर के बहीखातों की जांच करने को कहा था जिससे यह पता चल सके क्या किंगफिशर एयरलाइन्स ने कंपनी कानून के किसी प्रावधान, खास कर लेखा व्यवस्था का उल्लंघन किया है।
युनाइटेड स्प्रिट्स लि :यूएसएल: ने शेयर बाजारों को 15 सितंबर को सूचित किया था कि एसएफआईओ ने किंगफिशर एयरलाइन द्वारा धन को इधर उधर करने के मामले में उससे कुछ सूचनाएं तलब की हैं। एसएफआईओ ने यह मांग करते हुए इस बात का उल्लेख किया था कि कंपनी :यूएसएल: इस मामले में कुछ जांच कर चुकी है।
कंपनी ने कहा है कि वह इस मामले में एसएफआईओ के साथ सहयोग कर रही है।
किंगफिशर का लाइसेंस दिसंबर 2012 में रद्द किया जा चुका है।

5 Private Airlines,including Profit Making Indigo,to Pay Dues Worth Over Rs 664 Crores to AAI

[New Delhi]5 Private Airlines,including Profit Making Indigo,to Pay Dues Worth Over Rs 664 Crores to AAI
Five private carriers,including Profit Making Indigo,had to pay dues worth over Rs 664 crore to the Airports Authority of India (AAI) at the end of December 2014.
The four others are Vijay Malya’s Grounded King Fisher And SpiceJet+GoAir+Jet Group .
Payment of Dues by Private Airlines
The details of amount/dues to be paid to the Airports Authority of India (AAI) by major private airlines as on 31.12.2014 (provisional) are as follows:
Name of the airlines==Dues======Security Deposit
(Rs. in crores)
[1]Jet Group=========28.07
[2]Spice Jet=========236.53
[3]Indigo============ 45.73
[4]Go Airlines========44.04
[5]Kingfisher=172.69 + *137.27 *penal interest
Penalty of RS 137.27 Has also been booked Against Kingfisher
Airports Authority of India (AAI) has issued notices to the Spice Jet and Go Airlines Only to clear their pending dues. Security Deposit Of These Airlines Is Much Less Then Dues.
. Ajay Singh has become the promoter of Spicejet after acquiring the entire 58.46 % stake from the Marans.
Since the original promoter of SpiceJet, is now back at the helm as part of a revival plan that would also be seeing a capital infusion of Rs 1,500 crore into the low-cost carrier. and Shares of this airline rose over one per cent to Rs 24.So they have started paying back to its creditors .Co has cleared its major outstanding dues related to Income Tax (TDS) payments,
Source :Agencies

किंगफिशर+स्पाइसजेट+इंडिगो+आदि से पहले अरबों रुपयों का कर्जा वसूलों फिर हेलीकाप्टर युग की बात करो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सिविल एविएशन चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये प्राइवेट एयर लाइन्स वालों को कौन सा रोग लग गया है|ओये देश में ग्रोथ ने अब पिछले दो सालों से रफ़्तार पकड़ ली है मगर अधिकाँश निजी एयर लाइन्स अपना ग्राफ निरंतर नीचे धकेलती जा रही हैं कुछ कंपनियां तो स्ट्रगल करने के बजाय बाजार से भागने की जुगत लढा रही हैं|ओये हसाडे सोणे सिविल एविएशन मंत्री श्री पी अशोक गजपति राजू ने राज्यों के एविएशन मंत्रियों की मीटिंग में हेलीकाप्टर युग को चलाने का सुझाव दे दिया है अब देखना छत छत पर हेलीकाप्टर दिखाई देंगे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी किंगफिशर+स्पाइसजेट+इंडिगो+आदि से पहले अरबों रुपयों का कर्जा वसूलों फिर हेलीकाप्टर युग की बात करो |झल्लेविचारानुसार किसी भी नई योजना में टांग फसाने से पहले किंग फिशर+स्पाइस जेट+इंडिगो+आदि आदि से अरबों रुपयों का कर्जा वसूलों और देश की आर्थिक स्थिति सुधारो

स्पाइसजेट लाइन्स से समय रहते कर्ज वसूल लो वरना ये भी चल पढ़ेगी “विजय माल्या” की किंग फिशर राह

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

डीजीसीऐ का चीयर लीडर

ओये झल्लेयादेखा हसाडे नागरिक उड्डयन के महा निदेशक प्रभात कुमार साहब ने अपनी रीड सीधी करते हुए साउथ के पॉलिटिशियन्स की स्पाइस जेट एयर लाइन्स को भी १६०० करोड़ का कर्ज चुकाने के लिए चेतावनी दे दी है |उसे अलॉटेड १८६ फ्लाईंग स्लॉट्स पर उसके प्लेन खड़े नहीं हो सकेंगे ओये और तो और हसाडे माननीय मंत्री अशोक गजपति राजू ने स्पाइस जेट को उधार देने को भी मना कर दिया है |पहले एन सी पी के प्रफ्फुल और फिर रालोद के अजित सिंह के कार्यकाल में जबरदस्ती सुलाया गया हसाड़ा उड्डयन विभाग अब जाग गया है | अब देखते हैं कैसे ये एयरलाइन्स सस्ते हवाई टिकेट देने का नाटक करती है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी अभी तक आप जी ने किंग फिशर एयर लाइन्स से अपना अरबों रुपयों का कर्ज वसूला नहीं है उसके तो मार्किट शेयर्स भी डाउन हो चले हैं |इंडिगो एयर लाइन्स चीन से कर्ज लेकर विकसित देशी की तिजोरी भर रही हैं और उसके प्लेन लैंड करने के बजाय देसी आकाश में ही चक्कर लगाते रहते हैंऔर यात्रियों की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न करते रहते हैं |ये कथित सस्ती एयर लाइन्स का गणित समझो और वसूली शुरू करके व्यवस्था को समय रहते संभाल लो

स्पाइस जेट+जेट ग्रुप+किंग फिशर एयर लाइन्स से लगभग५००करोड़ रुपयों की वसूली वर्षों से लंबित हैं

इंडिया’ की प्रमुख एयर लाइन्स से लगभग ५०० करोड़ रुपयों की वसूली वर्षों से लंबित हैं जिसके लिए स्थापना का शतक जड़ चुके सिविल एविएशन मंत्रालय के उपाय कारगर साबित नहीं हो रहे| केंद्र सरकार ने पार्लियामेंट में पुनः दावा किया है कि ऐसे कर्जदारों से १२% ब्याज वसूला जाना है | |क्रेडिट पालिसी के अंतर्गत ब्याज की यह रकम भी अब १५० करोड़ रुपये पहुँच चुकी हैं |इनमे सबसे बढे कर्ज दार विजय माल्या की जमीन पर आ चुकी किंग फिशर एयर लाइन्स के साथ विवादमुंबई के हाई कोर्ट में फंस चुका है| केंद्रीय सिविल एविएशन के राज्य मंत्री जी एम सिद्देश्वरा[G.M. Siddeshwara] ने पार्लियामेंट में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में बताया कि स्पाइस जेट+जेट ग्रुप+और किंग फिशर पर ३१ मार्च २०१२ से क्रमश ११०.८६+९३.०७+१७२.६९ करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है|
मंत्री के अनुसार कर्ज का अविवरण निम्न है
(Rs. In crores)
एयरलाइन्स 31.03.2012 31.03.2013 31.03.2014 Apr-June 2014
स्पाइस जेट 44.16 77.30 132.45 110.86
जेट ग्रुप 140.88 102.39 68.07 93.07
किंगफ़िशर 197.81 202.48 172.69 172.69

सुब्रत रॉय जेल में और विजय माल्या प्लेन में:हे राम,राम राम राम

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाम्भड भूसे में फंसा इन्वेस्टर

ओये झल्लेया हसाडे मुल्क में ये क्या मजाक हो रहा है ?देख तो इन्वेस्टर्स का २० हजारकरोड़ रुपये लौटाने का वायदा कर रहे “सहारा”के सुब्रत रॉय बेसहारा होकर जेल की रोटियां तोड़ रहे हैं जबकि बैंक+सिविल एविएशन आदि के ७ हजार करोड़ रुपये पर कुंडली मारे विजय माल्या बड़ी शान से +खुले आसमान के नीचे किंग फिशर बने हुए हैं |हवाई जहाज़ों में फिशर्स के किंग बन कर एक हाथ में जाम और दूसरे में ……..का लुत्फ़ उठा रहे हैं|कुबेर फाईनेंस के सीज खातों की भी कोई खतोकिताबत नही दिख रही |ये अच्छा लोक तंत्र है भई

झल्ला

सेठ जी पुराणी कहावत के अनुसार काले आदमी के लिए काला कानून+ सफ़ेद आदमी के लिए सफ़ेद काूनन होते हैं +लेकिन अपने आदमी के लिए कोई कानून नहीं काम करता [MyManNoRule] बड़ी विनम्रता+आदर+सम्मान और पूरी रेस्पेक्ट के साथ झल्लयत साड़ना चाहता हूँ कि विजय माल्या के पीछे सत्ता रुड एन सी पी है जबकि सुब्रत रॉय के खातों में नॉन कांग्रेस और ज्यादा तर फ़िलहाल कांग्रेस को आँखें दिखाने वालों के ही पैसे हो सकते हैं तभीइन केसों में एक ही समय में रात और दिन नजर आ रहे होंगे |सुब्रत रॉय जेल में और विजय माल्या प्लेन में दिख रहे होंगें

छह निजी एयर लाइन्स पर एयर पोर्ट्स के किराये और टैक्स का २०६.३० करोड़ रूपया बकाया

देश की छह निजी एयर एयर लाइन्स पर एयर पोर्ट के किराये और टैक्स का २०६.३० करोड़ रूपया बकाया है|आरोप है कि , इन एयर लाइन्स द्वारा , बिना किराया दिए ही एयर पोर्ट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है|
एयर पोर्ट अथॉरिटी [ AAI ] ने एयर पोर्ट के किराये और टैक्स की मद में देश की छह निजी एयर लाइन्स से २०६.३० करोड़ रुपये वसूलने हैं |सिविल एविएशन राज्य मंत्री के सी वेणु गोपाल ने राज्य सभा में यह स्वीकार किया कि एयर लाइन्स से करोड़ों रुपयों की लेन दारी की प्रक्रिया जारी है| भविष्य में इसकी पुनरावृति रोकने के लिए कुछ उपाए किये जाने का भी दावा किया गया है|
(i) वसूली की निरंतर निगरानी होगी
[ii]] भुगतान में विलंभ होने पर नोटिस जारी किया जाएगा
(iii) पेनल इंटरेस्ट लगाय जाएगा
31.03.2013 तक विवरण इस प्रकार बताय गया है|
[ Sl.No] [ Name of Airline] Total dues (Rs. in crore)
[ 1] किंग फ़िशर [Kingfisher Airlines ]====================186.26 Crores
[2]===ईस्ट वेस्ट [East West Airlines ]=====================14.31
[ 3] एन ई पी सी[NEPC Airlines=]===========================2.74
[ 4] पैरामाउंट [Paramount Airways ]=========================1.75
[5] कॉन्टिनेंटल [Continental Airlines ]========================0.95
[ 6] वी आई ऍफ़ [VIF Airlines=]==============================0.29