Ad

Tag: LawAndOrderInDelhi

Corrupt Magistrate Arrested For Taking Bribe Of Rs 50K In Delhi

[New Delhi]Corrupt Magistrate Arrested In Delhi
A Sub-Divisional Magistrate (SDM) of the Delhi government and three others have been arrested by CBI for allegedly taking a bribe of Rs 50,000.
Rahul Aggarwal, a 2012-batch Delhi, Andaman and Nicobar Islands Civil Service (DANICS) officer, who was posted as SDM, Saraswati Vihar, was arrested along with three others late last night, CBI sources said today.
Following his arrest, a search was carried out at Aggarwal’s house during which CBI seized a large amount of cash,

खाने के पैसे मांगे तो ग्राहकों ने ढाबे के मालिक को ही गोलियां मार दी

[नयी दिल्ली]खाने के पैसे मांगे तो यूपी के ग्राहकों ने दिल्ली में ढाबे के मालिक को ही गोलियां मार दी |
यह अपराध दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में घटा
बीती रात दस बजे के करीब बिल भुगतान को लेकर भोजनालय के 60 वर्षीय मालिक और तीन ग्राहकों में बहस के बाद, मालिक को गोली मार दी।
लाजपत नगर-तीन में सिंधी ढाबा के मालिक वासुदेव उर्फ पप्पू को दो गोलियां लगी हैं और हालत गंभीर बतायी जा रही है।
उत्तरप्रदेश में पंजीकृत मारूति स्विफ्ट कार से तीन लोग ढाबे पर आए।
उन्होंने खाना खाया और बिल दिए बगैर जाने लगे।
वासुदेव ने बिल मांगा तो ग्राहकों में से एक ने पिस्तौल निकाली और चार गोलियां चलायीं।
हमेशा की तरह सभी आरोपी फरार हो गए |
वासुदेव को अस्पताल ले जाया गया है।

जेल से अंतरिम जमानत पर छूटे देशद्रोह के आरोपी”कन्हैया”की स्पोर्ट में आये शत्रुघन+केजरीवाल

[नई दिल्ली]जेल से अंतरिम जमानत पर छूटे देश द्रोह के आरोपी “कन्हैया” की स्पोर्ट में आये शत्रुघन+केजरीवाल जेल से छूटे देश द्रोह के आरोपी कन्हैय्या की सपोर्ट में शत्रुघन और केजरीवाल ने अपने अपने स्टाइल में बयान दिए
भाजपा के पटना साहिब से सांसद शत्रुघन सिन्हा ने जहां कन्हैया की रिहाई का स्वागत किया वहीँ अरविन्द केजरीवाल की पार्टी ने कन्हैया के सर पर इनाम की घोषण करने पर भाजपा की खिंचाई की और धमकी देने वाले भाजपा नेता की गिरफ़्तारी की मांग की है
फिल्म जगत से राजनीती में आये शत्रुघन सिन्हा ने सम्भवत स्वयं को जिन्दा दिखाने के लिए अपनी पार्टी के स्टैंड के विरुद्ध जा कर रिहाई के बाद के कन्हैया की जे एन यू में स्पीच के स्वागत में ट्वीट किया है
“Hope, wish and pray that he will prove himself worthy of the support that he received from everyone who felt that he was wronged,”
:आम आदमी पार्टी[आप] ने आज कन्हैया के विरुद्ध चलाये जा रहे हेट कम्पैन के विरुद्ध बयान जारी किया है इसके लिए पार्टी ने भाजपा की जम कर आलोचना की है और दोषियों के विरुद्ध तत्काल सख्त कार्यवाही की मांग की है|गौरतलब हे के सेंट्रल दिल्ली में लगाये गए कुछ पोस्टरों में देश द्रोह के आरोपी कन्हैया कुमार का सर काटकर लाने वाले के लिए लाखों रुपयों के इनाम की घोषणा की गई हैं|

IncomeTaxOfficer With a CA Arrested For Lowering Tax Demand Against Bribe

[New Delhi]CBI Arrests Income Tax Officer With a CA For Receiving Bribe Of Rs 3.5 Lakhs For Lowering Tax Demand
CBI today arrested an Income Tax officer and a chartered accountant for allegedly receiving a bribe of Rs 3.5 lakh for lowering the tax demand raised against a businessman.
ITO Prem Chand Meena + Chartered Accountant Deepak Agrawal were caught “red handed” while taking bribe.
As per sources a businessman had approached CBI with a complaint that Meena, through Agrawal, had allegedly raised a demand of over Rs 20 lakh during the scrutiny of his assessment and was ready to bring it down if a bribe of Rs 3.5 lakh was paid to him.
Following the complaint, a trap was laid and the CA arrested while accepting the bribe on behalf of the officer.
When questioned, the chartered accountant said the actual beneficiary of graft was someone else.
Agrawal then took them to ITO and proceeded to the chamber of Meena, who too was arrested while accepting the money from the CA.
The sources said during the search of Meena’s office another Rs three lakh was recovered.

गलिगफ़्तौर अरविन्दकेजरीवाल ने पानी का रोनारोया और बेफाल्तू में अदालती हथौड़े पड गए

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?दिल्ली जल रही है |एक ही दिन में आग लगने की दो बड़ी घटनाएं हुई हैं|दक्षिणपूर्व दिल्ली के नेहरू प्लेस अंसल टावर्स की पहली मंजिल टीकाये गए बैंक में भीषण आग लग गयी। इस आग से बैंक के सर्वर रूम में बड़ा गर्क होगया |इसके बाद दोपहर तीन बजे पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी इलाके में फंसाये गए कोचिंग संस्थान में भीषण आग लग गयी। इतना नुकसान होने पर भी दिल्ली सरकार का आम नेता क्या उनकी परछाई भी नही फटकी |ये तो दमकल वालों का शुक्र है |इन बेचारों ने घंटों आग से जुझ कर ओनली १९ वाहनो से पानी बरसा कर आग पर काबू पा लिया वरना कोई भी बढ़ा हादसा हो सकता था

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी!आप जी भी कमाल करते हो|”आप”के गालिगफ़्तौर जनाब अरविन्द केजरीवाल साहब ने अदालत में जाकर पानी के लिए हरियाणा और केंद्र सरकार की शिकायत की थी वोह अपने या अपनी सचिव के बाथ रूम्स के लिए थोड़े ही पानी माँगा था उन्हें आग के विषय में पहले ही पता चल गया होगा |लेकिन सेठ जी बेचारों को ख्वाहमख़ाह अदालत के हथौड़े पड गए

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने पोलिस के विरुद्ध जबरदस्त प्रदर्शन किया

[नई दिल्ली]दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने पोलिस के विरुद्ध जबरदस्त प्रदर्शन किया|सुबह युवा मोर्चे ने पोलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया
जिसके पश्चात “आप” पार्टी ने एक शांतिपूर्ण मोमबत्ती मार्च भी निकाला
दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति के खिलाफ ये आयोजन किये गए|
पार्टी के संयोजक दिलीप पांडेय के नेतृत्व में पार्टी की दिल्ली इकाई द्वारा आयोजित इस मार्च में जीवन के सभी क्षेत्रों से स्वयंसेवकों ने बढ़ी संख्या में भाग लिया।आनद परबत की पीड़ित लड़की को श्रद्धांजलि भी दी गई|इस अवसर पर दिल्ली पोलिस और पी एम की जम कर आलोचना की गई