Ad

Tag: LandScam

बेशकीमती सरकारी जमीन की धोखाधड़ी में पूर्व भाजपा नेता को हुई जेल

[डेराबस्सी,पंजाब]बेशकीमती सरकारी जमीन की धोखाधड़ी में भाजपा नेता को हुई जेल
बीते दिनों दो बीघा + जमीन की जाली रजिस्ट्री कराने के आरोप में भाजपा नेता सुरेश गुप्ता को गिरफ्तार पूकिया गया था जिसे अदालत ने शनिवार को जेल भेज दिया।
नगर परिषद के चुनावों के दौरान ईवीएम से छेड़छाड़ के विषय में सुरेश गुप्ता की याचिका पर पंजाब एंड हरियाणा हाइकोर्ट ने भारतीय चुनाव आयोग+पंजाब स्टेट चुनाव आयोग + मोहाली के जिला उपायुक्त को नोटिस जारी किया था।इसमें सुरेश बतौर आजाद प्रत्याशी चुनाव लड़े थे

भूमि घोटाले में कानूनगो अौर 3 पटवारियों के खिलाफ शिकायत

[मोहाली]भूमि घोटाले में कानूनगो अौर 3 पटवारियों के खिलाफ शिकायत
गांव खानपुर + बड़ाला नया शहर में एक जमीनी मामले में कानूनगो अौर 3 पटवारियों द्वारा जमीन का रिकार्ड खुर्दबुर्द करने के विरुद्ध कमिश्नर को लिखित शिकायत की गई है |प्राप्त जानकरी के अनुसार 3.8 बीघे जमीन को किसी और के क्षेत्र में दिखाया गया है|यह मामला एस डी एम खरड़ के छेत्र में आता है |
गांव खानपुर में 5 एकड़ जमीन पर नाजायज कॉलोनी काट दी गई है। जिस पर पर्दा डालने के लिए कानूनगो व 3 पटवारियों द्वारा जमीन की गलत निशानदेही कर दी गई ।

हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा वृद्धावस्था पेंशन के अपने ही दावं में फंस गये और सदन से वाक आउट कर गए

[चंडीगढ़] हरियाणा के पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का सियासी दावं उलटे कांग्रेस पर ही भारी पड़ गया | जिसके चलते कांग्रेस को सदन से वाक आउट करना पड़ा|
श्री हुड्डा ने सत्ता रुड भाजपा को घेरने के लिए वृद्धावस्था पेंशन २००० रुपये प्रति माह की दर से वितरित किये जाने के वायदे को पूरा करने को कहा जिसके जवाब में मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पुरानी सरकार द्वारा पेंशन वितरण प्रणाली में अनेकों अवय्वस्थाओं को पहले दूर करने की बात कही |
श्री खट्टर ने कहा कि दो हजार रुपये पेंशन देने का उनका चुनावी वायदा था और उस पर वे अभी भी कायम हैं लेकिन पुरानी कांग्रेस की सरकार द्वारा दी जा रही एक हजार रुपये की वृद्धावस्था पेंशन वितरण प्रणाली में अनेको खामियां है जिन्हें दूर किया जाना जरूरी है इसके आलावा श्री खट्टर ने पुरानी सरकार से प्राप्त आर्थिक स्थिति पर श्वेतपत्र लाने की भी बात कही|वही विपक्ष में बैठी इनेलो के नेता अभय चौटाला ने रोबर्ट वढेरा और डी एल ऍफ़ में हुई जमीन डील की जांच की मांग कर डाली|
सभी तरफ से घिरा पाकर क्षुब्ध कांग्रेस ने सदन से वाक आउट कर दिया , जबकि बीते दिन श्री हुड्डा ने स्वयं सत्र की कार्यशैली में बदलाव के लिए सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया था |