Ad

Tag: LandAcquisitionInHaryana

हरियाण के सीएम खट्टर ,केंद्र सरकार के असंतोषी निर्णय और असंतुष्ट किसानों के बीच, कुशन बने

हरियाण के सीएम खट्टर ,केंद्र सरकार के असंतोषी निर्णय और असंतुष्ट किसानों के बीच, कुशन बने केंद्र सरकार के असंतोषी निर्णय और असंतुष्ट किसानों के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कुशन का कार्य कर रहे हैं |सीट और पीठ में सहारा देने के लिए जिस प्रकार कुशन का प्रयोग किया जाता है ठीक उसी प्रकार मनोहर लाल खटटर आज कल किसान और सरकार के बीच कुशन का कार्य करते दिख रहे हैं |
हरियाणा में पहली बार सीएम बने श्री खट्टर ने ने किसानो को आश्वासन दिलाया कि किसी भी सूरत में किसानो की सहमति के बगैर उनकी एग्रीकल्चरल जमीन का अधिकरण नहीं किया जाएगा |
सीएम श्री खट्टर हरियाणा प्रदेश के विकास के साथ ही किसानों को उकसाने वाले विपक्षी प्रयासों को भी विफल करने में लग गए हैं तभी उन्होंने यह आश्वासन ट्वीट किया है |गौरतलब है कि भाजपा की ही केंद्र में सरकार ने एक अध्यादेश पारित करके विकास के नाम पर किसानों से जमीन अधिग्रहण के लिए रास्ता बनाया है जिसे किसानों का विरोधी बता कर बंगाल और हरियाणा में विपक्ष द्वारा कड़ी आलोचना होने लगी है |हरियाणा में कांग्रेस और इनेलो को आलोचना के लिए जमीन मिल गई| इन आलोचनाओं का समय रहते जवाब देने के लिए श्री खट्टर को यह आश्वासन देना पड़ा |श्री खटटर ने ट्वीट किया है कि किसान की पूर्व सहमति के बगैर किसी भी एग्रीकल्चर लैंड का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा और जो भी अधिग्रहण होगा वोह केवल विकास के लिए होगा|
इससे पूर्व बवाल में हुए जमीन अधिग्रहण को निरस्त किये जाने के भी आदेश दिए जा चुके हैं
बवाल में हुए जमीन अधिग्रहण के विरोध में किसानों में असंतोष फैला था जिसे लेकर किसानों के एक दल ने सी एम से मुलाकात भी की थी जिसके फलस्वरूप मुख्य मंत्री ने २७ दिसंबर को उस भूमि अधिग्रहण को तत्काल निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए|
इसके अलावा हरियाणा में भाजपा कि सरकार बनते ही केंद्र के मंत्री के बयान के कारण खाप व्यवस्था को लेकर आपत्तिजनक टिपण्णी की गई थी जिसे सँभालते हुए सीएम ने “खाप “पंचायत के महत्व को स्वीकारने में देर नही लगाईं |
यहाँ यह भी बताते चलें कि रोबर्ट वढेरा+डी एल ऍफ़ की जमीन घोटाले की जांच में तमाम दबाबों के बावजूद श्री खटटर कानून के अनुरूप कार्यवाही की दलील देते दीखते हैं
फाइल फोटो
फोटो कैप्शन
The Chief Minister of Haryana, Shri Manohar Lal Khattar calling on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on December 19, 2014.

हरियाणा के सीएम का असंतुष्ट किसानों को उनकी जमीन के जबरन अधिग्रहण को निरस्त करने का आश्वासन

[फरीदाबाद]मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने असंतुष्ट किसानों को उनकी जमीन के जबरन अधिग्रहण को निरस्त करने का आश्वासन दिया | गौरतलब है कि वर्षों पूर्व कांग्रेस की हुड्डा सरकार द्वारा नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद के किसानों कि जमीन जबरन अधिकृत कर ली थी जिसके एवज में उचित मुआवजा भी नहीं दिया गया था इसी के विरोध में किसान लामबंध हुएऔर उस का लगातार विरोध किया जा रहा है|इसीको लेकर अब नए मुख्य मंत्री से मुलाकात की गई और स्थिति से अवगत कराया गया |किसानों के अनुसार उन्हें पहले उचित मुआवजा नहीं दिया गया लेकिन अब उन्हें अपनी बेशकीमती जमीन वापिस चाहिए |
विधायक मूलचंद शर्मा की अगुवाई में मुख्यमंत्री खट्टर से हरियाणा भवन दिल्ली में मिले और ज्ञापन भी सौंपा।सीएम ने किसानों को उनकी समस्या का हल करने का आश्वासन दिया है।
संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शिवदत्त वशिष्ठ ने मुख्यमंत्री को बताया कि हुडा ने जो जमीन अधिगृहीत की थी, किसानों ने विरोध स्वरूप उसका मुआवजा नहीं उठाया था । इस संदर्भ में किसान पिछले दशक से संघर्ष कर रहे है। इसी विरोध के चलते जमीनों पर कब्ज़ा देने से इंकार किया गया हुडा सरकार ने जमीनों का अधिग्रहण किया था। अब मुआवजा नहीं बल्कि जमीन ही वापस चाहिए। इसके साथ ही यह भी सुझाया गया कि यदि जमीन का अधिग्रहण जरूरी है तो किसानों को उनके मनमाफिक मुआवजा दिया जाए। मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्या का हल करने का आश्वासन दिया है।, सरपंच श्याम सिंह भी मौजूद थे