Ad

Tag: Leader of Opposition

भाजपा का सीएम+स्पीकरऔर शिवसेना का नेता प्रतिपक्ष ध्वनिमत से स्वीकृत:कांग्रेस का हंगामा

[मुंबई]भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा में ध्वनिमत से विश्वास मत प्राप्त करने के साथ ही शिवसेना और कांग्रेस को भी एक मंच पर दिखाने में सफलता पाई |जिसके पश्चात कांग्रेस और शिवसेना ने मिल कर गवर्नर का विरोध किया जिसके फलस्वरूप कांग्रेस के पांच विधायकों को दो साल के लिए सस्पेंड किए गया |देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली 13 दिन पुरानी भाजपा सरकार ने महाराष्ट्र विधानसभा में आज पूर्व सहयोगी शिवसेना के विरोध के बीच ध्वनि मत से विश्वास मत जीत लिया।विधायक आशीष शेलार द्वारा रखा गया विश्वास मत प्रस्ताव सदन में पारित हो गया जहां सत्तारूढ़ सरकार अल्पमत में है।प्रस्ताव पारित होने के पश्चात शिवसेना विधायक मत विभाजन की मांग करते हुए आसन के समक्ष आ गए। जिसे स्पीकर हरिभाई ने असंवैधानिक बता कर नकार दिया इस सारी कवायद में भाजपा की सरकार फिलहाल छह महीनों के लिए बन ही गई |स्पीकर भी भाजपा का ही निर्विरोध बन गया|विपक्ष का पद शिव सेना के एकनाथ शिंदे को मिल गया |कांग्रेस के पांच विधायक कम हो गए और विधान सभा में कांग्रेस की संख्या एन सी पी से कम हो गई है अब अगर शिव सेना भाजपा सरकार में शामिल होती है तो विपक्ष का पद एन सी पी को मिलना तय है