Ad

Tag: Land Allotment

पँजांब में कागज झूठा कब्जा सच्चा वाली कहावत फिर हुई चरितार्थ

(चंडीगढ़,पँजांब)पँजांब में कागज झूठा कब्जा सच्चा वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए
12 साल से काबिज़ छोटे/दर्मियाने किसानों को वाजिब कीमतों पर सरकारी ज़मीन का मालिकाना हक देने की कवायद शुरू हो गई
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली मंत्रीमंडल की मीटिंग के दौरान आज यह फ़ैसला लिया गया। मंत्रीमंडल ने पंजाब (छोटे और दर्मियाने किसानों के कल्याण और निपटारा) राज्य सरकार ज़मीन अलॉटमैंट बिल, 2020 को मंज़ूरी देकर किसानों और राज्य सरकार दोनों के हितों की रक्षा को यकीनी बनाया है।
पिछली अकाली-भाजपा सरकार ने साल 2016 में पंजाब राज्य सरकार ज़मीन अलाटमैंट एक्ट 2016 (2016 का पंजाब एक्ट नं. 54) बनाया गया था, परन्तु इस एक्ट के अधीन एक भी टुकड़ा ज़मीन किसानों को अलॉट नहीं किया गया। गौरतलब है कि 1947 के पीड़ित सैट दशकों से अलॉटमेंट लेटर लिए दर दर भटक रहे हैं