Ad

Tag: Kuwait

अक्षय की”एयरलिफ्ट”में रंजीत कत्याल को किये सलाम को यूंपी ने भी टैक्स फ्री से सम्मानित किया

[मुंबई,लखनऊ ]अक्षय की”एयरलिफ्ट”में रंजीत कत्याल को किये गए सलाम को यूंपी ने भी टैक्स फ्री से सम्मानित किया
अक्षय कुमार द्वारा “एयरलिफ्ट” में रंजीत कत्याल को किये गए सलाम को आज यूं पी सरकार ने भी भरपूर सम्मान देते हुए ‘यह फिल्म ’ एंटरटेंटमेंट टैक्स फ्री कर दिया गया है|
९वे दशक में इराकी सद्दाम हुसैन द्वारा द्वारा टेल के भंडार कुवैत पर कब्जे के लिए किये गए हमले के दौरान वहां रह रहे १.७ लाख भारतीयों को सफल व्यवसाई रंजीत कत्याल द्वारा सुरक्षित निकालने के मुद्दे पर आधारित यह फिल्म पिछले सप्ताह रिलीज हुई थी और इसे समीक्षकों एवं प्रशंसकों की ओर से सराहना मिल रही है।विश्व में यह इस किस्म का सबसे बढ़ा और सफल अभियान है| इसमें टाइट स्क्रिप्ट में रंजीत कत्याल और भारत के एक अंडर सेक्रेटरी[बाबू] सुनील कोहली के सराहनीय प्रयासों को चित्रित किया गया है|
बॉलीवुड के सुपर खिलाडी अक्षयकुमार भाटिया की नवीनतम फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ को उत्तरप्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है।
जिसकी जानकारी स्वयं अक्षय एवं फिल्म की हीरोइन निमरत कौर ने अपने ट्विटर एकाउंट्स पर साझा की है|
उन्होंने अपने अकाउंट पर ट्वीट करके सीएम अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया।
अक्षय ने ट्वीट किया ‘‘अभी-अभी जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने एयरलिफ्ट को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली युवा और प्रगतिशील टीम का धन्यवाद।’’
‘एयरलिफ्ट’ में अक्षय की सह कलाकार निमरत कौर ने अक्षय की पोस्ट को दोबारा ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘बेहद शानदार और उम्मीद है कि इसके बाद और भी राज्य ऐसा करें। ’’ फिल्म का निर्देशन राज कृष्ण मेनन ने किया है और इसके सहनिर्माता निखिल आडवाणी हैं

PM Condoles Lose of Lives,in Attacks in France+Kuwait+Tunisia

[New Delhi]PM Condoles Lose of Lives,in Attacks in France+Kuwait+Tunisia
PM Of India Narendra Modi condoled the lose of lives, in the attacks in France, Kuwait and Tunisia
The Prime Minister, Shri  Modi has condoled the lose of lives, in the attacks in France, Kuwait and Tunisia.
PM Said
My thoughts and prayers are with the families and loved ones of those who lost their lives in the cowardly attacks in France, Kuwait and Tunisia.
The progress of humanity lies in peace, brotherhood and non-violence, not in hatred, terror and mindless violence against others”,