Ad

Tag: Legislature

गड्डो में गिरने वालों के लिए खुश खबरी,गड्डो के निकट सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल

[मेरठ,यूपी]गड्डो में गिरने वालों के लिए खुश खबरी,गड्डो के निकट बनवा दिए गए हैं सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल
मेरठ को स्मार्ट बनवाने में असफल हुए मेरठ के शासन+प्रशासन ने नागरिकों की सुविधा के लिए एकनया मार्ग खोज लिया है |भारी भरकम हाउस टैक्स देने वाली पॉश कालोनियों में गड्डो में सड़क तलाशते नागरिकों को आये दिन दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है|
जख्मी हालत में उन्हें हॉस्पिटल में लेजाने में देर होती है और गम्भीर परिणाम आते हैं | इसीलिए अब मेयर+नगर आयुक्त+प्रशासन +शासन ने गड्ढों के किनारों पर ही नर्सिंग होम+हॉस्पिटल बनवा दिए हैं |नव निर्मित सडकों के धंसने से गड्ढे दिनों दिन गहराते जाते हैं|इससे फायदा सभी का है ,क्योंकि गड्ढे गहरे होंगे तभी उनमे कोई “प्रिंस” फंसेगा और सड़क के किनारे लगवाए गए जनरेटरों से कोई टकराएगा तभी मीडिया का कैमरा भी चमकेगा |जहां मीडिया का कैमरा चमकता है ,वहां मेयर+विधायक+सांसद का पहुंचना तो बनता है |इसके अलावा आयुक्त+मंडलायुक्त +जिलाधिकारी को भी हेलमेट लगा कर घटना स्थल तक आने का सौभाग्य मिल जाता है |
ऐसा ही एक हॉस्पिटल गंगानगर में बनवाया गया है |शिक्षण संस्थान के लिए प्राप्त जमीन के उद्देश्य को बदलवा कर उस पर महंगी सुपर स्पेशलिटी अस्प्ताल का निर्माण करवा दिया गया है|
यहां २४ घंटे इमरजेंसी की सुविधा है |अर्थात गड्ढों में गिरे तो तत्काल सुपर स्पेशिलिटी में पहुंचे |