Ad

Tag: KisanNeta

रालोद ने लोक सभा में अमरोहा सीट के लिए तुरुप के आठवें कार्ड के रूप में राकेश टिकैत पर दावं लगाया

चौधरी अजित सिंह ने अपनी तुरुप का आठवां कार्ड खेलते हुए राकेश टिकैत को अमरोहा से टिकट दिया|राकेश टिकैत ने प्रदेश के गन्ना किसान और टोल प्लाजा को लेकर बड़े आंदोलन किये हैं|
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत अमरोहा से रालोद के टिकट पर लोक सभा का इलेक्शन लड़ेंगे |

Rakesh Tikait Kisan Union Spokesperson

Rakesh Tikait Kisan Union Spokesperson

राकेश टिकैत आज राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए। रालोद अध्यक्ष चौ. अजित सिंह जी ने इसकी विधिवत घोषणा की और अमरोहा लोकसभा के लिए राष्ट्रीय लोकदल की कमान सौंपी| श्री टिकैत भाकियू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. चौ. महेन्द्र सिंह[बाबा] टिकैत के पुत्र हैं।
श्री राकेश टिकैत ने कहा है कि रालोद और किसान यूनियन के मुद्दे एक ही हैं। राजनीतिक ताकत के बिना किसानों की लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती। हमें चौ. चरण सिंह जी की सोच को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा है कि हम चौ. अजित सिंह जी के नेतृत्व में किसानों की लड़ाई जारी रखेंगे और उनके हाथों को मजबूत करेंगे।गौरतलब है कि अमरोहा से रालोद के टिकट पर २००९ में चुनाव जीते देवेन्द्र नागपाल ने रालोद छोड़ कर सत्ता रुड सपा ज्वाइन करके चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया हुआ है ऐसे में यहाँ कडा मुकाबिला होने के आसार हैं पिछले दिनों यहाँ ग्लैमर कार्ड खेले जाने की ख़बरें आ रही थी लेकिन मुकाबिला कड़ा देख अब राकेश टिकैत को मैदान में उतारा गया है| इस नएसमीकरण से बिजनौर के सांसद संजय चौहान की उम्मीदें समाप्त हो गई हैं