Ad

Tag: LalitModi

सुषमा स्वराज को आउट कराने के लिए विपक्षी शोर को तीनो एम्पायरों[सरकार+भाजपा+आरएसएस] ने नकारा

[नयी दिल्ली]सुषमा स्वराज को आउट कराने के लिए विपक्षी शोर को तीनो एम्पायरों[सरकार+भाजपा+आरएसएस] ने नकारा
श्रीमती सुषमा स्वराज को आउट कराने के लिए विपक्ष के शोर को तीनो एम्पायरों[सरकार+भाजपा+आरएसएस] ने नकार दिया|
भाजपा की विदेश मंत्री श्रीमति सुषमा स्वराज पर ई डी के आरोपी ललित मोदी को फेवर करने का आरोप लगाया गया है |
श्रीमती स्वराज के इस्तीफे की विपक्ष की मांग को खारिज करते हुए सरकार, भाजपा और आरएसएस ने ललित मोदी के यात्रा दस्तावेजों के मुद्दे पर विदेश मंत्री का बचाव करते हुए इस बात पर जोर दिया कि सुषमा ने कुछ भी गलत नहीं किया है और उन्होंने सिर्फ ‘मानवीय’ आधार पर कदम उठाया।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद कहा, ‘‘हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि उन्होंने जो किया है वह सही है। हम इसे सही ठहराते हैं और सरकार पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है।’’ खबर है कि इस मामले पर श्रीमती सुषमा ने प्रधानमंत्री श्री मोदी से बात की है।
सिंह का यह बयान उन खबरों के बाद आया है जिनमें कहा गया था कि सुषमा ने ब्रिटिश सांसद कीथ वाज को लिखा था कि वह पुर्तगाल जाने के लिये ललित मोदी के यात्री संबंधी दस्तावेजों की सिफारिश करें। ललित मोदी आईपीएल के पूर्व कमिश्नर हैं और आईपीएल से संबंधित घोटाले के केंद्रबिंदु में रहे हैं।
सुषमा ने कहा है कि उन्होंने उस वक्त ‘मानवीय आधार’ पर वाज को पत्र लिखा था जब ललित मोदी ने उनसे कहा था कि उनकी पत्नी बीमार है और ऑपरेशन कराने के लिए ट्रेवेल वीजा चाहिए
गृह मंत्री ने कहा कि श्रीमती सुषमा ने वाज से कहा था कि ब्रिटिश सांसद वही करें जिसकी ब्रिटेन के नियम-कानूनों के तहत अनुमति हो।
उन्होंने कहा कि ‘मानवीय दृष्टिकोण वाला किसी भी व्यक्ति’ को यही करना चाहिए क्योंकि ललित मोदी ने कहा था कि उनकी पत्नी कैंसर से पीड़ित है और पुर्तगाल में उनके पास जाने के लिए उन्हें यात्रा संबंधी दस्तावेजों की जरूरत है।
आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को वीजा प्रदान करने से जुड़े विवाद में ब्रिटेन द्वारा भारतीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज का नाम घसीटा गया है । ब्रिटेन में यह मामला संसदीय समिति के समक्ष है।
आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को वीजा प्रदान करने का मामला ब्रिटेन में संसदीय समिति के समक्ष विचाराधीन है और इससे जुड़े विवाद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का नाम घसीटा गया है।
टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में कोष के कथित गबन के सिलसिले में मोदी के खिलाफ भारत में लुक-आउट नोटिस जारी है। मोदी ने लंदन को अपना ठिकाना बनाया है और वह भारत आने से परहेज कर रहे हैं। भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद कीथ वाज की सिफारिश पर उन्हें वीजा प्रदान किया गया था।
ब्रिटिश मीडिया के अनुसार वाज ने सुषमा का नाम लेकर मोदी को ब्रिटिश यात्रा दस्तावेज प्रदान करने के लिए ब्रिटेन के शीर्ष आव्रजन अधिकारी पर दबाव डाला था सुषमा ने इस संबंध में अपने कदम के बारे में आज कहा कि उन्होंने ‘‘मानवीय दृष्टिकोण’’ अपनाया और ब्रिटिश उच्चायुक्त से कहा था कि उन्हें अपने कानून के अनुसार मोदी के आग्रह का अध्ययन करना चाहिए और ‘‘अगर ब्रिटिश सरकार ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज देना पसंद करती है तो यह हमारे रिश्तों को खराब नहीं करेगा।’’ जारी: