Ad

Tag: LEFTISTS

नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल फतह करने के लिए ट्रिपल बेनेफिट पॅकेज का ऑफर दिया

नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल फतह करने के लिए ट्रिपल बेनेफिट पॅकेज का ऑफर दिया |
कोलकत्ता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड मैदान में आज [बुधवार] को जनचेतना रैली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी व गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राउंड में उमड़े जनसमूह को देखकर अभिभूत हो गए।मोदी ने कहा कि आप केंद्र में भाजपा को वोट देंगे तो आपको तीन फायदें होंगे। [१]राज्य में ममता बनर्जी हैं,
[2 केंद्र में मैं मौजूद रहूंगा और
[३] राष्ट्रपत‌ि प्रणव दा हैं ही मोदी ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नारे के स्टाइल में कहा कि तुम मुझे सहयोग करो में तुम्हें सुराज दूंगा |
मोदी ने वेस्ट बंगाल कि जनता के साथ सीधा संवाद कायम करते हुए कहा कि बंगाल के लोगों ने भारत को आधुनिक बनाने में काफी योगदान दिया है।
बंगाल राष्ट्रगुरु था तो भारत विश्वगुरु था। बंगाल को फिर से राष्ट्रगुरु बनाना है।दुर्भाग्य से 60 फीसद स्कूलों में शौचालय नहीं है। बिजली के कारखाने बंद पड़े हैं। मोदी ने कहा कि देश के पूर्वी इलाकों में विकास क्यों नहीं हुआ। देश के पश्चिमी इलाकों में थर्ड फ्रंट नहीं होने के कारण विकास हुआ है। थर्ड फ्रंट का इरादा देश को थर्ड रेट बनाने का है|
तीन दशक तक राज करने वाली थर्ड फ्रंट की सहयोगी लेफ्ट पार्टियों ने इसे बहुत पीछे धकेल दिया | पोरिवर्तन के लिए [परिवर्तन] ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को लाया गया लेकिन विकास नहीं हुआ |उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठक कर रहे तीसरे फ्रंट के लोग हेलीकाप्टर से इस जनसैलाब को देखें। भीड़ को देख कर हवा का रुख पता चलता है।
लोक सभा के लिए इन चुनावों में सभी सीटें भाजपा को जिताकर देखो। भाजपा की सरकार बंगाल की भलाई करेगी। हम विकास के काम का हिसाब देंगे
उन्होंने कहा कि सिर्फ ममता सरकार से बंगाल का भला नहीं होगा।
मोदी नेकांग्रेस की बंगाल विरोधी मानसिकता पर कुठाराघात करते हुए कहा कि 2004 में प्रणब मुखर्जी कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेता थे। फिर भी उन्हें गांधी परिवार ने प्रधानमंत्री नहीं बनाया। प्रणब की जगह मनमोहन को क्यों पीएम बनाया गया। राजीव गांधी की सरकार में भी उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया था।
FilePhoto

बलात्कार पीडिता बच्ची की आहों ने लोक सभा की पहले दिन की कार्यवाही को ठप्प कराया

संसद के बजट के दूसरे सत्र के पहले दिन ही विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था के झंडे के साथ लोक सभा के वेल पर कब्जा कर बिजनेस ठप्प कर दिया जिसके फलस्वरूप संसद की कार्यवाही को पहले बारह बजे फिर दो बजे तक और फिर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया|
मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के साथ टी एम् सी और लेफ्टिस्ट के अलावा तेलंगाना समर्थक भी एक जुट दिखाई दिए|भाजपा ने , दिल्ली में गुडिया के साथ हुए जघन्य +घिनौना+विभत्स बलात्कार पर आपत्तिजनक बयान दिए जाने को लेकर , गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के इस्तीफे की मांग की |तेलंगाना के समर्थक भी प्ले कार्ड्स लिए हुए नारे लगा रहे थे|टी एम् सी के सांसद पिछले दिनों मुख्य मंत्री ममता बेनर्जी के साथ एस ऍफ़ आई के कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए दुर्व्यवहार को लेकर नाराजगी जाहिर की| भाजपा पहले ही प्रश्न काल को स्थगित किये जाने की मांग दर्ज़ करवा चुकी थी |इस सब हंगामे के चलते बिजनेस ठप्प होता देख कर स्पीकर मीरा कुमार ने हाउस की कार्यवाही को सोमवार के लिए स्थगित कर दिया|