Ad

Tag: KiteFestivalInGujrat

नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम ट्रेड फेयर में मुस्लिम समाज को विकास में सबसे बड़ा सहयोगी बताया

लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने के लिए कई संवैधानिक मंजिले तय करनी जरूरी है |इन में से एक मंजिल मुस्लिम वोट भी है जिसकी पहली सीढ़ी पर पैर रखते हुए नरेंद्र मोदी ने पार करने के लिए तीन दिवसीय मुस्लिम ट्रेड फेयर के मंच पर उम्मत बिज़नस कॉन्क्लेव – 2014 [ Ummat Business Conclave – 2014 ]का उदघाटन किया जहां उन्होंने मुस्लिम समुदाय और उनके द्वारा की गई तरक्की की बात की और उनको गुजरात के विकास में सबसे बड़ा सहयोगी बताया।
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात [अहमदनगर ] में मुस्लिम ट्रेड फेयर के दौरान देश के अन्य राज्यों के मुस्लिमों को गुजरात के मुस्लिमों की तरक्की की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि किसी भी देश, राज्य और समाज की तरक्की वहां रहने वाले लोगो की भागीदारी के बिना सम्भव नहीं है|
गुजरात के मुख्य मंत्री के रूप में मोदी ने बताया कि पतंग का उद्योग मुस्लिम समाज की रोजी रोटी का साधन है पहले यह व्यापार केवल ३५ करोड़ रुपयों का था अब इसे व्यवसायिक रूप देने से यह पतंग का व्यापार ७०० करोड़ तक जा पहुंचा है |उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक चैनल्स पर चुटकी लेते हुए कहा कि विज्ञापन के लिए केवल इलेक्ट्रॉनिक चैनल्स ही एक मात्र साधन नहीं है पतंग के माध्यम से कहीं अधिकप्रचार किया जा सकता है |मुस्लिम समाज से ही जुड़े छापे खाने के व्यवसाय में सुधार के भी संकेत किये |
गुजरात के सी एम् नरेंद्र मोदी ने साफ़ कहा कि जब हिन्दू+मुस्लिम साथ काम करते है तो विकास अपने आप होने लगता है। मोदी ने गुजरात के मुसलमानो की तरक्की को देश में नजीर की तरह पेश करते हुए कहा कि कच्छ के व्यापार का बड़ा हिस्सा मुस्लिम समुदाय के पास है।
उन्होंने देश भर के मुस्लिम समाज को विकास की मुख्य धारा में शामिल होने के लिए कहा कि व्यापार किसी एक समुदाय की धाती नहीं है| जो जितनी मेहनत करता है उसका फल भी उसे उतना ही मिलता है,|
सरकार और सरकारी संसाधनो के सहयोग की जरुरत है ।
मोदी गुजरात की सत्ता सँभालने के बाद आज पहली बार मुस्लिम ट्रेड फेयर में उद्घाटन करने पहुंचे जहां मोदी ने देश भर के मुस्लिमो को लुभाने की कोशिश की| मोदी ने साफ़ कहा कि देश सबका है और उसमें होने वाले व्यापार पर सबकी हिस्सेदारी है । मोदी के मुस्लिम समुदाय के प्रति बदलते रवैये ने साफ़ सन्देश दे दिया कि भाजपा आगामी आम चुनावों में कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती
फ़ाइल फ़ोटो

भाजपा लीडर नरेंदर मोदी ने आज सिने स्टार सलमान [दबंग]खान की डोर पर चुनावी पतंग उड़ाई

भाजपा लीडर नरेंदर मोदी ने आज सिने स्टार सलमान खान की डोर पर चुनावी पतंग उड़ाई |
अपनी नई फिल्म “जय हो” के प्रोमोशन के सिलसिले में सलमान खान ने मकर संक्रांति के मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद में अंतराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में हिस्सा लिया। इससे पहले उन्होंने मोदी के साथ लंच खाया और जाते-जाते मीडिया के सामने अपने मेजबान नरेंदर मोदी को अच्छा व्यक्ति [ GoodMan ]होने का प्रमाणपत्र भी दे गए।
लोकसभा चुनाव से पहले सियासी पेंचबाजी के बीच सलमान खान ने मोदी को आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं दी | प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति के सवाल पर उन्होंने सीधा जवाब तो नहीं दिया लेकिन कहा कि सबसे अच्छे व्यक्तिBestMan को प्रधानमंत्री बनना चाहिए।
बॉलीवुड फिल्मो के सुपरस्टार सलमान आज [मंगलवार] को अहमदाबाद में थे। मोदी के साथ लंच करने के बाद वह पतंग उड़ाने भी गए। स्थानीय निवासियों के साथ ही मीडिया का भी लगभग दो घंटे तक मुख्य आकर्षण बने रहे |
पत्रकारों के सवालों के जवाब में सलमान ने कहा कि मोदी ने गुजरात को बहुत ही विकसित कर दिया है। वह आप सबके पसंदीदा हैं। प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर सलमान ने सीधा जवाब देने के बजाय कहा, मेरी राजनीतिक समझ बहुत कम है। मैं इस तरह के सवालों के जवाब नहीं दे सकता. अगर कुछ बोलूंगा तो फंस जाऊंगा। मैं बस यही चाहता हूं कि हर जगह सबसे अच्छा आदमी जीते और देश का खूब विकास हो। फ़िल्म स्टार सलमान खान ने चलते चलते कहा कि मोदी महान हैं, अपने प्रदेश के लिए बहुत अच्छा कर रहे हैं। मैं उन्हें ऑल द बेस्ट बोल रहा हूं।
लेकिन जब सलमान खान से पूछा गया कि उनकी नजर में बेस्ट कौन है तो वह चतुराई से टाल गए। उन्होंने उल्टे वहां मौजूद लोगों से पूछा कि आपके लिए कौन है बेस्ट मैन यहां पर? जवाब में मोदी आया तो सलमान बोले हां, देखिए यहां आपके लिए नरेंदर मोदी जी हैं। मैं मुम्बई के बांद्रा में रहता हूं। हमारे लिए वहां पर बाबा सिद्दिकी हैं | बाबा सिद्दिकी विधायक हैं।